गणतंत्र दिवस समारोह पर एक देहदानी व 4 नेत्रदानी परिवारों का उप जिला कलेक्टर करेंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह पर एक देहदानी व 4 नेत्रदानी परिवारों का उप जिला कलेक्टर करेंगे सम्मानित
भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) परोपकार का काम करने वाले 4 नेत्रदानी व एक देहदानी के परिवार जनो को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सार्वजनिक कार्यक्रम में उपजिला कलेक्टर श्रद्धा गोमे के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा।
भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन के नगर संयोजक कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि नगर से 15 अगस्त 2025 के पश्चात भवानीमंडी में किए गए नेत्रदान के लिए क्रमशः स्वर्गीय गिरधारी मोटवानी के नेत्रदान एवं देहदान के लिए भाई शंकर एवं मोहन मोटवानी, स्वर्गीय रतन बाई सैनी के नेत्रदान के लिए पुत्र दिलीप सैनी, स्वर्गीय हीराबाई जायसवाल के लिए पुत्र बालचंद, घनश्याम, कमलेश, प्रकाश जायसवाल एवं नाती अविनाश जायसवाल तथा स्वर्गीय प्रेमलता परमार के नेत्रदान के लिए पति शिवनारायण परमार एवं परिवार को गणतंत्र दिवस सार्वजनिक समारोह में उप जिला कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


