सुवासरा विधानसभा को स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व सौगात 56.24 लाख से अधिक की लागत से स्वास्थ्य केंद्रों का होगा उन्नयन

================0000.============
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी सिंचाई योजना के पश्चात स्वास्थ्य सेवाओं की ओर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा जनहित में क्षेत्र के विकास में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं स्वास्थ्य सेवाओं में शामगढ़ में सिविल अस्पताल के बाद अब सुवासरा विधानसभा को मिले एक साथ दो सिविल अस्पताल एक सामुदायिक वह एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी सौगात मिली है यह सौगात सीतामऊ में 19 करोड़ 36 लाख 87 हजार सुवासरा में 19 करोड़ 36 लाख 87 हजार की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल अस्पताल में उन्नयन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कयामपुर को 14 करोड़ 44 लाख 26 हजार रुपए कि लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवासा में 3 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यूनियन होगा उक्त राशि से भवन निर्माण के साथ उपकरण एवं फर्नीचर क्रय कर क्षेत्र कि जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था में इसका लाभ मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने संस्कार दर्शन को बताया कि मेरा लक्ष्य सुवासरा विधानसभा के नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा आदि क्षेत्र में समुचित विकास किया जाना तथा किसान भाइयों कि आय बढ़ाने के लिए क्षेत्र की जीवनदायिनी चंबल मैया का पानी पीने के साथ-साथ हर खेत को भी मिले इसको लेकर सिंचाई योजना का कार्य भी जारी है जिसमें शामगढ़ और कयामपुर सिंचाई योजना का लाभ किसान भाइयों को मिलेगा जिससे समय पर अपनी फसलों की सिंचाई के साथ अतिरिक्त फसलें उगाने लाभ मिल सकेगा।
सीतामऊ कयामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा व भारत डांगी ने कहा कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कि सौगातें मिल रही है। क्षेत्र कि जनता कि और से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग का आभार व्यक्त करते हैं। मंत्री श्री डंग के प्रयासों से क्षेत्र को प्रदेश कि सबसे बड़ी सिंचाई योजना और अब स्वास्थ्य क्षेत्र में सीतामऊ को सिविल अस्पताल तथा कयामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के लिए राशि कि स्वीकृति हुई है।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह जी डंग के द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर सौगातें दी जा रही है। सबसे बड़ी सिंचाई योजना फिर शिक्षा में सीएमएस स्कूल और अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीतामऊ सुवासरा कयामपुर और चंदवासा को 56.24 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन की सौगात मिली है।
सीतामऊ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के अथक प्रयासों से सुवासरा विधानसभा प्रगति कर रहा है मंत्री जी के प्रयासों से क्षेत्र को सिंचाई योजना की सौगात मिली है इस योजना का फायदा किसानों को मिलना निश्चित हैं। वही सीतामऊ सुवासरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल अस्पताल तथा कयामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवासा में उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर राशि स्वीकृत करवाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री श्री डंग का क्षेत्र कि जनता कि और से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।