नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 जनवरी 2026 रविवार

///////////////////////////////////////

कलेक्टर श्री चंद्रा ने नीमच एवं मनासा में ली चिकित्सको ,अधिकारियो और स्क्रीनिंग टीमो की बैठक

विशेष आपात स्थिति में एयर एम्बुलेंस की तैयारी भी करे – श्री चंद्रा

मनासा में घर – घर स्क्रीनिंग कार्य की समीक्षा की

आज से स्क्रीनिंग का दूसरा राउंड शुरू करने के दिए निर्देश

नीमच 17 जनवरी 2026 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उपखंड मनासा एवं जिला चिकित्सालय नीमच में शनिवार शाम को जीबीएस संदिग्ध रोगियों और सामान्य सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजो की जांच, उपचार और रोग नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम श्री बी.एस कलेश , एसडीएम श्री संजीव साहू , सुश्री किरण आंजना ज़ि.प.सीईओ श्री पराग जैन ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के खद्योत, सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल ,सीएमओं नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं अन्य अधिकारी –कर्मचारी उपस्थित थे |

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र मनासा में सर्वे कर रही सभी 15 टीमों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की और सर्वे टीम के सदस्य द्वारा सर्वे किए गए परिवारों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। नगरीय क्षेत्र में प्रथम राउंड का सर्वे सभी वार्डों में पूर्ण हो चुका है और लाइन लिस्टिंग कर ली गई है।

कलेक्टर ने घर-घर स्क्रीनिंग, सर्वे का दूसरा राउंड 18 जनवरी 2026 से पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए सभी लोगों को जीएसबी बीमारी से बचाव हेतु क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग पानी उबालकर पीएं, हाथ धोएं, ताजा और ढका हुआ भोजन करें और उपचार की अवधि पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि खुला हुआ पानी नहीं पीना है, अशुद्ध या आधा पका हुआ खाना नहीं खाना है, खाने-पीने की चीजों को ढक कर रखना है, पीने के पानी के स्रोत के आसपास गंदगी व कूड़ा नहीं करना है और अपनी मर्जी से किसी अनुचित दवा का सेवन भी नहीं करना है। इस सम्बन्ध में आमजनों को जागरूक करने के निर्देश भी सभी को दिए है |

उन्होंने सभी नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रो में सामुदायिक स्थानों भवनों पर स्थित पेयजल टंकियो और स्त्रोतों का क्लोरीनेशन एवं साफ़- सफाई पुन: करवाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ एवं सभी सी एम ओं को दिए है साथ ही सभी वाल्व चेम्बरो की पुन: चेकिंग कर आवश्यकता अनुसार सुधार करने के भी निर्देश दिए है | कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सभी चिकित्सको और स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है | उन्होंने निर्देश दिए कि यथा संभव जिला चिकित्सालय में ही मरीजों का पर्याप्त नि:शुल्क एवं त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जावे | विशेष परिस्थितियों में ही किसी मरीज़ को अन्यत्र रेफर करे |

कलेक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल से पिछले 7 दिनों में उपस्थित मरीजों की जानकारी लेकर, उनका फॉलोअप करने और उनकी यथासंभव मदद करने के निर्देश भी दिए है। आयुष विभाग को भी स्थानीय स्तर पर सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में मनासा निवासी भर्ती दो मरीजों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया और परिजनों और चिकित्सको से चर्चा कर इन दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की भी जानकारी ली |

जिला चिकित्सालय में उपचाररत उक्त दोनों मरीजों में जीबीएस के लक्षण नहीं पाये गए है | उनके स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार होना भी चिकित्सको द्वारा बताया गया है |

कलेक्टर ने विशेष आपातकालीन चिकित्सीय व्यवस्था के लिए जिले में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की भी तैयारी रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए है उन्होंने ने जो बच्चे डिस्चार्ज होकर आए हैं, उन्हें पोस्ट डिस्चार्ज केयर के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की सेवाए उपलब्ध कराने के साथ ही जिंक एवं ORS के वितरण के निर्देश भी दिए।

—-0000—–

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने मनासा में पीडित परिवारों से भेटकर चर्चा की

