शिवना शुद्धिकरण अभियान का 82 वे दिन, कड़ाके की ठंड में भी जन उत्साह बरकरार, किया श्रमदान निकाला 1 ट्राली गाद व कचरा

शिवना शुद्धिकरण अभियान का 82 वे दिन, कड़ाके की ठंड में भी जन उत्साह बरकरार, किया श्रमदान निकाला 1 ट्राली गाद व कचरा
मंदसौर । शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान के 82 वें दिन रविवार को यह साफ दिखाई दिया कि कड़ाके की ठंड भी जन-उत्साह को कम नहीं कर सकी । सुबह से ही लोग एकत्र हुए और पूरे जोश के साथ नदी की सफाई में जुट गए। ठंडी हवाओं के बावजूद शिवना योद्धाओं ने नदी में उतरकर गंदगी,प्लास्टिक कचरा और नदी में जमी हुई काई को बाहर निकाला । शिवना नदी पर यह दृश्य न सिर्फ प्रेरणादायक था,बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब सभी लोग जागरूक होते हैं तब कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रहती।इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि केवल एक दिन की सफाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें रोजमर्रा की जिंदगी में स्वच्छता को अपनाना होगा । कड़ाके की ठंड में भी श्रमदानियो में जो उत्साह हे वह काबीले तारीफ हे । पिछले 82 दिनों से लगातार चल रहा यह अभियान अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान अब 27 जनवरी 2025 से रोजाना प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच कुल 2 घंटे श्रमदान चलेगा । सभी नागरिक इस श्रमदान में जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 82वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, रमेश सोनी, भंवरलाल प्रजापत,राकेश जैन पिंटू,बालकृष्ण पोरवाल,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, धमनार गांव से सोहन धाकड़ महिला नेत्रीयों में सुश्री इष्टा भाचावत,प्रमिला पंवार ,वर्षा धोसरिया,शैली पोरवाल, मिताली पोरवाल, गीताली पोरवाल, कांग्रेस जन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़, विकास दशोरा, विनोद शर्मा, शैलेन्द्र गोस्वामी,मनोहर नाहटा,संजय नाहर,रमेश सिंगार,राजेश खिंची, अजय सोनी,सादिक गौरी,प्रकाश कहार,राकेश सेन,आमीन खान, गणपत कुमावत,राजेश चौधरी,ऋषिराज लाड़ ,आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।


