
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
देह व्यापार बंद करने को लेकर माननखेड़ा हाईवे रोड जाम किया एवं इसके पश्चात चौकी पर धरना प्रदर्शन किया
ढोढर। रतलाम जिले पिपलिया जोधा मैं रविवार की रात करीब 9:30 बजे ग्रामवासी ने फोरलेन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया एवं माननखेड़ा चौकी पर भी वहीं बैठे रहे मामला यह है कि पीपलियाजोधा में चल रहे देह व्यापार को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती है रविवार की रात जब बाहर से आए लडके देह व्यापार के लिए कोई व्यक्ति आता है तो वह किसी दूसरे के घर पर चला जाता है बाछड़ा डेरा के पास आम नागरिक का घर भी है देव व्यापार करने वाली लड़कियों का घर समझ कर किसी दूसरे के घर पर चले गए जिसको लेकर उनके घर पर काफी झगड़ा हुआ इसके पश्चात देह व्यापार करने वालों को बताया तो उन्होंने बताया कि यह हमारा धंधा है और हमारे ग्राहक को तुमने भड़काया है जिसको लेकर आमने-सामने काफी विवाद हो गया ग्रामवासी ने बताया कि यह देह व्यापार बंद हो यहां पर क्योंकि बाछड़ा डेरो के समीप बच्चों का विद्यालय स्कूल भी है बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ता है अश्लील कपड़े पहनकर रोड पर बैठती है जिससे छोटे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है जिसको लेकर माननखेड़ा चौकी पर ग्रामवासी ने पत्थरबाजी पर कार्रवाई एवं देह व्यापार बंद किया जाए फिर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है

