
नीमच।ग्राम पंचायत बामनिया में एक करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का विधायक दिलीप सिंह परिहार ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के ग्राम बामनिया में 15 वा वित्तीय, 5 वा वित्तीय मनरेगा निधि के अंतर्गत 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 15 लाख के डोम का भूमि पूजन किया कुल 1 करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का विधायक दिलीप सिंह परिहार लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।परिहार ने कहा कि हम नीमच विधानसभा के पूर्ण विकास एवं प्रगति हेतु पूर्णतः संकल्पित हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में हमारा नीमच लगातार विकास करे, लगातार उन्नति के नये शिखरों को स्पर्श करता रहे, यही हम सबका साझा प्रयास है।लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल की कामकाजी बैठक आयोजित की गई ।जिसमें मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरी लगन निष्ठा के साथ पार्टी की जिम्मेदारियां का निर्वहन करें ।नरेंद्र मोदी एवं मोहन यादव सरकार के सपनों साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ का आह्वान किया ।प्रदेश सरकार एवं जिला संगठन द्वारा ( SIR मतदाता सूची पुन निरीक्षण कार्यक्रम ) एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष में निकल जाने वाली यूनिट मार्च पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गई ।यह यात्रा धनेरिया कला से प्रारंभ होगी जिसका समापन नीमच होगा ।इस अवसर पर जिला महामंत्री धनसिंह जी कैथवास,मेहर सिंह जाट, जिला उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह जी सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, मेहर सिंह जाट, कृष्णा शर्मा,मंडल महामंत्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जगदीश परमार, सरपंच श्रीमती गोपाल बाई पाटीदार,मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,पप्पू पाटीदार, सत्यनारायण राठौर,महेश गुर्जर, ईश्वर सिंह राठौड़, शुभम शर्मा, नवीन खारोल, समरथ देवड़ा ,रजनीश शर्मा, अनिल राठौर ,अर्जुन जाट,सहित भाजपा कार्यकर्ता ,मंडल पदाधिकारी,सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