नीमच 17 जनवरी 2026, प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने शनिवार को नीमच जिले के मनासा प्रवास के दौरान वार्ड नम्‍बर 6 में पीडित श्री अर्जुन के निवास एवं वार्ड नम्‍बर 15 में पीडित श्री पूरन के निवास पर जाकर पीडित परिजनों से भेट कर परिजनों से चर्चा की। उन्‍होने शासन, प्रशासन की ओर से पीडित परिजनों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात भी कही।

इस मौके पर विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, कमिश्‍नर उज्‍जैन श्री आशीष सिह, आयुक्‍त नगरीय प्रशासन श्री संकेत भोंडवे, स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त श्री तरूण राठी एवं स्‍वास्‍थ्‍य मिशन संचालक डॉ.सलोनी सिडाना, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, इंदौर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अरविंद घनघोरिया सहित चिकित्‍सकगण भी उपस्थित थे।

—00000—–

संभागायुक्‍त श्री आशीष सिह ने भाटखेडी बुजुर्ग में किया पशुपालकों से संवाद

पशुपालकों द्वारा उन्‍नत पशुपालन एवं दुग्‍ध उत्‍पादन की सराहना की

नीमच 17 जनवरी 2026, संभागायुक्‍त उज्‍जैन श्री आशीष सिह ने शुक्रवार को शाम को मनासा क्षेत्र के प्रवास दौरान गांव भाटखेडी बुजुर्ग में क्षीर धारा ग्राम योजना के तहत आयोजित शिविर में पशुपालकों से संवाद किया। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, सरपंच श्री मनोज पुरोहित एवं अन्‍य अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

संभागायुक्‍त श्री सिह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम भाटखेडी में पशुओं में सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्य के लिए एक प्रशिक्षित मैत्री को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्‍होने गांव में पशुपालकों की संख्‍या, दुग्‍ध उत्‍पादन एवं दुग्‍ध समिति सदस्‍यों की संख्‍या, आदि के बारे में जानकारी ली। पशुपालकों ने संभागायुक्‍त को अवगत कराया, कि भाटखेडी में 227 पशुपालकों के केसीसी बने है और 74 लाख का ऋण मिला है। जिले में 10 हजार से अधिक पशुपालकों के केसीसी बने है। भाटखेडी गांव से एक साल में 1.50 करोड की राशि का दूध विक्रय होता है। पशुपालकों से संवाद में श्री दयाल पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, श्री विनोद पाटीदार एवं अन्‍य पशुपालकों ने भी अपने सुझाव दिए और अपनी विभिन्‍न मांगों से संभागायुक्‍त को अवगत कराया। संभागायुक्‍त ने गांव में उन्‍नत पशुपालन एवं दुग्‍ध उत्‍पादन कार्य की सराहना की।

उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने जिले में जिला प्रशासन द्वारा पशुपालन को बढावा देने और पशुओं में नस्‍ल सुधार तथा पशुपालकों को ऋण सुविधा उपलब्‍ध कराने के कार्य तथा दुग्‍ध समृद्धि अभियान की प्रगति से अवगत करया ।

———–0000000000000—————–

त्‍वरित उपचार के लिए मनासा में वेंटीलेटरयुक्‍त एक वार्ड तत्‍काल प्रारंभ करें-श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल

उप मुख्‍यमंत्री ने पीडित परिवारों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित करने के दिए निर्देश

उप मुख्‍यमंत्री ने मनासा में जीबीएस संभावित सभी मरीजों को नि:शुल्‍क उपचार मुहैया कराने दिए निर्देश

उप मुख्‍यमंत्री ने मनासा में लाईव सर्पोट सिस्‍टम के साथ एक एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था करने के दिए निर्देश

उप मुख्‍यमंत्री ने मनासा में वरिष्‍ठ अधिकारियों और चिकित्‍सकों की बैठक में जीबीएस पीडित मरीजों के उपचार, बचाव एवं सुरक्षा उपायों की समीक्षा की

नीमच 17 जनवरी 2026, प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने शनिवार को नीमच जिले के मनासा पहुच कर अधिकारियों की बैठक में जी.बी.एस. संभावित मरीजों के उपचार की व्‍यवस्‍था घर-घर स्‍क्रीनिंग की व्‍यवस्‍था और संभावित बीमारी की रोकथाम के उपायों पर विस्‍तार से समीक्षा की और आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

