नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 जनवरी 2025 बर

/////////////////////////////////////

कर्मकाण्डीय विप्र परिशद ने वैदिक पद्धति से किया नवनिर्वाचित मण्डी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज का स्वागत सम्मान

नीमच। शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था कर्मकाण्डीय विप्र परिशद द्वारा व्यापार जगत की प्रतिश्ठित हस्ती, समाजसेवी पं.राकेश भारद्वाज के पुनः नीमच कृशि उपज मण्डी का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्थानीय भूतेश्वर मंदिर पर परिशद के सभी सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, स्वस्तिवाचन एवं माल्यार्पण, शॉल-श्रीफल प्रदान कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक पं.मालचंद शर्मा, अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय के साथ ही पं.प्रेमप्रकाश शर्मा, पं.चतुर्भुज शास्त्री, पं.मनोज शर्मा, पं.घनश्याम शास्त्री, पं.राकेश शास्त्री, पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.मनीश शास्त्री, पं.रामेश्वर शर्मा, पं.दिनेश शास्त्री चीनी, पं.महेश पाराशर, पं.शिव शर्मा, पं.सुनील शर्मा, पं.रूपा शास्त्री के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

============

राजस्‍व विवादों के प्रकरणों में दोषी पक्षकारों के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही की करें- श्री चंद्रा

राजस्‍व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 13 जनवरी 2026, राजस्‍व संबंधी मामलों, विवादों में यदि कोई पक्षकार राजस्‍व न्‍यायालयों के आदेशों की अवहेलना करता है, तो संबंधित के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने आरसीएसएम में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाह्य न जाए यह सभी राजस्‍व अधिकारी सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे अपने अधिनस्‍थ राजस्‍व न्‍यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और प्रतिमाह न्‍यूनतम नकारात्‍मक एवं सकारात्‍मक 10-10 राजस्‍व प्रकरणों का अवलोकन करें। एसडीएम नीमच को न्‍यायालय नीमच ग्रामीण एवं जीरन के राजस्‍व प्रकरणो के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने 3 से 6 माह के लंबित राजस्‍व प्रकरणों को एक सप्‍ताह में निराकृत करने के निर्देश भी सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए। उन्‍होने राजस्‍व न्‍यायालयों द्वारा पारित आदेशो का अमल सुनिश्चित करवाने के लिए सभी पटवारियों को पाबंद करने के निर्देश भी दिए। बैठक में राजस्‍व मदों में वसूली, नक्‍क्षा तर‍मीम की प्रगति, नक्‍क्षा विहिन ग्रामों के नक्‍क्षों के निर्माण की प्रगति, आरओआर की प्रगति राजस्‍व महाअभियान में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण की भी विस्‍तार से समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी राजस्‍व अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में ए ग्रेड हांसिल करने का हर संभव प्रयास करें। सभी राजस्‍व अधिकारी 85 प्रतिशत से अधिक सीएम हेल्‍पलाईन का निराकरण सुनिश्चित करें।

========

जिले में गणतंत्रता दिवस पूरी गरि‍मा एवं समारोहपूर्वक मनाया जायेगा

कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

नीमच 13 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड प्रस्तुत की जायगी। झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश, अतिरिक्‍त पु‍लिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया , सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्स‍व भारत पर्व का आयोजन भी नीमच में किया जावेगा। भारत पर्व में स्थानीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र दिवस की परेड में पुलिस,बीएसएफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, शौर्यादल, एनसीसी स्‍काउट एवं गाईड आदि की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2026 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2026 को प्रात: 9 बजे किया जावेगा। आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट, लाउड स्‍पीकर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं सभी आवश्यक प्रबंध मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए सम्‍मानित करने के लिए सभी विभाग अपने विभाग के वास्‍तविक कार्य करने वाले सर्वश्रेष्‍ठ शासकीय सेवक का किये गये उल्‍लेखनीय कार्यो की टीप के साथ अनुशंसा प्रस्‍ताव 20 जनवरी 2026 तक कलेक्‍टर कार्यालय की एससी-2 शाखा को भिजवाए। पिछले वर्षो में सम्‍मानित कर्मचारी के नाम की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्‍यान रखें। बैठक में विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन संबंधी दायित्‍व सौपे गये और समय-सीमा में उनका निवर्हन करने के निर्देश भी दिए गये है।

