अभिभाषक संघ सीतामऊ के चुनाव की तैयारी, अध्यक्ष पद हेतु तीन नामांकन हुए दाखिल
अभिभाषक संघ सीतामऊ के चुनाव की तैयारी, अध्यक्ष पद हेतु तीन नामांकन हुए दाखिल
सीतामऊ। अभिभाषक संघ सीतामऊ के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान 19 दिसंबर 2025 को 11: 30 बजे होना है। इसके लिए आज नामांकन उठाने की प्रक्रिया का अंतिम दिन था।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद हेतु 03 उम्मीदवारो के नाम सामने आए हैं जिनमें 1 श्री राजीव भार्गव, 2-श्री रामकृष्ण शर्मा, 3-श्री राजमल पाटीदार। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतुः- 1-श्री रामसिंह देवडा, 2-श्री रामप्रसाद प्रजापति । कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतुः-1-श्री कृष्णपालसिंह चुण्डावत सचिव पद हेतुः – 1- श्री पियुष मेहरा, 2- श्री योगेश गोस्वामी। सहसचिव पद हेतुः – 1 श्री वशीलाल व्हील, 2-श्री पियुष नागदा । कोषाध्यक्ष पद हेतुः- 1-श्री जगदीश परमार, 2-श्री गौरवसिंह चौहान । परिवार कल्याण कोष हेतु, 1-श्री हेमन्त श्रीमाल । कार्यकारिणी सदस्य हेतु, 1-श्री सुरेश सौलंकी, 2- श्री गितेशधानक । इसके अलावा अन्य पदों के लिए तय उम्मीदवारी के लिए आवेदन जमा करने की प्रकिया शुरू हुई है। 19 दिसंबर को मतदान केबाद विजेता घोषित किए जाएंगे। सभी पदों के लिए मतदान दिनांक 19.12.2025 को समय 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगा।



