किसानों के साथ पूर्व विधायक सिसोदिया मिले एडीएम से

किसानों के साथ पूर्व विधायक सिसोदिया मिले एडीएम से
दलौदा क्षेत्र के हजारों किसानों की समस्या से करवाया अवगत
मंदसौर:- जनसुनवाई के दौरान ग्राम ऐलची, दलोदा सगरा, दलोदा रेल, लालाखेडा तथा देहरी आदि सब्जी उत्पादक किसानों को साथ लेकर एडीएम एकता जायसवाल से भेंट की।
चर्चा में बताया कि दलोदा कृषि उपज मंडी या ग्राम ऐलची नई आबादी में पूर्व में निर्मित बहुउद्देशीय कृषि सेवा केन्द्र भवन, जो 1.50 करोड रूपये की लागत से बना था, उसे लगभग 10 वर्ष (एक दशक) हो गया है, लेकिन वहां पर कोई व्यवस्था शुरू नही हुई। भवन विरान पड़ा हुआ है, इसके चलते सब्जी उत्पादक किसानों को विक्रय के लिये मंदसौर सब्जी मंडी में आना पडता है।
मंदसौर की सब्जी मंडी में भी किसानों को रात 02 बजे नीलामी के लिये आना पडता है। कोरोना के काल में इस व्यवस्था को लागू किया गया था, चूंकि कोरोनाकाल समाप्त हो गया है। *तद्नुसार सब्जी मंडी में इस विक्रय व्यवस्था को प्रातः 06 बजे नीलामी किये जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है।*
मैनें यह भी आग्रह किया कि ऐलची मगरे पर निर्मित बहुउद्देशीय कृषि सेवा केन्द्र भवन में सब्जी मंडी की शुरूआत की जा सकती है या दलोदा कृषि उपज मंडी में भी पर्याप्त व्यवस्था है।
दोनो स्थानों का परीक्षण करवाकर किसान हित में सब्जी विक्रय हेतु नवीन सब्जी मंडी व्यवस्था प्रारंभ किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।