===========

संकल्प से समाधान अभियान में 106 योजनाओं का लाभ पंचायत-वार्ड स्तर पर मिलेगा : कलेक्टर श्री चंद्रा

पेयजल स्रोतों की नियमित सफाई एवं जल परीक्षण के निर्देश

साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने दिए जिला अधिकारियों को निर्देश

नीमच 13 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को साप्ताहिक अंतरविभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि संपूर्ण जिले में संकल्प से समाधान अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण 16 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 106 जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पंचायत-वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करें तथा प्राप्त आवेदनों का यथासंभव तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की टंकियों, निजी टंकियों, पाइपलाइनों, ड्रेनेज सिस्टम एवं जल स्रोतों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। क्लोरीनेशन का दैनिक शेड्यूल तैयार किया जाए। साथ ही स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों के जल स्रोतों की चरणबद्ध जांच कर नियमित अंतराल पर पेयजल की सफाई एवं जल परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग को परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉक टेस्ट का शेड्यूल तैयार कर जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर्स तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सभी अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप्‍प पर अपनी ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करवाएं

समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने मंगलवार को एडीएम द्वारा किए गए कार्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए अधिकारी कर्मचारियों की समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटौत्रा करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों और कोषालय अधिकारी को दिए है। कलेक्‍टर ने सख्‍त निर्देश दिए है, कि सभी विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप्‍प के माध्‍यम से प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति एवं कार्यालय छोडने तक की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करवाएं। उन्‍होने कहा, कि सभी अधिकारी, कर्मचारी सुनिश्चित करें, कि वे निर्धारित कार्यालयीन समय में कार्यालय में ही उपलब्‍ध रहकर, अपने दायित्‍वों का निवर्हन करें। कलेक्‍टर ने एडीएम को समय-समय पर कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है।

बैठक में कलेक्‍टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि नीमच शहर में नालो के पास से सिंचाई कर सब्‍जी उत्‍पादित करने वालों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। उन्‍होने पशुपालन विभाग को मार्च तक 8000 पशुपालकों के केसीसी प्रकरण तैयार कर केसीसी जारी करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने चीताखेडा रम्‍भावली सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता की जांच कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस.को करने और एक सप्‍ताह में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने नीमच सिटी फोरलेन निर्माण में हटाए गये पेड़ों के स्‍थान पर नीमच शहर में 1500 पेड़ लगाने के लिए स्‍थल चिंहित कर फलदार पौधा रोपण करवाने के निर्देश भी सीएमओ नीमच को दिए है।

===================

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी मंकर संक्राति की बधाई

नीमच 13 जनवरी 2026, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश व जिलेवासियों को मंकर संक्राति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि यह पर्व उल्‍लास एवं उमंग के साथ हमारी समृद्ध एवं सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है,जो आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है। प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई दी है।

-====================

जनप्रतिनिधियों ने दी मंकर संक्राति की बधाई

नीमच 13 जनवरी 2026, मंदसौर, जावरा, नीमच लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को मंकर संक्राति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। जनप्रतिनिधियों ने आशा व्‍यक्‍त की है, कि मकर संक्राति का यह पर्व सभी के जीवन में और अधिक सुख, समृद्धि लेकर आएगा।

================

कलेक्टर एंव एस.पी. ने मकर संक्राति की बधाई दी

नीमच 13 जनवरी 2026, मकर संक्राति के अवसर पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों को मंकर संक्राति की हार्दिक शुभकांमनाए दी हैं। कलेक्‍टर एवं एसपी ने कहा, कि यह पर्व उल्लास एंव उमंग के साथ हमारी समृद्ध एंव सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाते है। कलेक्टर एवं एस.पी.ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों को भी मकर संक्राति की शुभकामनाएं दी है।

