मंदसौर

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 जनवरी 2026 सोमवार

////////////////////////////////////////

22वे राष्ट्रीय सम्मान से हैदराबाद में सम्मानित हुए डॉ हिमांशु यजुर्वेदी 

मंदसौर। थैलेसिमिया एवं सिकल सेल सोसायटी शिवरामपल्ली, हैदराबाद, तेलंगाना राज्य में मनोचिकित्सक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को वर्ष 1997 से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में और विशेषतौर से थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए सराहनीय कार्य करने के चलते एवं अब तक 63 बार रक्तदान करने और 112 थैलेसिमिया बच्चों के रक्त संरक्षक बनके अपनी रक्त सेवा देने के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह राष्ट्रीय सम्मान हैदराबाद स्थित एस एस लोया थैलेसिमिया वेलनेस सेंटर में कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी के लिए सम्मानित तोपची नायक दीपचंद, के करकमलों से प्रदाय किया गया।
इस कार्यक्रम में देश भर से लगभग 15 राज्यों से रक्त सेवा में लगे तकरीबन 100 रक्तवीरों को आमंत्रित किया गया था।
साथ ही भारतीय सेना के पूर्व मेजर, कैप्टन, एवं एसपीजी कमांडो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को देश के दसवें राज्य से यह 22वां राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है।

===========

गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण 31 जनवरी तक होगा

मंदसौर 18 जनवरी 26 / पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( NADCP-FMD ) योजना के अंतर्गत जिले के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण किया जाएगा।

खुरपका-मुँहपका बीमारी होने पर पशुओं के मुंह में छाले एवं पेरों में घाव हो जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पशु पलकों को आर्थिक नुकसान होता है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमांक बीमारी एक पशु में होने पर पूरे ग्राम के पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण ही है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्‍थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाएं।

=======

रेल्वे अंडरब्रीज में पानी निकासी को लेकर न्यायालय में हुई सुनवाई
आगामी पेशी पर रेल्वे अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश

मंदसौर। गीता भवन अंडरब्रीज एवं रेल्वे स्टेशन अंडरब्रीज में हमेशा पानी भरा रहने से दो पहिया वाहन आये दिन गिरने व पेदल राहगीर पानी भरने से अंडरब्रीज पार नही करने के संबंध में अधिवक्ता विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, इसरार खान द्वारा जनलोक उपयोगी अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका में शनिवार को सुनवाई हुई जिसमे रेल्वे अधिकारीयो ने पूर्व में अपने जवाब में अण्डरब्रीज में पानी निकासी को लेकर नगर पालिका को जवाबदेह बताया था साथ ही कलेक्टर के मध्य हुए अनुबंध को भी न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जिस पर से शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा आगामी पेशी दिनांक 31 मई 2026 को जिम्मेदारी रेल्वे अधिकारी को न्यायालय मे उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है।

शहर में आवारा कुत्ते के संबंध में हुई सुनवाई
मंदसौर। अधिवक्ता विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, इसरार खान द्वारा जनलोक उपयोगी अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका में शनिवार को सुनवाई हुई जिसमे नगर पालिका अधिकारी हेमचंद शर्मा से न्यायालय द्वारा कुत्ते पकडने के संबंध सवाल जवाब दिये जाने पर हेमचंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि हम निरंतर कुत्तें पकडने का कार्य कर रहे है जिस पर से न्यायालय द्वारा आगामी पेशी दिनांक 31 मई 2026 को नगर पालिका द्वारा कितने आवरा कुत्ते को पकडकर शहर से बाहर छोडे जाने के संबंध मे विस्तृत रिपोर्ट पेश करने हेतु आदेशित किया है।

=======

सुपर 5 हजार योजना के लिए 10वीं–12वीं के विद्यार्थी 31 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 18 जनवरी 26 / सहायक श्रम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के लिए संचालित “सुपर 5 हजार” योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024–25 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में प्रथम 5 हजार तथा 12वीं कक्षा में संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को मंडल द्वारा एकमुश्त 25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पात्र निर्माण श्रमिकों की संतानों द्वारा विद्यालय के माध्यम से निर्धारित आवेदन पत्र 31 मार्च 2026 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों में निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, निर्माण श्रमिक/पंजीयन धारक की बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसका बैंक खाता विवरण परिचय पत्र में अंकित हो), संस्था प्रमुख द्वारा जारी वर्तमान में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

अधिक जानकारी हेतु संबंधित विद्यालय या श्रम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

==========

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 27 जनवरी को आयोजित होगी

मंदसौर 18 जनवरी 26 / मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में 27 जनवरी 2026 को दोपहर 01.00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}