नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 नवंबर 2025 रविवार

///////////////////////////////////

भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति समाज के लिए संघर्ष किया है-सांसद श्री गुप्ता

जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह में सांसद द्वारा हितग्राहियों को हित लाभ वितरित

नीमच 15 नवम्‍बर 2025, धरती आबा भगवान श्री बिरसा मुंडा जी ने जनजाति वर्ग के लिए काफी संघर्ष किया है ।उन्होंने मात्र 25 वर्ष की उम्र में अपने आप को इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज करवाया है । वे महा क्रांति के नायक थे। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि, देश आज तेजी से आर्थिक उन्नति कर रहा है ,जनजाति वर्ग के युवा भी अपने भविष्य एवं परिवार की प्रगति के लिए सार्थक प्रयास करे और शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने। यह बात नीमच मंदसौर जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने 15 नवंबर को धरती आबा भगवान श्री बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने की। इस मौके पर नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, नीमच जनपद अध्यक्ष श्रीमती शरदाबाई धनगर, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, अपर कलेक्टर श्री बीएस कलेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने जनजाति समाज के महापुरुषों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि रामा भील की नगरी के रूप में रामपुरा नगर पहचाना जाता है। पूंजा राजा भील ने भी मुगल अत्याचारों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है। देश की आजादी की लड़ाई में जनजाति समुदाय के महापुरुषों ने भी अपना अहम योगदान दिया है।

विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा, कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल और जमीन पर जनजाति समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कम उम्र में समाज के हितों के लिए अपना बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश के जनजाति परिवारों को वनाधिकार के पट्टे देने का काम किया है। उन्होंने आह्वान किया, कि सभी जनजाति बंधु भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। समाज में समरसता के भाव के साथ सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास की भावना के साथ मिलकर आत्मनिर्भर समाज निर्माण के लिए संकल्पित होकर कार्य करें।

नीमच नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में सभी को जनजाति गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी। एडीएम श्री बीएस कलेश ने अपने स्वागत उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी अतिथियों का स्वागत किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस एवं राज्य स्तरीय गौरव दिवस समारोह का जिला नर्मदा गुजरात एवं जबलपुर से सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे जिसे उपस्थित अतिथियों और जन समुदाय ने देखा और सुना तथा प्रधानमंत्री जी के और मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाइव देखा व सुना।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत रविदास स्वरोजगार योजना, एवं श्री टंट्या भील स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी सांसद और विधायक द्वारा वितरित किए गए। जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह में उत्कृष्ट बालिका छात्रावास एवं कन्या छात्रावास नीमच की बालिकाओं ने जनजाति गौरव पर आधारित लोक नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा। इस मौके पर श्री रामदेव बाबा भजन मंडली के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।

प्रारंभ में अतिथियों ने धरती आबा भगवान श्री बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर, जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात एडीएम श्री बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, जिला संयोजक जनजाति कार्य श्री राकेश कुमार राठौर, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने अतिथियों को पुष्पगुच्‍छ भेंटकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालक शिक्षक श्री सोलंकी ने किया तथा अंत में जिला संयोजक श्री राकेश राठौर ने माना।

इस अवसर पर श्री आदित्य मालू, श्री मदनलाल धनगर, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि , पंचायत पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनजाति वर्ग के जिले के नागरिक, महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}