दलौदा पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर राजस्थान के कंजर को किया गिरफ्तार

चोरी हुई एक चार पहिया वाहन सहित 07 मोटर साइकिल को किया बरामद
मन्दसौर- पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा अभियान के तहत निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारीयों को दिये गये जिसके पालन मे कार्यवाही करते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेर सिहं बघेल एवं SDOP मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन तथा उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी थाना दलौदा के नेतृत्व मे दलोदा पुलिस टीम द्वारा दलोदा थाना क्षैत्र से चोरी हुई एक चार पहिया वाहन सहित 07 मोटर साइकिल को आरोपी नटराज पिता नारायण कंजर उम्र 19 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान से जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।
थाना दलौदा क्षैत्र से विगत कुछ दिनों में चार पहिया व दो पहिया वाहनो की चोरी हो जाने की घटना के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद थाना प्रभारी दलोदा द्वारा गठित टीम को रवाना कर घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र कर तथा आरोपी की संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर आरोपी नटराज पिता नारायण कंजर उम्र 19 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर एक चार पहिया वाहन सहित 07 मोटर साइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तार आरोपी – नटराज पिता नारायण कंजर उम्र 19 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान
सराहनीय कार्य-उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा, सउनि कैलाश बघेल, सउनि प्रमोदसिंह, प्र आर 127 यादवेन्द्र, प्र आर 141 राजपालसिंह, प्र आर 55 दीपेन्द्रसिंह, प्र आर 395 नेपालसिंह,आर739 विजेन्द्र, आर 316 परिमाल सिंह,आर.820 सुनील यादव तथा प्र आर मुजफ्फरउद्दीन सायबर सेल मंदसौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