==============

जल सुनवाई से नयागांव में तत्‍काल सुधारा हेण्‍डपम्‍प

न.प.ने की हेण्‍ड पम्‍प की मरम्‍मत

नीमच 13 जनवरी 2026, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में जिले के सभी नगरीय निकायों ग्राम पंचायतों में मंगलवार को जल सुनवाई की गई और ग्रामीणों से प्राप्‍त पेयजल संबंधी शिकायतों, समस्‍याओं का समाधान किया गया।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री पराग जैन ने बताया, कि मंगलवार को नगर परिषद नयागांव द्वारा की गई जल सुनवाई में वार्ड नम्‍बर 7 सीसीआई कॉलोनी, नगरवासियों ने हेण्‍ड पम्‍प खराब होने और दुरूस्‍त करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इस पर नगर परिषद नयागांव की टीम ने तत्‍काल कार्यवाही कर खराब हेण्‍डपम्‍प को सुधार दिया गया है। अब इस हेण्‍डपम्‍प से पेयजल प्रदाय प्रारंभ हो गया है। वार्ड नम्‍बर 3 सुरज कॉलोनी के रहवासियों के आवेदन पर नल पाईप में लिकेज को भी न.पा.टीम द्वारा सुधार कर, लिकेज को बंद करवा दिया गया है। इस तरह जल सुनवाई में ग्रामीणों की हेण्‍डपम्‍प संबंधी समस्‍या का त्‍वरित समाधान हो गया है।

================

कुकडेश्‍वर एवं पानोली में नि:शुल्‍क आयुर्वेद स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न- 113 रोगियों ने लिया लाभ

नीमच 13 जनवरी 2026, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा ग्राम पानोली आंगनवाड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में एवं आयुष औषधालय मनासा द्वारा कुकडेश्‍वर मे नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक रोग, हदय ,प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई।

शिविर में बीपी, शुगर की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविरों में कुल 133 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य, डॉ. मदन पाटीदार, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.धीरज डावर, श्री हरिश दास बैरागी, श्री विनीत सोनी, श्रीमति सुधा भदौरिया ,श्री सोनू, एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी गई।

================

जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्‍याओं के निराकरण की सार्थक पहल

ग्राम पंचायत, जनपद एवं तहसील व जिला स्‍तर पर मंगलवार को की गई जनसुनवाई

नीमच 13 जनवरी 2026, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में ग्रामीणों की समस्‍याओं के स्‍थानीय स्‍तर पर त्‍वरित निराकरण के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर, जनपद स्‍तर एवं तहसील स्‍तर एवं जिला स्‍तर पर मंगलवार को जनसुनवाई प्रारंभ की गई है। ग्राम पंचायत स्‍तर पर पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने ग्राम पंचायत कार्यालयों में उपस्थित होकर जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनकर उनका निराकरण किया। इससे ग्रामीणों की समस्‍याओं का स्‍थानीय स्‍तर पर समाधान होने से उन्‍हें समय एवं धन की बचत भी हुई है।

जिला मुख्‍यालय नीमच के कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई कर 94 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए है।

झूठा राजीनामा कर जमीन का सौदा करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश

बरूखेड़ा के दिव्‍यांग लालाराम को मिली नि:शुल्‍क ट्राईसिकल

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने जूना भदाना निवासी मांगू बंजारा के आवेदन पर उससे झूठा राजीनामा बनवाकर जमीन का सोदा कर राशि हडपने वालों के विरूद्ध समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए है।

ग्राम बरूखेडा के दिव्‍यांग लालाराम ने कलेक्‍टर से नि:शुल्‍क ट्रासिकल दिलाने का अनुरोध किया, इस पर कलेक्‍टर ने रेडक्रास से ट्राईसिकल मंगवाकर लालाराम को प्रदान की है।

ग्राम धनेरिया कलां के मोहनलाल भील ने पुश्‍तेनी कब्‍जे की जमीन पर अन्‍य लोगो द्वारा रहे वृक्षों को काटकर कब्‍जा करने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार नीमच नगर को तत्‍काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

गांधी कालोनी की नीमच की कांताबाई ने न.पा.से सेवानिवृत्ति के 11 माह बाद भी पी.एफ.पेंशन राशि का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि वे कांताबाई को सात दिवस में पेंशन एवं पीएफ की राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्‍होने कहा, कि पेंशन प्रकरणों का त्‍वरित निराकरण कर संबंधित पेंशनर्स को समय-सीमा में भुगतान करना संबंधित कार्यालय प्रमुख की जिम्‍मेदारी है, सभी जिला अधिकारी पेंशन प्रकरणों के निराकरण को गंभीरता से ले।

