समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 जनवरी 2026 शनिवार

संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने किया मनासा के चंबलेश्वर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
जल शुद्धिकरण कार्य का जायजा लिया
पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
नीमच 16 जनवरी 2026 संभाग आयुक्त उज्जैन श्री आशीष सिंह ने शुक्रवार को मनासा प्रवास के दौरान मनासा नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाले चंबलेश्वर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर, जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया और पेयजल आपूर्ति के पूर्व पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री दीपेश वाष्पत, सीएमओ मनासा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
==================
संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने मनासा में स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर सर्वे कर संदिग्ध जी.बी.एस.स्क्रीनिंग कार्य का जायजा लिया
कमिश्नर ने वार्ड नंबर 2 में संदिग्ध रोगी निधि भाटी के घर पहुंच कर,
परिजनों से की उपचार व्यवस्था के संबंध में चर्चा
पानी को उबालकर पीने की दी समझाइश
नीमच 16 जनवरी 2026 संभाग आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन श्री आशीष सिंह ने नीमच जिले के प्रवास दौरान शुक्रवार को मनासा पहुंचकर, वार्ड नंबर 2 में जीबीएस के संदिग्ध रोगी इंदौर में उपचाररत सुश्री निधि भाटी के घर पहुंच कर, परिजनों से चर्चा कर, उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों से पेयजल की आपूर्ति पेयजल भंडारण पेयजल की गुणवत्ता आदि के बारे में पूछा। इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, डॉ.रितेश बजाज उपसंचालक स्वास्थ्य डॉ.संजय कुमरावत, एसडीएम सुश्री किरण आंजना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री सिह ने जिला प्रशासन द्वारा घर-घर सर्वे कर, संदिग्ध जीबीएस रोगियों की स्क्रीनिंग एवं चिन्हाकन के लिए तैनात की गई टीम द्वारा किए जा रहे स्क्रीनिंग कार्य का जायजा भी लिया। कमिश्नर श्री आशीष सिंह ने सर्वे कर रही टीम के सदस्यों से चर्चा कर सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अब तक मनासा के सभी वार्डों में 2200 से अधिक घरों में जाकर सर्वे टीम द्वारा स्क्रीनिंग कार्य किया गया है। स्क्रीनिंग का कार्य 15 टीमों द्वारा किया जा रहा है। संभाग आयुक्त ने बीएमओ को निर्देश दिए की वह प्रतिदिन शाम को सर्वे टीम के सदस्यों से चर्चा कर प्रतिदिन के स्क्रीनिंग कार्य का फीडबैक ले और उनकी नियमित ब्रीफिंग करें। संभाग आयुक्त ने वार्ड वासियों से भी चर्चा कर, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
इसके पहले संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने डाक बंगला मनासा पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक की टीम एवं भोपाल तथा उज्जैन से आए चिकित्सकों से चर्चा कर मनासा में किया जा रहे स्क्रीनिंग कार्य एवं अभी तक रिपोर्टेड संदिग्ध मरीजों की उपचार की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
===================
संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने नीमच में संकल्प से समाधान शिविर का किया निरीक्षण
हितग्राहियों को हित लाभ वितरित
नीमच 16 जनवरी 2026, कमिश्नर उज्जैन श्री आशीष सिंह ने शुक्रवार को नीमच के पीपलीचौक में नगरपालिका नीमच द्वारा संकल्प से समाधान अभियान के तहत आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने नगरपालिका नीमच की ओर से हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा व अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।
=============
उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के आवेदन भरने की तिथि में वृद्धि
नीमच 16 जनवरी 2026, जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल जावद एवं नीमच में सत्र 2026-27 में कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसम्बर से प्रारम्भ की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब आवेदन 28 जनवरी 2026 तक भरे जा सकते हैं।
