शादियों के सीजन में उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन इंदिरा नगर को नहीं कर रहे बुक
नगर परिषद के जिम्मेदारों के लापरवाही के चलते आम जनता हो रही परेशान - श्रीमती पोरवाल

नीमच -नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 6 7 8 और 9 के आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा गरीब जनता को सुविधा मुहैया करने के उद्देश्य को लेकर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन का निर्माण किया गया था लेकिन अभी वर्तमान में नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से शादियों के सीजन में गरीब जनता को सुविधा देने के बजाय छीना जा रहा है ।नगर पालिका के इंजीनियर द्वारा फाइल पर लिख दिया गया की जर्जर अवस्था में हो चुका है इसलिए बुक किया जाना उचित नहीं है श्रीमती पोरवाल ने निकम्बे अधिकारियों पर आप चश्मा करते हुए कहा कि एक बार भी आकर मागलीक भवन की सुद किसी ने नहींली और लाखों रुपए से बने इस मांगलिक भवन को आम जनता को देने के बजाय परेशान किया जा रहा है ।क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा इंदिरा नगर मांगलिक भवन में 20 लख रुपए की लागत से जनता की सुविधा के लिए एकदम का निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मांगलिक भवन नहीं देने से शासन के लाखों रुपए बर्बाद हो रहे हैं ।नगर पालिका में बैठे जनप्रतिनिधि भी आंखों पर पट्टी बांधकर अधिकारियों की हा में हां मिला रहे हैं ।श्रीमती पोरवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि इंदिरा नगर के मांगलिक भवन को तत्काल बुक करने के निर्देश देवे एवं इसका टेंडर निकालकर किसी को 1 वर्ष के लिए ठेके पर दे दे तो वह स्वयं इसकी मरम्मत कर लेगा और अच्छे से ध्यान रखेगा



