भानपुरामंदसौर जिला
कलेक्टर अदिती गर्ग ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर अदिती गर्ग ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मंदसौर जिला कलेक्टर अदिती गर्ग द्वारा आज दुधाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण एजेंसी को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, एसडीएम राहुल चौहान मौजूद थे ।
कलेक्टर ने मंदिर निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ आगामी धार्मिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।



