समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जनवरी 2026 शनिवार

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम आक्या बीका में 9.38 करोड़ की तीन सड़कों का किया भूमिपूजन
उप मुख्यमंत्री ने टीबी के मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए
सड़कों का विकास परिवहन, कृषि, उद्योग और देश के समग्र विकास की आधारशिला : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर 16 जनवरी 26 / उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम आक्या बीका गोशाला परिसर में कुल 9 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों का भूमिपूजन किया।
इनमें 3 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से खेड़ा से टकरावद सड़क, 3 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से आक्या बीका से मगराना सड़क तथा 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से ढाणी से भेरूजी सड़क का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट का वितरण भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, श्री मदनलाल राठौर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि वर्तमान समय सड़कों के विकास का स्वर्णिम युग है। सड़कों का चहुंमुखी विकास हुआ है, जिससे गांव-गांव तक आवागमन सुगम हुआ है। मल्हारगढ़ क्षेत्र में ही लगभग 250 सड़कों का निर्माण किया गया है। यह सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है कि विकास कार्य लगातार गति से हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांधी सागर का पानी खेतों तक पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और आगामी एक वर्ष के भीतर किसानों के खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों, महिलाओं, गरीबों एवं सभी हितग्राहियों को सीधे मिल रहा है।
सड़क परिवहन देश के समग्र विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सड़कों के माध्यम से न केवल लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जोड़ने का कार्य होता है, बल्कि कृषि, उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्रों को भी नई गति मिलती है। सशक्त सड़क नेटवर्क के बिना संतुलित विकास संभव नहीं है।
उन्होंने बताया कि अच्छी सड़कों से किसान अपनी उपज समय पर मंडियों तक पहुंचा पाते हैं, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिलता है। वहीं उद्योगों को कच्चा माल और तैयार उत्पाद के परिवहन में सुविधा होती है, जिससे उत्पादन बढ़ता है और निवेश के नए अवसर सृजित होते हैं। सड़क परिवहन से रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क मजबूत होता है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत सड़क अवसंरचना शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाती है तथा आम नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
==============
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 सड़कों का हुआ निर्माण : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम चावली में लगभग 4 करोड़ रुपये के सड़क मार्ग का किया भूमिपूजन
मंदसौर 16 जनवरी 26/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम चावली में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत 3 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बोरखेड़ी से बाबूखेड़ा व्हाया चावली सड़क मार्ग का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का चहुंमुखी विकास किया गया है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 सड़कों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगामी एक वर्ष में मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी और सीधे चंबल नदी का पानी खेतों तक उपलब्ध होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि नदियों को आपस में जोड़ा जाए, ताकि कोई भी क्षेत्र सूखे से प्रभावित न रहे और प्राकृतिक बाढ़ पर नियंत्रण किया जा सके। आज देशभर में नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड सभी वर्गों के पात्र नागरिकों के बनाए गए हैं, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी सभी पात्र किसानों को मिल रहा है। साथ ही सरकार द्वारा गरीबों को आवास उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। फोटो संलग्न
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 61 हजार लाड़ली बहनो को 39.16 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया
मंदसौर 16 जनवरी 26 / जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी.एल.विश्नोई द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी 2026 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरपालिका सभागृह मे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने जिले की कुल 2 लाख 61 हजार 98 लाड़ली बहनो को 39.16 करोड़ रू की राशि सिंगल क्लिक से सीधे बहनों के खाते में ट्रांसफर की। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, बड़ी संख्या में लाडली बहने पत्रकार मौजूद थे।
================
