
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम राणाखेड़ा में 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
मंदसौर -उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राणाखेड़ा में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से किए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।कार्यक्रम के अंतर्गत 2 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से लोध से भूखी बुजुर्ग व्हाया बर्डियाफंटा मार्ग का भूमिपूजन, 6 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से लच्छाखेड़ी से ईशाकपुरा बांसखेड़ी फंटा पहुंच मार्ग (व्हाया रठाना) का लोकार्पण तथा 91 लाख 13 हजार रुपये की लागत से रूपावली से भटाना मार्ग का लोकार्पण किया गया। साथ ही 65 लाख रुपये की लागत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर पालड़ी का लोकार्पण, ग्राम कमालपुरा, बिलात्री एवं राणाखेड़ा में आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत बिलात्री में मांगलिक भवन का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा। इससे किसानों को बिजली की समस्या से भी राहत मिलेगी और सीधे चंबल नदी का पानी खेतों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि नदियों को आपस में जोड़ा जाए ताकि कोई भी क्षेत्र सूखा न रहे और प्राकृतिक बाढ़ पर भी नियंत्रण हो सके। आज देशभर में नदी जोड़ो परियोजना के तहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड सभी वर्गों के लोगों के बनाए गए हैं, किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। किसान सम्मान निधि का लाभ भी सभी पात्र किसानों को मिल रहा है। सरकार द्वारा गरीबों को आवास उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक जीवन देने का कार्य किया गया है। उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि जिन वस्तुओं में देश की मिट्टी की खुशबू हो, उन्हीं को अपनाएं। गांवों की जिम्मेदारी लें, साफ-सफाई पर ध्यान दें और बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि वे देश का नाम रोशन कर सकें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है और 20 से अधिक मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुके हैं। स्कूलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यदि कहीं कोई कमी हो तो तुरंत अवगत कराएं, उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार काम के लिए बनी है और जमीन पर उतरकर विकास कार्य किए गए हैं। सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं और आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
================



