30 को भादवा माताजी में श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में 14 जोड़ों के लग्न पाती वितरण का हुआ आयोजन
सीतामऊ ।श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला भादवामाता (मनासा)में 14 जोड़ों के लग्न पाती वितरण का आयोजन संपन्न हुआ।
महामाया श्री भादवामाताजी जी की कृपा और आशीर्वाद से 17 नवंबर सोमवार को श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला परिसर भादवामाता में सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे 14 जोड़ों की लग्न पाती का आयोजन माँ भगवती श्री भादवामाताजी की कृपा और आप सभी समाजजनों , समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा श्री राजराजेश्वरी पाठशाला के विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ है।श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 नवंबर रविवार को समाज की धरोहर धर्मशाला में संपन्न होने जा रहा है जिसके आयोजन की पत्रिका का वितरण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला समिति अध्यक्ष श्री गोविंद प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्री मांगीलाल शर्मा डांगड़ी एवं उपाध्यक्ष श्री श्याम शर्मा माऊखेडा़ ने कहा कि हमें प्रशंसा है कि भगवान श्री गणेश और महामाया श्री भादवा माताजी की कृपा और आशीर्वाद से होने वाले अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नीमच जिले के भादवा माता धाम स्थित समाज धर्मशाला में होने जा रहा है जिसको लेकर बहुत ही भव्य और आनंदित रहे जिसमें आप सभी सम्माननीय समाजजनों से समिति द्वारा निवेदन किया जाता है कि आपका अपना आयोजन है आप भी इस आयोजन में अपना सहभागिता योगदान ओर सहयोग प्रदान करे समिति द्वारा आपका बहुत बहुत स्वागत है।