कृषि कार्य में मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 16 जनवरी 26/ मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 2(01) के तहत कृषि कार्य में कृषि यत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्यु अथवा अंग भग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। भूण्डिया निवासी कालूराम बंजारा की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस शांतिबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
============
श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख बढ़कर 28 जनवरी हुई
मंदसौर 16 जनवरी 26 / मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं स्कूल शिक्षा विभाग के मध्य M.O.U के माध्यम से संचालित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए पूर्णतया निःशुल्क श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या को प्रोत्साहित करने प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख 20 जनवरी से बढ़ाकर 28 जनवरी कर दी गई है।
श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं से 9 वीं तक सत्र 2026-27 हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 08 फरवरी 2026 को है। शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल एवं इंदौर में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 28 जनवरी तक कर दी गई है।
हेल्प डेस्क
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्याल भोपाल,
श्रीमती रत्ना दुबे प्राचार्य मोबाइल नंबर 6263012515
श्रीमती सायमा नाज प्रवेश प्रभारी मोबाइल नंबर 9131605435
श्री मनोहर मालवीय मोबाइल नंबर 895958770
श्री बबलू मीणा कंप्यूटर ऑपरेटर मोबाइल नंबर 8103763852
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्याल इंदौर
श्रीमती सीमा सलवान प्राचार्य मोबाइल नंबर 8223961973
श्री पिंकू लाल झारियाप्रवेश प्रभारी मोबाइल नंबर 9770869293
श्रीमती कंचन पटेल प्रवेश समिति सदस्य मोबाइल नंबर 9617315822
श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत कंप्यूटर ऑपरेटर मोबाइल नंबर 7974754856
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर
श्रीमती निलिमा श्रीवास्तव प्राचार्य मोबाइल नंबर 9425303507
श्रीमती निधि गोस्वामी, कंप्यूटर विज्ञान स्नातकोत्तर (टीजीटी) मोबाइल नंबर 7489019058
श्रीमती नीता जादोन, पीजीटी कंप्यूटर साइंस मोबाइल नंबर 9713273432
श्री राहुल गिरि गोस्वामी, टीजीटी कंप्यूटर साइंस मोबाइल नंबर 797426394
श्री सुनील माहोर, कंप्यूटर ऑपरेटर मोबाइल नंबर 9329043968
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्याल जबलपुर
श्रीमती अब्दुल साहिर शेख प्राचार्य मोबाइल नंबर 9826471857
श्री भूपेन्द्र सलामे प्रवेश प्रभारी मोबाइल नंबर 9009099566
श्रीमती शालिनी कठल प्रवेश समिति सदस्य मोबाइल नंबर 8319447571
शेख इरसान कंप्यूटर ऑपरेटर मोबाइल नंबर 7582084259, 9644086853
श्री अंकित शुक्ला – मोबाइल नंबर 7745968502
प्रवेश आवेदन हेतु वेबसाइट – https://mpsos.mponline.gov.in
==========
देवरी वीर बालाजी मंदिर निर्माण हेतु भागवत कथा में भगवान कृष्ण और रुक्मणी विवाह हुआ संपन्न
मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम देवरी में वीर बालाजी मंदिर निर्माण हेतु हो रही कथा में षष्टम दिवस पाड़लिया मारु वाले पंडित विजय शर्मा द्वारा बताया गया कि भगवान कृष्ण का उद्धार किया एवं द्वारिका निमार्ण किया फिर भगवान कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह हुआ, इस बीच सोलह हजार एक सो आठ विवाह हुए।कथा पांडाल में भगवान श्री कृष्ण व माता रुक्मणी विवाह की झांकी प्रस्तुत की गयी। आगे पंडित शर्मा द्वारा उदाहरण के तौर पर बताया गया कि हमेशा प्रभु भक्ति करना चाहिए और धर्म का कार्य करना चाहिए।कहा जाता है कोई भी व्यक्ति प्रभु की भक्ति के बिना मोक्ष प्रदान नही कर सकता है।मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम देवरी में द्वीतीय वर्ष में प्रवेश कर इस कथा का आयोजन वीर बालाजी मंदिर निर्माण हेतु हो रहा रहा है। हर वर्ष की तरह भागवत कथा में जो भी दान आएगा व मंदिर निर्माण लगाया जायेगा। पिछले वर्ष की कथा में आए 64 हजार दान -पात्र व अन्य लाख के सहयोग से मंदिर की बाउंड्रीवाल बनायीं गयी। छत का निर्माण चल रहा है।देवरी के समस्त ग्रामवासियो इस कथा में पधारने का धर्म लाभ लेने का आग्रह किया। यह जानकारी हेमंत सिंह सोनगरा ने दी।
मन्दसौर। सामाजिक संगठन वाल्मीकि सेना ने मध्य प्रदेश में अपने संगठन को मजबूती देने के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की है। इसी क्रम में मंदसौर जिले की कमान श्रीमती हेमा कंडारे को सौंपी गई है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर संतोष कल्याणे के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश मेवाती के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है। संभाग अध्यक्ष वीरेंद्र गोसर की अनुशंसा के बाद श्रीमती हेमा कंडारे (पति कमल जी कंडारे) को मंदसौर जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति पत्र के माध्यम से संगठन ने आशा व्यक्त की है कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वाल्मीकि सेना की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगी। संगठन का मुख्य लक्ष्य समाज को सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में सही दिशा दिखाना और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करना है।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजेश धौलपुरे ने इस नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए श्रीमती कंडारे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन के विस्तार से समाज की आवाज और मजबूती से बुलंद होगी।
रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा रोटरी ग्लोबल ग्रांट से दलोदा को बड़ी सौगात’
लगभग 50 लाख की लागत से महावीर स्वास्थ्य केंद्र,दलौदा में लगेंगी 5 अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें
मंदसौर। रोटरी क्लब मंदसौर को रोटरी इंटरनेशनल की प्रतिष्ठित ग्लोबल ग्रांट परियोजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस परियोजना के तहत महावीर स्वास्थ्य केंद्र, दलोदा में 5 अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें स्थापित की जाएंगी। लगभग 50 लाख रुपये लागत की इस परियोजना से मंदसौर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के गरीब व जरूरतमंद किडनी रोगियों को कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण डायलिसिस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद आसपास के क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस के लिये बड़े शहरों या महंगे निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे उनका समय, धन और मानसिक तनाव तीनों की बचत होगी।
किडनी मरीजों के लिए वरदान बनेगी परियोजना, डायलिसिस की लागत होगी नाममात्र।
यह रोटरी क्लब मंदसौर के पचास वर्षीय कार्यकाल में मिलने वाला अभी तक का सबसे बड़ा ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट है।
रोटरी क्लब मंदसौर के अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं सचिव कपिल भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में एक डायलिसिस सत्र की लागत निजी अस्पतालों में 2,500 से 3,000 रुपये तक होती है, जो ग्रामीण क्षेत्रों व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए अत्यंत कठिन है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से डायलिसिस सेवा नाममात्र के शुल्क पर उपलब्ध होगी, जिससे सैकड़ों मरीजों को नियमित और सुरक्षित उपचार मिल सकेगा।
अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने कहा, “यह परियोजना न केवल जीवन रक्षक है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
टीमवर्क और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से संभव हुई उपलब्धि ग्लोबल ग्रांटरू रोटरी की सबसे बड़ी सेवा।
इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार करने में रोटरी के वरिष्ठ सदस्य रोटे राजेश संचेती एवं सहायक मंडलाध्यक्ष रोटे संजय गोठी का भी विशेष योगदान रहा।
सचिव रोटे कपिल भंडारी ने परियोजना का पूरा प्रस्ताव तैयार करने, स्थानीय दानदाताओं से समन्वय तथा आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया, वही रोटे. राजेश संचेती ने महावीर स्वास्थ्य केंद्र, दलौदा पर इन मशीनों के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
रोटे संजय गोठी ने रोटरी के अंतरराष्ट्रीय क्लबों से समन्वय स्थापित करने, नीड असेसमेंट करने एवं रोटरी मंडल अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा व रूबी मल्होत्रा के माध्यम से मंडल स्तर पर आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।
रोटरी इंटरनेशनल का ग्लोबल ग्रांट, द रोटरी फाउंडेशन की सबसे बड़ी और प्रभावी योजना है, जिसके तहत न्यूनतम 30,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25-30 लाख रुपये) से अधिक की टिकाऊ सामाजिक परियोजनाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। यह ग्रांट रोग निवारण एवं उपचार, स्वच्छ जल, शिक्षा, सामुदायिक विकास, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं शांति निर्माण जैसे छह प्रमुख सेवा क्षेत्रों में प्रदान की जाती है। इसमें परियोजना का 40 प्रतिशत अंशदान रोटरी क्लब, मंदसौर का होगा एवं 60 प्रतिशत अंशदान रोटरी ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से प्राप्त होता है। रोटरी क्लब मंदसौर का 40 प्रतिशत अंशदान रोटे. डॉ राजीव चौधरी, इंदौर व आनंदीलाल जी दुग्गड परिवार मंदसौर के माध्यम से क्लब को प्राप्त हुआ है।
भारत में किडनी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में डायलिसिस सुविधाएं अत्यंत सीमित हैं। इस परियोजना से महावीर स्वास्थ्य केंद्र, दलोदा एक आत्मनिर्भर ग्रामीण डायलिसिस केंद्र के रूप में विकसित होगा।
सचिव रोटे कपिल भंडारी ने नगर के समाजसेवियों एवं जागरूक नागरिकों से रोटरी फाउंडेशन में ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर ऐसी जीवनदायी परियोजनाओं का हिस्सा बनने का आह्वान किया है।\
==========



