जबाली कप’ के द्वितीय दिवस पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ‘षष्ठम
जबाली कप’ के द्वितीय दिवस पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
(द्वितीय दिवस में डोडिया मीणा व नरधारी टीम ने दर्ज की जीत)
मंदसौर। नूतन स्टेडियम में जोगणिया माता सेवा समिति एवं प्रवासी समुदाय घुमन्तु कार्य मालवा प्रांत के तत्वाधान में आयोजित संभाग स्तरीय षष्ठम जबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस भी उत्साह और उमंग से भरा रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश संयोजक धीरज पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, तथा विशिष्ट अतिथि रविंद्र सोहानी, इतिहासकार कैलाश चंद्र पांडे, नवीन सोमानी, उत्सव जैन (सीतामऊ), विकास भंडारी, भगवती शर्मा, प्रकाश सिसोदिया, विनोद गौड़, पंकज परमार उपस्थित रहे।अतिथियों ने मां जोगणिया एवं भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समिति सदस्यों विनोद मेहता, मिथुन वप्ता, बंटी चौहान, देवीलाल सुनार्थी, राधेश्याम लोहार, राधेश्याम भाटी, यशोधर्मन गुप्ता, बंटी दायमा, वासुदेव ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।मुख्य अतिथियों के उद्बोधन में अनिल कियावत ने कहा कि सामाजिक समरसता समाज के उत्थान की कुंजी है। जोगणिया माता समिति का यह प्रयास सराहनीय है जो हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है।धीरज पाटीदार ने कहा कि यह प्रतियोगिता समरसता और एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को जोड़ने और समाज को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।गौरव अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा वंचित वर्ग को मैदान में लाने और उनकी प्रतिभा को मंच देने का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।इसके बाद अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।इसके बाद मुख्य अतिथियों ने पानपुर व डोडिया मीणा टीमों के बीच हुए द्वितीय दिवस के उद्घाटन मैच में टॉस करवाया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रथम दिवस के अंतिम मैच में सगरग्राम टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजय नगर उखेड़िया टीम 6 विकेट पर 61 रन ही बना सकी। इस प्रकार सगरग्राम ने 29 रन से जीत दर्ज की।द्वितीय दिवस के उद्घाटन मैच में पानपुर टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 82 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी डोडिया मीणा टीम 2 विकेट पर 83 रन बना लिए। इस प्रकार डोडिया मीणा ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।द्वितीय मैच में नरधारी टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागाखेड़ा टीम 6 विकेट पर 82 रन ही बना सकी। इस प्रकार नरधारी ने 02 रन से जीत दर्ज की।कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश जोशी ने किया तथा आभार देवीलाल सुनार्थी ने व्यक्त किया।समिति ने बताया कि प्रतियोगिता 11 दिवस तक चलेगी तथा प्रतिदिन 3 मैच खेले जाएंगे