जनसुनवाई में सावन के कचरूलाल, इंदिरा नगर की पुष्‍पा, कदमाली की लालीबाई, विनोबागंज नीमच के संजय, नीमच की हुलास बाई, हनुमंतिया की सोहन कुंवर, बरकटी की गीताबाई, नीमच के जितेन्‍द्र परिहार, सिरखेडा की फुलाबाई, स्‍कीम नं.34 नीमच की जयश्री, सिंधी कालोनी नीमच की रेखा, नीमच की रतनबाई, नीमच की शांतिबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह कनावटी के अशोक नायक, जावद के जाकिर हुसैन, गांधी कालोनी नीमच की कांताबाई, ग्‍वालटोली के राजवंशी, पावडा कला के चांदमल, चेनपुरा के गट्टूसिह, रामपुरा के रामलाल, झांतला के भेरूलाल, ढाबा के लक्ष्‍मीनारायण, जीरन के नवरतनदास, मेरियाखेडी के भगतराम, चेनराम, सिंगोली के निर्मल, डीकेन के रमेशचंद्र, जुना भदाना के मांगु, गिरदौडा के भारत, सिंगोली की बसंतीबाई, ग्‍वालटोली की लीलाबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने समय- सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

==============

ए.डी.एम.श्री कलेश ने किया कलेक्‍टोरेट में विभिन्‍न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण- 52 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित मिले

कलेक्‍टर ने दिए अनुपस्थित 52 अधिकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

नीमच 13 जनवरी 2026, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्‍त कलेक्‍टर श्री बी.एस.कलेश ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट स्थित विभिन्‍न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। ए.डी.एम. ने कलेक्‍टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 26, उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्‍याण, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला पेंशन कार्यालय, भू-अभिलेख, अंत्‍यावसायी, मत्‍स्‍य, नगर एंव ग्राम निवेश कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय एवं खाद्य विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और अनुपस्थित पाए गए कुल 52 अधिकारी कर्मचारियों के नाम के आगे पंजी में अनुपस्थिति दर्ज की।

एडीएम श्री कलेश द्वारा किए गए इस आकिस्‍मक निरीक्षण के दौरान जिला रोजगार कार्यालय नीमच एवं जिला आबकारी कार्यालय नीमच में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया और कार्यालय पर ताला लगा मिला। इस पर अपर कलेक्‍टर ने नाराजगी व्‍यक्‍त की। इस निरीक्षण के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी, श्रम, जिला योजना, सहकारिता, कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गये। मत्‍स्‍य विभाग में 3, कलेक्‍टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 26 में 20, आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय में 1, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 4, अंत्‍यावसायी में 2, जिला पेंशन कार्यालय में 2, भूअभिलेख में 5, राज्‍य निर्वाचन कार्यालय में 3, परियोजना अधिकारी बाल विकास नीमच ग्रामीण में 8, नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में 2 एवं खाद्य विभाग में 2 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। ए.डी.एम.श्री कलेश ने इस निरीक्षण में अनुपस्थित सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं।

उल्‍लैखनीय है, कि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर, सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालयीन समय प्रात:10 बजे अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए है। कलेक्‍टर द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया है। कलेक्‍टर ने अनुपस्थि‍त सभी 52 अधिकारी कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है।

===================

ग्राम पंचायत बराड़ा में की गई पेयजल पाईप लाईन की तत्‍काल मरम्‍मत

ग्राम पंचायत स्‍तर पर की गई जल सुनवाई

नीमच 13 जनवरी 2026, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में नागरिकों एवं ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्‍याओं के त्‍वरित समाधान के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों, तहसील कार्यालयों, जनपद कार्यालयों और ग्राम पंचायत स्‍तर पर मंगलवार को जनसुनवाई के साथ ही जल सुनवाई में ग्राम पंचायत बराड़ा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल पाईप लाईन फूटने और पानी के लिकेज की समस्‍याओं के संज्ञान में लाने पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बराड़ा द्वारा तत्‍काल पेयजल पाईप लाईन को दुरस्‍त करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है और पेयजल पाईप लाईन से लीकेज को बंद करवाया गया है।

पंचायत स्‍तर पर भी की गई जनसुनवाई

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में ग्रामीणों की समस्‍याओं के स्‍थानीय स्‍तर पर त्‍वरित समाधान के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों पर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे तक पटवारी, पंचायत, सचिव एवं रोजगार सहायकों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई की और ग्रामीणों से प्राप्‍त आवेदनों पर सुनवाई कर उनका निराकरण किया। साथ ही तहसीलदार एवं नगरीय निकाय स्‍तर पर भी जनसुनवाई की गई।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}