मंदसौर जिला
नगर में SIR का प्रथम फार्म वार्ड 15 पार्षद फारुख मेव एवं बीएलओ की जागरूकता से प्लेटफार्म पर जाकर भरवाया

नगर में SIR का प्रथम फार्म वार्ड 15 पार्षद फारुख मेव एवं बीएलओ की जागरूकता से प्लेटफार्म पर जाकर भरवाया
शामगढ- इन दिनों देश के कई प्रान्तों में SIR लागू करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है इसको लेकर मध्यप्रदेश में भी ये काम शुरू हो चुका है इस तारतम्य में मन्दसौर जिले के शामगढ में SIR का प्रथम फॉर्म तहसीलदार किरण गहलोत , नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव , बीएलओ अधिकारी संजय शर्मा , वार्ड 15 पार्षद फारुख मेव एवं वार्ड बीएलओ कलावती गुजराती की जागरूकता से विदेश में पवित्र उमराह की यात्रा पर जा रहे यात्रियों का SIR फार्म शामगढ़ प्लेटफॉर्म पर जाकर भराया गया ये दर्शाता हेकि SIR को लेकर जनप्रतिनिधि एवं आमजन कितने जागरूक हो रहे है।

