नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 जनवरी 2026 मंगलवार

////////////////////////////////////

आगामी एक माह तक अच्‍छी मेहतन कर सभी विद्यार्थियों को उत्‍तीर्ण करवाने पर फोकस करें-श्री चंद्रा

सभी प्राचार्य प्रयास करें कि बोर्ड परीक्षाओं में अधिकाधिक विद्यार्थी मेरिट में आए- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की विद्यालयवार प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा

नीमच 19 जनवरी 2026, सभी प्राचार्य एवं शिक्षकगण आगामी बोर्ड परीक्षा तक एक माह अच्‍छी मेहनत कर विद्यार्थियों को पढाएं, प्रयास करें, कि सभी विद्यार्थी उर्त्‍तीण हो। उनकी श्रेणी में सुधार हो और अधिकाधिक विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में स्‍थान हासिल करें। नीमच जिला बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में प्रदेश में पहले स्‍थान पर रहे। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी शासकीय उ.मा.वि.के प्राचार्यो, संकुल प्राचार्यो, बी.ई.ओ., जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों की बैठक में 10वीं एवं 12वीं में प्री-बोर्ड के परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार समीक्षा करते हुए कही। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि प्री-बोर्ड परिक्षा में कक्षा 10वीं का परिणाम 89.5 प्रतिशत एवं 12वीं में 85.9 प्रतिशत रहा है। जो अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की तुलना में काफी सुधरा है। कलेक्‍टर ने विद्यालयवार एवं विषयवार परिणामों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि सभी प्राचार्य डी और ई श्रेणी वाले विद्यार्थियों पर विशेष फोकस करे और एक माह में इन श्रेणी के विद्यार्थियों की श्रेणी में सुधार लाकर उन्‍हें ए श्रेणी में लाने का प्रयास करें। एक माह तक सभी शिक्षक एवं प्राचार्य परीक्षा परिणामों के सुधार पर ही ध्‍यान दें। अच्‍छी मेहनत करें और प्रयास करें, कि जिले का परीक्षा परिणाम प्रदेश में प्रथम स्‍थान पर रहे। जिले के अधिकाधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्‍थान हांसिल करें।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने प्री-बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बराड़ा, गर्ल्‍स रामपुरा, उत्‍कृष्‍ट नीमच, सरोदा स्‍कूलों के प्राचार्यो और शिक्षकों को बधाई दी। वहीं निम्‍नतम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यो को परिणाम सुधार पर विशेष मेहनत करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सभी प्राचार्यो को प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम के पश्‍चात विद्यार्थियों की नियमित काउंसलिंग, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, कमजोर विद्यार्थियों की पहचान, विषयवार उत्‍तर पुस्तिकाओं का विशलेषण, निधानात्‍मक कक्षाओं का संचालन, विद्यार्थियों के नियमित अभ्‍यास एवं उनका निरंतर मुल्‍याकंन करने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश भी दिए है। कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उत्‍कृष्‍ट परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यो, शिक्षकों को सूचीबद्ध कर, उन्‍हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने एवं पुरस्‍कार प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

=====================

प्रशासन टीम ने की मनासा में कार्यवाही – 4 फर्मों का निरीक्षण कर लिए 23 नमूने

नियमों का पालन नहीं होने पर 3 फर्मों को नोटिस जारी

नीमच 19 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना एवं मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, अभिहित अधिकारी के निर्देशन में प्रशासन की टीम ने सोमवार को 4 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी ने बताया, कि टीम ने सोनालिका होटल मनासा का निरीक्षण कर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थों मावा बर्फी, चाट छोला, समोसा, कचौरी, नमकीन सेव सहित 5 नमूने जांच हेतु लिए। फर्म होटल अरिहंत मनासा का निरीक्षण कर विक्रय हेतु भंडारण रिफाइंड सोयाबीन तेल, समोसा, कचोरी, नमकीन सेव, पोहा, बेसन, मैदा के 7 नमूने जांच हेतु लिए। फर्म होटल वर्षा एवं चाट सेंटर मनासा का निरीक्षण कर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य मूंगफली तेल,समोसा, कचोरी, हरी चटनी, लाल चटनी, चाट छोले, दही सहित 7 नमूने जांच हेतु लिए गए है।

