भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

नाकोड़ा धाम लावरी में संगीतकारों कि मधुर प्रस्तुति भैरव भक्ति में लीन हुए भक्त

प्रति रविवार को नाकोड़ा भैरव जी के आशिर्वाद पाने भक्तों का हो रहा धाम पर आवागमन 

लदुना। मंदसौर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर तथा सीतामऊ तहसील के गांव लावरी में भगवान नाकोड़ा जी का चमत्कारिक धाम है जहां पर 09 नवंबर रविवार को नाकोड़ा भैरव मित्र मंडली के द्वारा धाम में भैरव भक्ति एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम कि, जिन शासन के ख्याति प्राप्त संगीतकारों ने अपनी संगीत में मधुर प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जैन संगीतकार बाल रत्न संभव भंडारी ने नवकार मंत्र से धमाकेदार भैरव भक्ति संगीत का शुभारंभ किया संगीतकार संभव भंडारी में अपनी मधुर आवाज से नाकोड़ा भैरव जी कि भक्ति में भक्त झूम उठे। संगीतकार नमन नाकोड़ा ने अपनी संगीत में प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया, वहीं मुख्य संगीतकार किशन गोयल ने भक्ति में ऐसा सामा बांधा की पूरा पंडाल झूम उठा । महिला संगीतकार हिना डांगी ने भी अपनी सुरीली आवाज में सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने नाकोड़ा जी के भक्ति का आनंद प्राप्त किया।

संगीतमय कार्यक्रम से पूर्व नाकोड़ा भैरव जी की प्रतिमा को नाकोड़ा धाम से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दादा नाकोड़ा भैरव देव को ढोल नगाड़ों आतिशबाजी के साथ छप्पन भोग महाप्रसादी लेते हुए भक्त नाचते झूमते हुए भक्ति के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए।

नाकोड़ा भैरव मित्र मंडल समिति द्वारा भक्ति में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रेष्ठ संघवी श्री पारसमल भंडारी श्री अरविंद जैन सुख शांति ठाकुर महेंद्र पाल सिंह राठौर ठाकुर पृथ्वीपाल सिंह राठौर मनोहरलाल ओस्तवाल (दाल मिल चौमहला) आदि सहयोग करता का स्वागत सम्मान किया गया।

नाकोड़ा भैरव मित्र मंडल के सदस्य गणों ने बताया कि नाकोड़ा भैरव मित्र मंडल के सदस्य गणों के व्यापक स्तर पर तैयारी तथा दूर दराज गांवों तक जाकर भैरव जी के धाम पधारने का निमंत्रण प्रदान किया गया भैरव जी के दर्शन आशीर्वाद पाने को आतुर भक्तों का कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा देखने को मिला।

प्रमोद मेहता मानपुरा ने बताया कि नाकोड़ा धाम लावरी में केवल एक जैन परिवार निवास करता है इस तरह आयोजन एक चुनौती पूर्ण कार्य था पर नाकोड़ा जी की कृपा से हजारों भक्तों का आवागमन देखने को मिला। यही नहीं आयोजन में हजारों श्रद्धालु का सैलाब बदलते मौसम में ठंड के ठिठुरन के बाद भी देर रात्रि तक नाकोड़ा जी की भक्ति में भक्त लीन रहते दिखाई दिया।

उल्लेखनीय की नाकोड़ा जी के परम भक्त गादी पति पारस जैन के माध्यम से कई भक्तों की मन्नतें पूर्ण होती और भैरव जी का चमत्कार देखने को यहां पर मिलता है यहां पर प्रति रविवार को सुबह 9:00 से नाकोड़ा जी भैरव के भक्तों का दर्शन आशीर्वाद मनोकामना के लिए आवागमन प्रारंभ हो जाता है। नाकोड़ा धाम में आए भक्त संदीप जैन हतुनिया वाले ने भैरव जी के चमत्कार को लेकर कहा कि भैरव जी के दर्शन आशीर्वाद और कृपा से हमारी सभी मन्नतें पूर्ण हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}