आदित्य अग्रहरि का CRPF में चयन, समाज व परिवार में खुशी की लहर

आदित्य अग्रहरि का CRPF में चयन, समाज व परिवार में खुशी की लहर
गोरखपुर पीपीगंज/नौतनवा समाजसेवी एवं अग्रहरि समाज पीपीगंज के महामंत्री सुबास चंद अग्रहरि के भांजे आदित्य अग्रहरि का चयन SSC-GD के माध्यम से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हुआ है।आदित्य नौतनवा निवासी जगलाल अग्रहरि के छोटे पुत्र हैं। वे शुरू से ही अत्यंत तेजस्वी और होनहार छात्र रहे हैं। कल रात SSC-GD की अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद इस सफलता की खबर फैलते ही पूरे समाज और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।पीपीगंज से वरिष्ठ भाजपा नेता जगदम्बा अग्रहरि, योगी सेवक अमित सिंह मोनू, बांकेश्वर अग्रहरि, कालीचरण अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, पी.एन. अग्रहरि, राजेश्वर अग्रहरि, विनय अग्रहरि, विक्की अग्रहरि, ग्राम प्रधान ठाकुर नगर सत्यानंद अग्रहरि तथा नौतनवा से पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी, ज्वाला शुक्ला, भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा अग्रहरि सहित समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने आदित्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