उक्त तीनों फर्मों पर नियमानुसार साफ-सफाई नहीं पाई जाने, कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस प्रस्तुत नहीं करने, पानी के बर्तन साफ स्वच्छ नहीं पाए जाने, खाद्य पदार्थ खुले में विक्रय करते पाए जाने पर अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किए गए है। टीम ने, जनता पानी पूरी हॉकर मनासा का निरीक्षण कर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ पानी पतासे का पानी हाजमा हजम, पानी पतासे का पानी हींग, पानी पतासे का पानी लहसुन, पानी पतासे का पानी सहित कुल 4 नमूने जांच हेतु लिए गए है।

उक्त लिए गए नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उपरांत संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । खाद्य प्रतिष्ठानों के आकस्मिक निरीक्षण की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा एवं अधिकारियों की टीम ने की गई हैं।

===================

नीमच जिले में उद्योगो की स्‍थापना के लिए उपयुक्‍त वातावरण एवं सुविधाएं है – श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने किया नव उद्यमियों से जिले में निवेश का आव्‍हान

नीमच 19 जनवरी 2026, जिला स्तद्धरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड तथा निर्यात प्रोत्साहन समिति तथा निवेश प्रोत्साहन संबंधी बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने अवगत कराया, कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग को औद्योगिक प्रयोजन हेतु हस्तांतरित जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के अंतर्गत ग्राम बामनबर्डी तहसील नीमच के सर्वे नं 487 रकबा 34.72 हे. और सर्वे नं 208 रकबा 4.06 हे. ग्राम अमावली महल तहसील नीमच के सर्वे नं 297 रकबा 2.98 हे. और ग्राम जगेपुर हाडा तहसील जावद के सर्वे नं 106/1 रकबा 9.22 हे. अविकसित भूमि के आवंटन हेतु केवल मध्यम उद्योगों (उद्योग जिनमें यंत्र, संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश राशि रुपए 25 करोड़ से अधिक एवं राशि रुपए 125 करोड़ तक और वार्षिक टर्न ओवर राशि रुपए 500 करोड़ तक हो) से 16.01.2026 पूर्वान्ह 11.00 बजे से 30.01.2026 अपरान्ह 05.00 बजे तक विभागीय वेबसाइट पर ईओआई आमंत्रित किए गए हैं जिनका विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त माह फरवरी 2026 में औद्योगिक क्षेत्र मोरका में आवंटन हेतु उपलब्ध भूखंडों की जानकारी भी दी गई ।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने बैठक में जिले में निवेश हेतु इच्छुक नव उद्यमियों तथा उद्योग संघ सदस्यों को जिले में नवीन उद्योगों के स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया और जिले के निवेश मित्र माहौल यथा लैंड बैंक की उपलब्धताए उद्योग स्थापना हेतु बुनियादी अधोसंरचनाए जल की उपलब्धताए कच्चे माल की उपलब्धता के दृष्टिगत अधिक से अधिक नवीन उद्योग स्थापना का आव्‍हान किया।

बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, सचिव उद्योग संघ श्री अनीष नागौरी, अध्यक्ष मंडी व्यापारी संघ श्री राकेश भारद्वाज, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती श्री हर्ष गट्टानी, श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री गौरव चौहान, लघु उद्योग भारती, श्री अशोक कोठारी, श्री अजय लसोड, श्री जीत किलेवाला, श्री अभिमन्यु चोरडिया तथा श्रम विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, विद्युत विभाग, मंडी समिति प्रतिनिधि तथा नव उद्यमी और इच्छुक निवेशक उपस्थित थे।

