मंदसौर जिलासीतामऊ
एसआईआर को लेकर भाजपा ने किए प्रभारी नियुक्त

एसआईआर को लेकर भाजपा ने किए प्रभारी नियुक्त
सीतामऊ। विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी महेंद्र भटनागर हिम्मत डांगी, विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश परमार के अतिथि में सीतामऊ नगर के बुथ केंद्रों कि एसआईआर शत प्रतिशत किए जाने को लेकर चर्चा कर बुथ केंद्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए। बैठक में अतिथि गणों का नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला सभापति राधा सोनी, विवेक सोनगरा, पार्षद , सभापति प्रतिनिधि विजय गिरोठिया, राजेन्द्र राठौड़ मुकेश चौरड़िया राजेन्द्र देतरिया आदि द्वारा स्वागत किया गया।



