Uncategorizedमध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 दिसंबर 2025 शुक्रवार

प्रशासन गांव की ओर अभियान 12 दिसंबर कोरतलाम ग्रामीण के सिमलावदा क्लस्टर की 24 पंचायतों में शिविर आयोजित कर जन आवेदनों का होगा निराकरण

जिले में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शतप्रतिशत सेचुरेशन को प्राप्त करने के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में “प्रशासन गाँव की ओर अभियान“ अंतर्गत शुक्रवार 12 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण के सिमलावदा क्लस्टर की 24 पंचायतों में शिविर आयोजित कर जन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा । सिमलावदा क्लस्टर की बदनारा, बिलपांक, चोराना, दंतोडीया, ढिकवा, नौगांवाजागीर, इटावामाताजी, झरखेड़ी, सिनोद कोटड़ी, प्रीतमनगर सालाखेड़ी अम्बोदिया, बिरमावल, धोलका, जमुनिया, मऊ, पीपलखूंटां, पिपलोदी, रत्तागढ़खेड़ा, सरवड़, सिमलावदा, सुजलाना, उमरथाना पंचायतों में अनुश्रवण शिविर आयोजित कर जन आवेदन प्राप्त किए जाऐगे। प्रत्येक पंचायत के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अमले द्वारा उपस्थित होकर प्रातः 09ः00 बजे से 01ः00 बजे तक आमजन की समस्याओं को सुनकर अनुश्रवण पंजी में दर्ज किया जाएगा। दोपहर 01ः00 से 01ः30 बजे तक अभियान के क्लस्टर पंचायत मुख्यालय सिमलावदा पर सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होगे एवं 2ः30 से 4ः00 बजे तक क्लस्टर पंचायत मुख्यालय पर अनुश्रवण पंजी की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी। सायंकाल 4ः00 बजे से 5ः30 तक क्लस्टर में सम्मिलित पंचायतों में शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा होगी। सांयकाल में किसानों को कृषि संबंधी मार्गदर्शन के लिए कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित पंचायत के लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनकर निराकरण करेंगे।

=============

सभी पात्र गरीब आवासहीन व्यक्तियों को पट्टे दिये जाने की कार्यवाही करें नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन गरीबों के सर्वेक्षण की समीक्षा बैठक संपन्न

म.प्र. नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति को जिले के शहरी क्षेत्रों में शासकीय /स्थानीय निकाय/विकास प्राधिकरण की भूमि पर ऐसे भूमिहीन (आवासहीन) नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में ऐसी भूमि पर कब्जा रखते हों, पट्टाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी । वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्तियों जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुम्ब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व में नही रखता हो, ऐसे आवासहीन गरीबों को आवासीय भूमि के स्थाई/अस्थाई पट्टे दिये जाने के संबंध में नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण कार्य 13 दिसम्बर तक किया जाकर 14 दिसम्बर को प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जाना है। सर्वे कार्य की प्रगति के संबंध में आज कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश  दिए कि शासन के नियमानुसार सर्वे कार्य पूर्ण किया जाये । सभी पात्र गरीब आवासहीन व्यक्तियों को पट्टे दिये जाने की कार्यवाही करें। बैठक में कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अरूण पाठक, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित, एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर, एसडीएम जावरा श्री सुनील जायसवाल सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

============

देव स्थान से संबंधित टी.एल. का निराकरण एक माह में करें-कलेक्टर शासन द्वारा संधारित देव स्थानों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा संधारित देव स्थानों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन द्वारा गठित मंदिर की समिति, मंदिरों के प्रचलित निर्माण कार्य,निर्माण कार्यो के संबंध में शासन को भेजे गए प्रस्ताव, शासन संधारित मंदिरों के प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों, मंदिरों के भौतिक सत्यापन, शासन के नियमानुसार मंदिरों की भूमियों की नीलामी, मंदिरों से संबंधित टी एल की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राधा कृष्ण मंदिर, राम जानकी मंदिर की विशेष साफ सफाई एवं रख रखाव करें, देव स्थान से संबंधित टी एल का निराकरण एक माह में करना सुनिश्चित करें, पुजारी के लंबित मानदेय भुगतान, मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं भौतिक सत्यापन की कार्यवाही करे, मंदिरों के जीर्णोद्धार की कार्यवाही, संधारित मंदिरों की भूमियों की नीलामी शासन के निर्देशानुसार करे। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित, एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर, एसडीएम जावरा श्री सुनील जायसवाल सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

============

खुशियों की दास्तां 46909 रुपये सरचार्ज माफ होने से खुश हुए किसान समरथमल अंबालाल

शासन की समाधान योजना ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है। हितग्राही समरथमल अंबालाल निवासी नामली लंबे समय से बिजली बकाया की भारी राशि के बोझ से परेशान थे। तले दबे थे। कुल 106300 रुपये का बिल भरने में असमर्थ थे। वह चिंतित थे कि 106300 रुपये की रकम कैसे भरेंगे। समाधान योजना के तहत नामली बिजली विभाग द्वारा समरथमल अंबालाल को बताया गया कि योजना अंतर्गत उनके बकाया बिल का 46909 रुपये सरचार्ज माफ किया गया है। राहत की सांस लेते हुए समरथमल अंबालाल ने लगभग 59391 रुपये का ड्राफ्ट जमा किया और उसी क्षण उनकी चिंताओं का बोझ हल्का हो गया। समरथमल अंबालाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं बिजली विभाग को समाधान योजना के लिए धन्यवाद दिया।