====================

सी.एस.आर.मद को विभागों से समन्‍वय कर बेहतर उपयोग किया जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर श्री अध्‍यक्षता में सी.एस.आर. कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 19 जनवरी 2026, कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्‍त सीएसआर इकाईयों ने वर्ष 2025-26 में सीएसआर मद से किये गये कार्यो की जानकारी दी व शेष वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित सीएसआर प्लान तथा मद में उपलब्ध बजट की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। इकाईयों द्वारा सीएसआर मद से किये गये कुछ उल्लेरखनीय कार्य जैसे सभी इकाईयों द्वारा मिशन बेंचमार्क अंतर्गत शासकीय स्कूालों में फर्नीचर प्रदाय, विक्रम सीमेंट खोर द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग, नैत्र जांच शिविरों का आयोजन करने तथा इकाई ग्रीनको द्वारा लोकल एरिया डेवलोपमेंट अंतर्गत अधोसंरचना कार्यो की कलेक्टर ने सराहना की।

बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएसआर इकाईयों को उपलब्ध सीएसआर बजट के बेहतर उपयोग हेतु संबंधित विभागों से समन्वाय कर कार्य संपादन हेतु निर्देश दिये, ताकि कार्यो का दोहरीकरण न हो व सार्थक उपयोग हो सके। कलेक्टर ने इकाईयों द्वारा चलाये जा रहे जल मंदिरों के पानी की निरंतर जांच कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में टाटा सोलर पॉवर के प्रतिनिधि को सी.एस.आर.अंतर्गत किये जा रहे व्यय की मदवार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये।

सभी इकाईयों को श्री चंद्रा ने निर्देश दिए गए, कि सीएसआर मद से मुख्‍यत: बुनियादी ढ़ाचा निर्माण कार्य जैसे सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, आंगनवाडी व स्कूल भवन निर्माण कार्य एवं दिव्यांगजनों व वंचित वर्गो को स्वारोजगार से जोड़ने के कार्यो को प्राथमिकता दें व ऐसे कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक लोकहित जुडा हो।

बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, जिला अधिकारीगण एवं सभी सी.एस.आर. इकाईयां अल्ट्रायटेक सीमेंट खोर, अडानी विलमार भाटखेड़ा, धानुका ग्रुप नीमच, एमएस सोलवेक्स, जमुनियाखुर्द, ग्रीनको प्रा.लि.टाटा सोलर पावर प्रा.लि. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

===============

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में बंगला बगीचा व्‍यवस्‍थापन प्रकोष्‍ठ के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 19 जनवरी 2026, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को बंगला बगीचा व्‍यवस्‍थापन प्रकोष्‍ठ के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी श्री पराग जैन, प्रकोष्‍ठ प्रभारी अधिकारी श्री चंद्र सिह धार्वे, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं उप संचालक नगर एवं ग्राम निवेश सुश्री विनिता दर्श्‍यामकर भी उपस्थित थी। बैठक में कलेक्‍टर ने नगरीय निकाय नीमच को शासकीय जमीनों का आधिपत्‍य लेने के लिए चिंहिंत करने के निर्देश दिए और व्‍यवस्‍थापन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने न्‍यायालय में प्रचलित प्रकरणों में नगरपालिका की ओर से जवाब प्रस्‍तुत करने और प्रकरणों का निराकरण करवाने के लिए अभिभाषक के माध्‍यम से प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

-====================

कलेक्टर श्री चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले की गौशालाओं में किया जा रहा है गौ-संवर्धन के लिए नवाचार

नीमच 19 जनवरी 2026, जिले की 32 पंजीकृत गौशालाओं में लगभग 8000 से अधिक गौवंश है तथा इनके माध्यम से गौवंश संरक्षण का कार्य किया जा रहा हैं। अब इनको गोवंश संवर्द्धन का माध्यम भी बनाया जा रहा है।

कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में जिले की 9 चयनित गौशालाओं में 200 गौवंश को चिन्हित कर वैज्ञानिक विधि से उनके प्रजनन चक्र को नियंत्रित कर एक रूप में लाया गया है तथा सभी को 18 एवं 19 जनवरी को एक साथ गीर नस्ल का सेक्स सार्टेड सीमन लगाया गया हैं।