राज्य ओपन बोर्ड के द्वारा प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आवेदक एम.पी.आनलाईन के माध्यम से चयन परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। चयन परीक्षा शुल्क राशि 200/- निर्धारित है जिसे आनलाईन आवेदन पत्र भरते समय जमा किया जा रहा है। चयन परीक्षा की तिथि 8 फरवरी 2026 निर्धारित है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम. मांगरिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि उक्त चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर संचालित शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. तथा मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाऐं प्रदान की जाती है। जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस हेतु आवेदन प्रस्तुत कर चयन परीक्षा में बैठना चाहिए।
===================
जी.बी.एस. बीमारी से डरे नही, लक्षणों के प्रति जागरूक रहें – श्री चन्द्रा
समय पर लक्षणों के पहचान से इलाज संभव, शंका होने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करे
नीमच 16 जनवरी 2026, कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने स्वास्थ्य एडवाईजरी जारी करते हुए बताया, कि विगत कुछ दिनो से जिले के मनासा क्षेत्र में जी.बी.एस. (गिलीयन बार्रे सिंड्रोम) के लक्षणों वाले कुछ मरीज संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा घर-घर जाकर लक्षणों वाले बच्चों एवं व्यस्कों को चिन्हित किया जाकर, उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा, कि जिले के मनासा क्षेत्र में कुछ बच्चों में बुखार के साथ मांसपेशियों में कमजोरी की जानकारी एवं सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कालेज एवं महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त दल गठित कर मनासा नगर में घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे में जिन बच्चों या व्यस्क में लक्षण मिले है, उनका सैंपल लिया जा रहा है तथा स्थानीय उपचार प्रदान किया जा रहा है, आवश्यकता होने पर रैफर भी किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि जी.बी.एस. सिंड्रोम एक ऑटो इम्युन बीमारी है, जो अक्सर वायरल बुखार के साथ आ सकती है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपनी ही नसों पर हमला करती है और व्यक्ति के शरीर की मांसपेशियों में कमजोरी आने लगती है। साथ ही अचानक कमजोरी आना, हाथ, पैरों में सून्नपन होना, चलने में या सीढियां चढंने में परेशानी होना, बोलने या निगलने में, सांस लेने में तकलीफ होना भी इस बीमारी के लक्षण हो सकते है।
डॉ.खद्योत ने आमजन से अपील की है, कि यह बिमारी संक्रामक नहीं है अर्थात एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है, इसलिये व्यक्ति की देखभाल करने में कोई समस्या नही है। बीमारी से बचने के लिये भोजन पूर्ण पकाकर ही खाए, अधपका भोजन नही खाए, पानी को सदैव उबालकर ही पीये, पानी का क्लोरिनेशन करें या क्लोरिन टेबलेट से उपचारित पानी का उपयोग करे, खाना खाने तथा पकाने से पहले तथा शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोए, पशुओं को छूने के बाद, चारा खिलाने के बाद भी अच्छे से हाथ धोना सुनिश्चित करे।
डॉ. खद्योत ने बताया, कि उक्त बिमारी में उपचार के लिए जिले में समुचित व्यवस्था उपलब्ध है तथा आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भी उपचार की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने जिले के आमजन से अपील की है, कि उनकी जानकारी में इस प्रकार के लक्षण वाला कोई मरीज आता है, तो तत्काल उसे निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर, चिकित्सक को दिखाए तथा समुचित उपचार प्राप्त करे तथा बीमारी से बचने के लिये सावधानी रखे।
===============
सिंहस्थ प्रोजेक्ट के विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाए- श्री मुख्य सचिव श्री जैन
मुख्य सचिव श्री जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की
सिंहस्थ प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
कमिश्नर श्री आशीष सिंह एवं कलेक्टर श्री चंद्रा वी.सी.में रहे मौजूद
नीमच 16 जनवरी 2026, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम प्रगति के विकास प्रोजेक्ट एवं सिहंस्थ विकास कार्यो के प्रोजेक्ट की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वी.सी. में संभागायुक्त उज्जैन श्री आशीष सिंह, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा भी मौजूद थे।
