श्री सगस महराज देव स्थान पर भक्तों का तांता, पंडाजी ने कि भविष्यवाणी

नवरात्रि पर्व विशेष ,प्रतिदिन महाआरती का आयोजन
गरोठ— नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गरोठ क्षेत्र के प्रसिद्ध देव स्थान श्री सगस महाराज (माली मोहल्ला) में श्रद्धालुओ द्वारा आकर दर्शन कर पुजा अर्चना की जा रही है।
इस देव स्थान पर भव्य आकर्षक विद्युत साज सज्जा कि गई है। यहां पर भक्तों कि विशेष आस्था और श्रद्धा के परिणामस्वरूप दुखियारा आता है, कष्ट दूर होने पर खुश होकर जाता है। इस देव स्थान पर गुरूदेव राधेश्याम प्रजापति के पावन सानिध्य में नियमित सुबह शाम को महाआरती की जा रही है।
नवरात्रि सप्तमी की रात्रि श्री सगस महाराज स्थान पर वार्षिक भविष्यवाणी कि गई।
जिसके अंतर्गत शरद पूर्णिमा तक पानी, दिपावली तक वर्षा होने कि संभावना,लाल फसल, काली फसल कि बुआई, धनिया कम बोये,
नवंबर में पानी के योग, अंतिम दिनों में ठंड प्रारंभ -जनवरी 2026 में ठंड बढ़ेगी, फरवरी में सोना चांदी में तेजी मंदी बनी रहेगी। फ़रवरी में बारिश,ओले गिरेगे, मार्च में होली बाद गर्मी तेज,धान जलने कि घटना, दुर्घटना कि संभावना,काली सफेद फसल के भाव बढ़ेगे,मई में तीन चार बार पानी, बिमारियां बढ़ेगी,मई जून में तेज गर्मी रहेगी, जुलाई में राजनीतिक उथल-पुथल रहेंगी।
अगस्त, सितम्बर में सोने चांदी के भाव तेजी मंदी में रहेंगे।इसी प्रकार अगली नवरात्रि सप्तमी पर अगली भविष्यवाणी की जायेगी ।
नवरात्रि के नौ दिवसीय यहां भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है। उक्त जानकारी विश्वास प्रजापति ने दी।