उपसंचालक डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि यह प्रदेश में पहला विशेष नवाचार किया है, जो गोवंश उत्पादन न रहने से निराश्रित होकर गोशालाओ में आई है उन्हें पुनः उत्पादक बनाया जा सके।

पशुपालन विभाग इसके लिए एक माह से तैयारी कर रहा है, जिसके तहत गौशालाओं तथा गौवंश का चिन्हाकन, गौवंश को पृथक बाड़े में रखने, गायों को डीवर्मिंग की गोली देकर मीनरल मीक्चर तथा पशु आहार उचित मात्रा में प्रारम्भ करवाया गया है। इसके पश्चात 9 दिन में तीन बार वैज्ञानिक विधि द्वारा जीपीजी प्रोटोकॉल के माध्यम से इस्ट्स सिन्क्रोनाईजेश किया गया है। इसके उपरान्त 10वे एवं 11वें दिन दो बार कृत्रिम गर्भाधान किया गया, ताकि गर्भधारण की दर बढे़।

डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया उक्त कार्य में गौशाला संचालकों तथा पशु चिकित्सा विभाग के अमले का सराहनीय योगदान रहा है और यदि इसके माध्यम से 50 प्रतिशत गोवंश में भी सफलता मिलती है, तो जिले की समस्त गौशालाओं में उनके संचालको से समन्वय कर, इस तकनिकी को बढ़ाया जायेगा, ताकि गौशालाओं को नस्ल सुधार के साथ-साथ गौवंश सवंर्धन का माध्यम बनाया जा सके।

===========

जिला प्रशासन की टीम ने किया 106 मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण

नीमच 19 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में जिले में माँस विक्रेताओं की दुकानों पर पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय निकाय की टीम ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित चिकन, मटन, फिश वेण्डर्स के यहाँ निरीक्षण कर, स्वच्छता के स्तर का परीक्षण किया गया। इस दौरान जहाँ स्वच्छता का स्तर औसत पाया गया, उन्हें निर्देशित किया गया, कि स्वच्छता के मापदण्डों का पालन करें।

उपसंचालक डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि 18 जनवरी को मनासा में मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डा.आर.के.खद्योत एवं नगरपरिषद स्वच्छता निरीक्षक लोकेन्द्र साधु के साथ संयुक्त रूप से कर, माँस विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए है। नीमच जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न मांस दुकानों का पशु चिकित्सा विभाग के अमले द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु टीमों का गठन कर, 106 दुकानों का निरीक्षण किया गया है। जहाँ-जहाँ स्वच्छता का स्तर मानकों के अनुरूप नहीं पाया, उनको सुधार हेतु चेतावनी दी गई है।

==================

मध्‍यम उद्योगो को भूमि आवंटन के लिए ई.ओ.आई.आमंत्रित

नीमच 19 जनवरी 2026, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को औद्योगिक प्रयोजन हेतु हस्तांतरित जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के अंतर्गत ग्राम बामनबर्डी तहसील नीमच के सर्वे नं 487 रकबा 34.72 हे. और सर्वे नं 208 रकबा 4.06 हे., ग्राम अमावली महल तहसील नीमच के सर्वे नं 297 रकबा 2.98 हे. और ग्राम जगेपुर हाडा तहसील जावद के सर्वे नं 106/1 रकबा 9.22 हे. अविकसित भूमि के आवंटन हेतु केवल मध्यम उद्योगों (उद्योग जिनमें यंत्र, संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश राशि रुपए 25 करोड़ से अधिक एवं राशि रुपए 125 करोड़ तक और वार्षिक टर्न ओवर राशि रुपए 500 करोड़ तक हो) से 30 जनवरी 2026 अपरान्ह 05:00 बजे तक विभागीय वेबसाइट mpmsme.gov.in पर ईओआई आमंत्रित किए गए हैं, जिनका विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।

भूखंडों का आवंटन मध्य प्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। आवेदित भूमि हेतु नियम में प्रावधानित आवेदन शुल्क देय होगा, जो वापसी योग्य नहीं होगा। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी। यह जानकारी महाप्रबंधक उद्योग नीमच श्रीमती योगिता भटनागर ने दी है।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}