बैठक में संभागायुक्‍त उज्‍जैन श्री आशीष सिह ने उप मुख्‍यमंत्री जी को अवगत कराया, कि मनासा के सभी वार्डो में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग टीमों द्वारा घर-घर सर्वे कर सामान्‍य सर्दी, खासी, बुखार के मरीजों को चिंहित किया जाकर, पीडितों के परिवारजनों को स्‍वास्‍थ्‍य उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सभी मरीज उपचाररत होकर ठीक है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बैठक में उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल को जिला प्रशासन एवं जिले की स्‍वास्‍थ्‍य टीमों द्वारा मनासा में घर-घर स्‍क्रीनिंग कार्य, जनजागरूकता कार्य और रिर्पोटेड मरीजों की नि:शुल्‍क त्‍वरित उपचार व्‍यवस्‍था और मरीजों के निरंतर फालोअप की व्‍यवस्‍था के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया।

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने जिला प्रशासन द्वारा मनासा में संभावित मरीजों के रिर्पोट होने के बाद त्‍वरित कार्यवाही कर घर-घर स्‍क्रीनिंग सेम्‍पलिंग एवं उपचार की व्‍यवस्‍था के कार्य की सराहना की।

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने मनासा सिविल अस्‍पताल में स्‍क्रीनिंग में पाए जाने वाले संभावित रोगियों के त्‍वरित नि:शुल्‍क उपचार के लिए मनासा में वेंटीलेटरयुक्‍त एक पृथक से वार्ड स्‍थापित करने और इस वार्ड में चिकित्‍सक सहित आवश्‍यक मानव संसाधन उपलब्‍ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। जिससे,‍कि सर्दी, खासी, बुखार के मरीजों व अन्‍य मरीजों को स्‍थानीय स्‍तर पर तत्‍काल उपचार की सुविधा उपलब्‍ध हो सके और मरीजों को अन्‍यत्र रेफर ना करना पडे।

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने संभावित जीबीएस के फैलाव को रोकने के समुचित उपाय सुनिश्चित करने, चिंहित, रिर्पोटेड मरीजों को त्‍वरित उपचार सुविधा मुहैया कराने, मनासा में पर्याप्‍त संख्‍या में आवश्‍यक दवाईयों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने तथा मनासा में वेंटीलेटरयुक्‍त एक लाईव सर्पोट सिस्‍टम के साथ एम्‍बुलेंस की उपलब्‍धता तत्‍काल सुनिश्चित करने के निर्देश भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को दिए है। साथ ही मेडीकल कालेज नीमच से मनासा में चिकित्‍सकों की टीम भी तैनात करने के निर्देश दिए है।

उपमुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने बैठक में उक्‍त संभावित रोग से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों का व्‍यापक प्रचार प्रसार विभिन्‍न माध्‍यमों से करने और सर्वे टीम के माध्‍यम से सभी प्रभावित वार्डो में निवासियों को पानी उबाल कर पीने एवं रोग से बचाव व सुरक्षा के उपायों पर अमल करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने मनासा में पीडित परिवारों की सहायता एवं उपचार संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, न.प.अध्‍यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अजय तिवारी, जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, कमिश्‍नर उज्‍जैन श्री आशीष सिह, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं भोपाल से आए आयुक्‍त नगरीय प्रशासन श्री संकेत भोंडवे, स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त श्री तरूण राठी एवं मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना भी उपस्थित थी।

—-0000000000000—-

नीमच हवाई पट्टी पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का आत्मीय स्वागत हुआ

नीमच 17 जनवरी 2026, उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का आज नीमच हवाई पट्टी पर वायुयान से आगमन हुआ। हवाई पट्टी पर पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल का आत्मीय स्वागत किया।

प्रशासन की ओर से उज्जैन संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल की अगवानी की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

—–0000—–

सीएम डा. मोहन यादव द्वारा जिले की 1.55 लाख बहनों के खाते में 22.81 करोड की राशि अंतरित

नीमच 17 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत नीमच जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में लाडली बहना योजना की राशि अंतरण का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया है।सेक्टर स्तर एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर लाडली बहनाओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लीक के माध्यम से नीमच जिले में कुल 1,55,744 महिलाओं के खाते में 22,81,31,600/- रू की राशि अंतरित की गई है।

—-0000—

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}