क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग को किसानों ने घेरा

क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग को किसानों ने घेरा

शामगढ़ -तहसील के असावती मे दीपावली से पहले मुआवजा एवं बीमा और मंदसौर कलेक्टर द्वारा जो सोयाबीन मे पीला मौजक से फसले नष्ट को लेकर भ्रामक खबरें चलाई गई हैं, इन सभी मामले को लेकर किसान आक्रोषित हुए और किसानों ने गरबे में आरती में आए विधायक हरदीप सिंह डंग को करीबन 50 से अधिक किसान एवं युवाओं ने विधायक डंग का घेराव किया और विधायक ने कहा दीपावली से पूर्व मुआवजा दिया जाएगा चाहे मुझे सरकार के खिलाफ भी क्यों ना उतरना पड़े।
विधायक हरदीप सिंह डंग ने किसानो चर्चा की को जल्द से जल्द सरकार से मुआवजा व बीमा दिलाने को लेकर संतुष्ट किया।
इसके अलावा सोसाइटीयों मे यूरिया व डी ए पी खाद नगद से मिले यह भी मांग रही। ताकि किसान को नहीं भटकना पड़े।
किसानों के साथ दमदारी से लड़ेंगे सरकार से- विधायक श्री डंग
सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने क्षेत्र में हुई फसल नुकसानी को लेकर बयान किया जारी,किसानों के साथ दमदारी से लड़ेंगे सरकार से
फसल नुकसानी पर किसानों को दिलाएंगे मुआवजा