खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला
शा. विद्यालय धमनार के 4 छात्रों का शालेय राज्य स्तरीय बालबेडमिंटन प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शा. विद्यालय धमनार के 4 छात्रों का शालेय राज्य स्तरीय बालबेडमिंटन प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
धमनार। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमनार के छात्र राधिका पिता कारूलाल धाकड़, शीतल पिता दशरथ धाकड, नम्रता पिता अनोखीलाल तथा भव्य पिता नरेन्द्र लोहार का राज्य स्तरीय बालबेडमिंटन प्रतियोगिता में चयन हुआ। जिन्होंने मण्डीदीप (रायसेन) में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य राजेशचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक मुकेश सोनी, आजादसिंह चौहान, प्रेमशंकर वाक्तारिया, कमलेश परमार, खुशबु सिसौदिया एवं खेल शिक्षक चंदन शर्मा एवं विद्यालय परिवार ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य राजेशचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक मुकेश सोनी, आजादसिंह चौहान, प्रेमशंकर वाक्तारिया, कमलेश परमार, खुशबु सिसौदिया एवं खेल शिक्षक चंदन शर्मा एवं विद्यालय परिवार ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



