
ट्रैक्टर चोरी कर ले जा रहे अज्ञात व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा, ट्रैक्टर चोर ने ग्रामीण पर की फायरिंग
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं आलोट क्षेत्र के ग्राम अरवलिया सोलंकी में पूरसिंह पिता बालू सिंह सोलंकी के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को बीती रात 1:00 बजे करीब 6 अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर को 500 मीटर आगे धक्का देकर ले गए जो वीडियो फुटेज में भी आ रहे हैं उसके बाद जैसे तैसे उन्होंने स्टार्ट किया ग्रामीणों ने उसे देख लिया पूरसिंह के घर के बाहर का दरवाजा लगाकर ट्रैक्टर ले जा रहे थे और ट्रैक्टर का पीछा किया 2 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ जाकर दानूसिंह के घर के बाहर रोड पर पकड़ा वहां ट्रैक्टर खड़ा करते ही फायरिंग करने लगे और तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गए एक व्यक्ति को ट्रैक्टर सहित ग्रामीण ने पकड़ लिया ग्रामीणों ने पूछताछ की उसने उसका नाम ईश्वर सिंह लाका खेड़ी वीर जी राजस्थान बताया पुलिस को सूचना दी तो ताल और आलोट पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के सुपर्द किया सुबह ग्रामीण थाने पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस ट्रैक्टर चोर आरोपी को पकड़ा वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया था जिसका उपचार आलोट के शासकीय अस्पताल में कराया गया ।