=============

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए निर्वाचन आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया गणना अवधि 18 दिसम्बर तक बढ़ी , प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा

भारत निर्वाचन आयोग ने 01जनवरी 2026 को अर्हता तिथि के संदर्भ में 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम अनुसार गणना की अवधि 18 दिसंबर तक रहेगी, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन 11 दिसंबर तक, कंट्रोल टेबल का अद्यतनीकरण और प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक, प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसम्बर को होगा, दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक, नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन); ईआरओ द्वारा दावों और आपत्तियों का निस्तारण 16 दिसंबर से 7 फरवरी 2026 तक, मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य मापदंडों की जाँच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना 10 फरवरी 2026 तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को होगा।

===============

कबाड दुकान मालिक दिनेश पिता लक्ष्मी नारायण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

रतलाम शहर मे गत रात्रि कबाड की दुकान मे आगजनी की घटना घटित होने के बाद कबाड दुकान  मालिक  दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरुद्ध  दीन दयाल नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है        फायर इंस्पेक्टर श्री ब्रजेश कुशवाह नगर पालिका निगम रतलाम के द्वारा  दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरूद्ध इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया गया  कि वार्ड क्रमांक 48 हाट रोड स्थित कबाडा की दुकान  11 दिसंबर को  रात्रि करीब 12.30 बजे  आग लगने की घटना घटित हुई। नगर निगम द्वारा जांच उपरान्त ज्ञात हुआ की कबाड दुकान के मालिक के पास फायर एन ओ सी नहीं थी, इनकी दुकान/ गोडाउन शहर के मध्य होने से कोई भी अप्रिय घटना / जनहानि संभावना बनी रहती हैं। उक्त घटना में काफी तीव्र गति से गोडाउन मे आग लगी थी ।  अनावेदक दिनेश सोलंकी कबाड़ दुकान/गोडाउन संचालक के द्वारा अपनी गोडाउन मे ज्वलनशील पदार्थ को रोकने के लिए कोई साधन अग्निशामक यंत्र आदि की कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी। उक्त घटना से मानव जीवन संकट उत्पन्न हुआ। एवं नगर पालिका निगम की N.O.C. की शर्तों का उल्लंघन किया जो प्रथम दृष्टया अनावेदक दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरूद्ध अपराध धारा 287 BNS के तहत पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

=======

अवैध उर्वरक परिवहन के मामले में एफआईआर दर्ज

रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र मे रात्रि मे एक टाटा  पिकअप 407 वाहन क्रमांक MP 13-GB-6335 में  उर्वरक के अवैध परिवहन किया जाना प्रशासनिक टीम द्वारा पकड़ा गया । कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्रकरण में एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। प्रकरण में अभियुक्त श्री मुकेश पारगी , श्री भरत खदेड़ा , श्री सुरेश अग्रवाल के विरुद्ध  आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत  प्रकरण पुलिस थाना बाजना में दर्ज किया गया है।

===========

मैसर्स न्यू शिव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र सुखेडा एवं मैसर्स दुर्गा बीज भण्डार सुखेडा का उर्वरक लाइसेंस आगामी आदेश तक निलंबित

उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पिपलौदा द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार मैसर्स न्यू शिव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र सुखेडा एवं मैसर्स दुर्गा बीज भण्डार सुखेडा  विकास खण्ड- पिपलौदा जिला रतलाम का राजस्व एव कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्टाक पंजी उर्वरक निरीक्षक द्वारा सत्यापित नहीं पाई जाने, बिल बुक का अवलोकन नहीं कराये जाने, स्टाक सूची, भाव सूची स्पष्ट दिखाई न देने, फर्म का बोर्ड निर्धारित स्थान पर नहीं पाये जाने, उर्वरक का पीओएस मशीन एवं भौतिक रूप से मिलान न होना, फर्म पर उर्वरक लाइसेंस प्रदर्शित न होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित न भेजने इत्यादि कमियां पाये जाने एवं कृषक श्री सुन्दरलाल आंजना ग्राम जेठाना विकास खण्ड- पिपलौदा तथा कृषक श्री गोविंद आंजना ग्राम जेठाना विकास खण्ड पिपलौदा द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर यूरिया (45 किलो प्रति बोरी) की निर्धारित दर के विरूद्ध अधिक राशि लेकर रू. 380/- में विक्रय किये जाने के फलस्वरूप लाइसेंस अथॉरिटी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा  मैसर्स न्यू शिव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र सुखेडा विकास खण्ड- पिपलौदा एवं मैसर्स दुर्गा बीज भण्डार सुखेडा विकासखण्ड पिपलोदा जिला रतलाम के उर्वरक लाइसेंस को  आगामी आदेश होने तक निलंबित कर दिया गया है।

============

अपंजीकृत अस्पताल का पंचनामा बनाया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे के निर्देशानुसार अवैध और अपंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तरीय दल द्वारा रतलाम शहर के पाटीदार होम्यो क्लीनिक लक्कड़  पीठा , राज मेडिकल हॉल सुभाष नगर, राठौड क्लिनिक शहर सराय शहीद चौक के पास क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों स्थानों पर ताले लगे हुए पाए गए अतः मौका पंचनामा बनाया गया।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}