पोरवाल समाज समिति नीमच का दीपावली मिलन समारोह हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न

नीमच – नीमच पोरवाल समाज समिति नीमच का दीपावली मिलन समारोह हर्ष और उल्लास के साथ आज अग्रोहा भवन नीमच में समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम राजा टोडरमल जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल संरक्षक बंसीलाल धनोतिया नीमच के अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया सचीव प्रेमनारायण गुप्ता इंजीनियर कोषाध्यक्ष कालूराम वैद सन्तोष उदिया ने माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता माडना। युवाओं के लिए कपल गेम चेयर रेस महिला चेयर रेस ऐसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सभी विजेताओं को पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पोरवाल युवा संगठन पूर्व सचिव संदीप पोरवाल लायन शैलेन्द्र पोरवाल परिवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पोरवाल समाज के द्वारा प्रायोजक बाबूलाल पोरवाल व सुनील पोरवाल का साल श्रीफल से स्वागत कर सम्मान किया गया ।पोरवाल समाज के दीपावली मिलन समारोह में आमंत्रित क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण बाहेती नगरपालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर समाज जनों ने स्वागत किया । सभी कार्यक्रमों में समाज जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं आनंद की अद्भूति के साथ ही विजेता उम्मीदवारों ने पुरस्कार वितरण कर अपने आप को गोराविन्त महसूस किया कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष उदिया द्वारा किया गया । आभार प्रेम नारायण गुप्ता द्वारा व्यक्त किया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल अरविन्द पोरवाल रामविलास वैद विश्वास मंडवारिया पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद श्रीमती ललिता मंडवारिया महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष सरिता पोरवाल सुनीता चौधरी अनामिका पोरवाल सही समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित थे ।

