समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 जनवरी 2026 रविवार

///////////////////////////////////

=============
रेल्वे अंडरब्रीज में पानी निकासी को लेकर न्यायालय में हुई सुनवाई
आगामी पेशी पर रेल्वे अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश
मंदसौर। गीता भवन अंडरब्रीज एवं रेल्वे स्टेशन अंडरब्रीज में हमेशा पानी भरा रहने से दो पहिया वाहन आये दिन गिरने व पेदल राहगीर पानी भरने से अंडरब्रीज पार नही करने के संबंध में अधिवक्ता विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, इसरार खान द्वारा जनलोक उपयोगी अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका में शनिवार को सुनवाई हुई जिसमे रेल्वे अधिकारीयो ने पूर्व में अपने जवाब में अण्डरब्रीज में पानी निकासी को लेकर नगर पालिका को जवाबदेह बताया था साथ ही कलेक्टर के मध्य हुए अनुबंध को भी न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जिस पर से शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा आगामी पेशी दिनांक 31 मई 2026 को जिम्मेदारी रेल्वे अधिकारी को न्यायालय मे उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है।
शहर में आवारा कुत्ते के संबंध में हुई सुनवाई
मंदसौर। अधिवक्ता विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, इसरार खान द्वारा जनलोक उपयोगी अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका में शनिवार को सुनवाई हुई जिसमे नगर पालिका अधिकारी हेमचंद शर्मा से न्यायालय द्वारा कुत्ते पकडने के संबंध सवाल जवाब दिये जाने पर हेमचंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि हम निरंतर कुत्तें पकडने का कार्य कर रहे है जिस पर से न्यायालय द्वारा आगामी पेशी दिनांक 31 मई 2026 को नगर पालिका द्वारा कितने आवरा कुत्ते को पकडकर शहर से बाहर छोडे जाने के संबंध मे विस्तृत रिपोर्ट पेश करने हेतु आदेशित किया है।
============
संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित नाहरगढ़ का किया निरीक्षण
ड्रोन से पेस्टिसाइड छिड़काव का देखा लाइव डेमो
मंदसौर 17 जनवरी 2026/ उज्जैन संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने आज प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित नाहरगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था द्वारा कृषकों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो डीएपी, यूरिया एवं पेस्टिसाइड के छिड़काव का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। संभाग आयुक्त ने निकटवर्ती खेत में जाकर ड्रोन डेमोस्ट्रेशन का अवलोकन किया तथा इससे किसानों को होने वाले लाभ, समय एवं लागत की बचत के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सहकारी विभाग के सीईओ सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त द्वारा संस्था नाहरगढ़ के अंतर्गत संचालित इफको एमसी आउटलेट का भी निरीक्षण किया गया। संस्था द्वारा उक्त व्यवसाय से मात्र सात माह में 9.52 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया गया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा विक्रय किए जा रहे अमूल ऑर्गेनिक उत्पाद (जैविक खाद) की उपयोगिता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने डेली कलेक्शन कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही संभाग आयुक्त ने श्री कैलाशचंद्र पिता शिवनारायण, निवासी नाहरगढ़ को पशुपालन व्यवसाय हेतु आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना अंतर्गत 5 गाय क्रय के लिए 3.82 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके अतिरिक्त संस्था के कृषकों को वर्ष 2024-25 के लाभांश के चेक भी वितरित किए गए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर द्वारा निरीक्षण के दौरान वर्ष 2024-25 के लाभ में से 19.71 लाख रुपये के लाभांश का चेक संभाग आयुक्त एवं बैंक की प्रशासक को प्रदान किया गया।
निरीक्षण के दौरान खाद की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली, खाद वितरण व्यवस्था, लाइसेंस प्रक्रिया, ऑर्गेनिक उत्पाद एवं खाद भंडारण व्यवस्था का भी विस्तृत जायजा लिया गया। निरीक्षण के पश्चात संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संभाग के अन्य क्षेत्रों के कृषकों एवं संबंधित व्यक्तियों को नाहरगढ़ सहकारी संस्था में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा, ताकि आधुनिक तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिल सके।
=============
कृषि विभाग प्राकृतिक खेती के लिए बड़े-बड़े क्लस्टर बनवाएं : संभाग आयुक्त श्री सिंह
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने ग्राम देहरी में प्राकृतिक खेती का किया अवलोकन
मंदसौर 17 जनवरी 26/ उज्जैन संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने जिले के ग्राम देहरी में किसान श्री नंदकिशोर पाटीदार द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खेत पर पहुंचकर प्राकृतिक खेती की पद्धतियों को देखा तथा किसान से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित कृषि विभाग उप संचालक श्री रविंद्र मोदी अन्य जिला अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बड़े-बड़े क्लस्टर तैयार किए जाएं, ताकि सामूहिक रूप से प्राकृतिक खेती को अपनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से न केवल मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, बल्कि किसानों की लागत भी कम होती है और उत्पादन में भी वृद्धि होती है। अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान किसान श्री नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। उन्होंने जीवामृत, जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट, वेस्ट डी-कंपोजर, ताम्र छाछ, दशपर्णी अर्क एवं घन जीवामृत जैसे प्राकृतिक इनपुट्स का उपयोग करने की जानकारी दी। किसान ने बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाने से रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों पर निर्भरता कम हुई है, जिससे खेती की लागत में कमी आई है और फसल उत्पादन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
संभाग आयुक्त ने प्राकृतिक खेती में उपयोग किए जा रहे कृषि उपकरणों का भी अवलोकन किया तथा उनके उपयोग के संबंध में जानकारी ली। किसान द्वारा जैविक खेती के लिए हाल ही में खरीदे गए नवीन ट्रैक्टर को भी देखा गया।
=============
अहिरवार समाज की महासभा 20 जनवारी को बंजारी बालाजी मे आयोजित
मंदसौर। गोपाल चौहान लालजी पत्रकार अध्यक्ष अहिरवार समाज ने बताया की मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, मालवा-मेवाड़ समस्त अहिरवार समाजजन् को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि अध्यक्ष की अध्यक्षता में अहिरवार समाज की महासभा का आयोजन 20 जनवरी 2026 मंगलवार को प्रातः11.30 बजे बंजारी बालाजी पानपुर मंदसौर पर किया जा रहा है। जिसमे अहिरवार समाज से जुड़े निम्न मुद्धो पर ठहराव प्रस्ताव पारीत कर निर्णय लिया जायेगा। संत श्री शिरोमणी रविदास जयंती आयोजन को लेकर चर्चा। सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन को लेकर चर्चा। समाज में नियम बनाना एवं पालनार्थ पर विचार विमर्श। प्रत्येक गांव से समाज के सदस्यो की नियुक्ति पर विचार विमर्श। मंदिर पुजारी वेतन पर चर्चा एवं कपड़ा प्रथा पर विचार विमर्श। बैठक मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारे और महासभा को सफल बनाएं।
===============