मुख्य सचिव श्री जैन ने वीडियों कांफ्रेसिंग में छोटा उदयपुर धार रेल लाइन प्रोजेक्ट इंदौर बुधनी न्यू लाईन, प्रोजेक्ट सिंहस्थ के प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिए, कि सिहस्थ से पहले इंदौर ,बुधनी न्यू लाइन प्रोजेक्ट और छोटा उदयपुर धार रेल्वे लाईन के प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो जाए, इसमें कोई दिक्कत ना आए। मुख्य सचिव ने विभिन्न स्वीकृत प्रोजेक्ट के कार्यो में भू अर्जन मुआवजा राशि का प्राथमिकता से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्टरों को दिए है।
वी.सी.में मुख्य सचिव ने सिंहस्थ प्रोजेक्ट रतलाम महू खण्डवा, अकोला रेल्वे लाईन, इटारसी नागपुर 3 रेल्वे लाईन मलानखण्ड कापर प्रोजेक्ट, दिल्ली मुम्बई इडस्ट्रीयल कोरीडोर प्रोजेक्ट-3 उज्जैन जावरा ग्रीन फील्ड 4 लेन निर्माण, उज्जैन मक्सी 4 लेन निर्माण, इगोरिया उन्हेल टू लेन रोड निर्माण, हिगोरिया देपालपुरा टू-लेन निर्माण, इंदौर उज्जैन ग्रीन फील्ड 4 लेन निर्माण कार्य सहित उज्जैन सिहंस्थ बायपास पलेन निर्माण हरि फाटक 4 लेन आरओं की निर्माण, बडवाह, धामनौद, 4 लेन निर्माण सहित उज्जैन में निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट आदि निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और सभी प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए।
===========
खण्डेलवाल स्मृति निःशुल्क मस्तिष्क रोग परामर्श शिविर आज
=========
कलेक्टर ने मनासा का भ्रमण कर बच्चों की उपचार व्यवस्था का जायजा लिया
चिकित्सकों की टीम को दिए आवश्यक निर्देश
नीमच 16 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को सुबह मनासा के वार्ड नम्बर 15 रामनगर का भ्रमण कर, रहवासियों से चर्चा की। उन्होने रामनगर वार्ड नम्बर 15 में निवासरत बीमार बालिका सिद्धी पिता कमल बडोदिया के घर जाकर परिजनों से चर्चा की और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बालिका सिद्धी की उपचार व्यवस्था के बारे में पूछा। बालिका सिद्धी के परिजनों ने बताया, कि सिद्धी को पैरो में दर्द की शिकायत थी, जो उपचार के बाद अब काफी ठीक हो गई है। कलेक्टर ने इसी मोहल्ले में उपचारत बालक यथार्थ पिता दिनेश नायक के घर जाकर, यथार्थ के परिजनों से चर्चा कर कुशलक्षेम पूछी और यथार्थ की उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि अब यथार्थ की तबीयत में काफी सुधार है। रहवाससियों ने चर्चा में बताया, कि रामनगर मोहल्ले में सिद्धी यथार्थ उपचाररत है, जबकि मोहल्ले के निवासी अन्य लोग और यथार्थ व सिद्धी के घर में भी सभी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ है। इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे बीमार बच्चों के घर जा रही नल जल पाईपलाईन की अच्छी तरह से जांच करवाए। यह सुनिश्चित करें, कि कही कोई लाईन में लिकेज से नही है, यदि लीकेज पाया जाता है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मनासा के वार्ड नम्बर 15 रामनगर की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था, जल स्त्रोतो के शुद्धिकरण कार्य और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, बी.एम.ओ.व चिकित्सकों की टीम, स्वास्थ्य विभाग भोपाल आईडीएचपी के कन्सलटेंट श्री शैलेन्द्र सिह एवं डॉ.सैया उप संचालक स्वास्थ्य उज्जैन, डॉ. संजय कुमरावत से चर्चा कर बीमार बच्चों के उपचार की व्यवस्था, पानी की सेम्पलिंग के कार्य घर,घर सर्वेक्षण कार्य आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने उप संचालक पशुपालन, मुर्गी एवं बकरी पालन, कर रहे कुकुक्ट पालन, पशुपालकों के यहां से भी सेम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मनासा शहर में विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थों के संस्थानों की जांच कर, खाद्य सामग्री के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश भी दिए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के. खद्योत ने बताया कि जी.बी.एस सक्रामक बीमारी नही है।घबराने की जरूरत नही है पानी कुछ समय उबालकर पीए। शरीर मे बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी चिकित्सालय में दिखाकर उपचार ले। स्वास्थ्य विभाग टीम ने मनासा शहर के सभी वार्डो में घर घर सर्वेक्षण किया जा रहा है। जल शुद्धीकरण के कार्य भी किए जा रहे है ।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम भी उपस्थित थी।
===========


