समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 सितंबर 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////////
– सेवा पखवाडा में शहर को बनाएं स्वच्छ व सुंदर – विधायक परिहार
दीनदयाल मण्डल ने चलाया बस स्टेण्ड परिसर पर स्वच्छता अभियान
नीमच। गुरूवार को दीनदयाल मण्डल ने सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत शहर के बस स्टेण्ड परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच विधायक विधायक दिलीपसिंह परिहार ने श्री स्वयं सिद्ध विनायक गणेश मंदिर व बस स्टैंड परिसर की मुख्य सड़क पर साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया और वृक्षारोपण भी किया। श्रमदान पश्चात् श्री गणेश मंदिर में हवन कर प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज में समरसता का संदेश दिया है जिसमें राजा और रंक दोनों मिलकर सफाई कर रहे हैं। जहां साफ सफाई रहती है वहां हानिकारक कीटाणुओं का वास नहीं होता। गंदगी से अनेकों प्रकार के बीमारियों की कीटाणुओं का जन्म होता है। हमें प्रतिदिन अपने आस पास के स्थानों की साफ सफाई करना चाहिए, इससे शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता धाकड़, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा, पार्षद गण, दीनदयाल मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
================
पी.एम.एफ.ई.योजना के सभी प्रकरणों में बैंक शाखाएं 15 अक्टूबर तक स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा
जिले के सभी पशुपालकों को के.सी.सी.जारी करें- कलेक्टर
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 18 सितम्बर 2025, पी.एम.एफ.ई.योजना सहित शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में बैंकों को प्रस्तुत प्रकरणों में बिना वैध कारण के कोई भी प्रकरण निरस्त ना करें। यदि किसी प्रकरण में किसी दस्तावेज की कमी हो, तो संबंधित जिला अधिकारी के ध्यान में लाकर उसे पूर्ण करवाकर, स्वीकृति एवं ऋण वितरण सुनिश्चित करें। सभी बैंक शाखाएं 15 दिवस में पी.एम.एफ.ई. के सभी लंबित प्रकरणों में स्वीकृति जारी कर हितलाभ का वितरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति एवं लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा करने हुए दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि शासन द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है। सभी बैंक शाखाएं अब तक शेष रहे सभी पशुपालकों विशेष रूप से नये पशुपालकों को पशुपालन के.सी.सी. जारी कर, पशुपालन केसीसी को सेचुरेशन मोड़ में लाए।
कलेक्टर ने तीन माह में सभी किसानों को के.सी.सी.जारी करने तथा लंबित केसीसी प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि शतप्रतिशत किसानों को केसीसी जारी कर, जिले को सेचुरेटेड करना है। बैंक शाखाएं इस पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना के तहत ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविरों का केलेण्डर तैयार कर शिविरों के माध्यम से इन योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों का लाभ दिलाकर, जिले को सेचुरेटेड करने के निर्देश दिए। साथ ही शतप्रतिशत खाता धारकों के ईकेवायसी इन शिविरों के माध्यम से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित एवं शासन की योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों के विरूद्ध उनके राज्य स्तरीय (सी.जी.एम.) अधिकारियों को नामजद पत्र लिखने के निर्देश एलडीएम को दिए। साथ ही भविष्य में सभी शाखा प्रबंधकों की डी.एल.सी.सी.बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी एलडीएम को दिए।
कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं को जारी रूपे कार्ड को सक्रीय करवाने और इसके माध्यम से लेनदेन प्रारंभ करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उद्योग, आदिम जाति कल्याण, एन.आर.एल.एम., शहरी विकास , पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की प्रगति का भी योजनावार समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर श्री अनुराग जैन, नाबार्ड के श्री योगेन्द्र सैनी, आर.बी.आई.के अधिकारी श्री मंयक सेमवाल, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सत्येन्द्र शर्मा विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार सहित सभी जिला अधिकारी एवं बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
================
सेवा पखवाडा के तहत सुवाखेडा में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम
एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
नीमच 18 सितम्बर 2025, शासकीय महात्मा गाँधी महाविद्यालय जावद में प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा अभियान मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार को महाविद्यालय के गोद ग्राम सुवाखेडा में राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लंब के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में एक पेड मां के नाम तहत पौधा रोपण किया गया।
इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए डॉ.आर.के पेन्सिया ने कहा, कि मानव स्वास्थ, जैविक संतुलन, जलवायु पर पडने वाले दुष्प्रपभावों से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड लगाना चाहिए और उनका संरक्षण करना भी जरूरी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ, एनएसएस, स्वयं सेवक, विद्यार्थी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==============
किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जॉंच नि:शुल्क करवाएं
नीमच 18 सितम्बर 2025, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नीमच ने किसानों से अपील की है, कि रबी मौसम के लिये खेतों की तैयारी के पूर्व किसान भाई अपने खेतों की मृदा की जांच अवश्य कराए। मृदा की जांच कराने, हेतु वि.ख.नीमच, जावद एवं मनासा में संचालित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में कृषक स्वयं अपने खेत की मृदा का नमूना लेकर या अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर, स्वाईल हेल्थ एवं फर्टिलिटी योजनांर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करें एवं स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा के अनुसार उर्वरकों का उपयोग करें।
===============
स्पान्सरशिप योजना के तहत हितग्राहियों की सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने दिए हितग्राहियों का सत्यापन करने के निर्देश
कलेक्टर की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एंव फोस्टर केयर योजना समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 18 सितम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एंव फोस्टर केयर योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच सुश्री अंकिता पंडया ने पी.पी.टी के माध्यम से योजना की पात्रता की शर्तें, मापदंड, प्राथमिकता क्रम तथा अपात्रता संबंधित जानकारी दी। बैठक में बताया, कि पूर्व वर्षों के कुल 305 प्रकरण स्वीकृत है। जिले की समस्त परियोजनाओं में मनासा के 316, नीमच शहरी के 126, नीमच ग्रामीण के 215. रतनगढ़ के 60, जावद के 84 एवं रामपुरा के 132 कुल 933 बच्चों के प्रकरण परियोजना अधिकारियों द्वारा अनुशंसा सहित स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये हैं।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देशित किया, कि सभी स्वीकृत प्रकरणों की नामजद सूचियां कलेक्टर कार्यालय, जिला कार्यालय, परियोजना कार्यालय एंव एसडीएम कार्यालयों सूचना पटल पर चस्पा की जावे, जिससे कि पारदर्शिता के साथ सभी हितग्राहियों को स्वीकृति की सूचना मिल सकें।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने यह भी निर्देशित किया, कि परियोजना अधिकारियों द्वारा 10 प्रतिशत प्रकरणों का स्वयं की उपस्थिति में सत्यापन किया जावे तथा आगामी बैठक में सत्यापन रिर्पोट प्रस्तुत की जावे। बाल कल्याण समिति को भी निर्देशित किया गया, कि रेंडम आधार पर स्पॉन्सरशिप योजना के स्वीकृत प्रकरणों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें तथा अपात्रता का निराकरण करें।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री कमलेश व्यास ने पात्र हितग्राही बच्चों को लाभाविंत करने तथा रोस्टर अनुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रकरणों के हितग्राहियों को सत्यापन के लिए उपस्थित करवाने का सुझाव दिया।
बैठक में परियोजना अधिकारी श्री इरफान अंसारी, श्रीमती दिपिका नामदेव, प्रभारी जहाँआरा मिर्जा, शिशु गृह संचालिका श्रीमती उषा गुप्ता, बाल गृह प्रभारी अधीक्षक श्री प्रमोद कटारा, आदि उपस्थित थे।
=============
जिले में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन
नीमच, 18 सितंबर 2025, प्रदेश साथ ही नीमच जिले में 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिलेभर में साफ-सफाई का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने सहभागीता कर रहे है। जिलेभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित कार्यक्रमों में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई जा रही है। जिले में सेवा पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। सेवा पखवाड़ा में जिले में स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
============
सेवा पखवाड़ा के तहत आंत्री में आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित
217 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
नीमच 18 सितम्बर 2025, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय आंत्री मे गुरूवार को निशुल्क आयुर्वेद एवं होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, कुष्ठ, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 217 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया हैं। शिविर में डॉ भरत पाटीदार, डॉ विवेक शर्मा डॉ तुलसीराम अलावे ,डॉ सोनिका सोलंकी एवं आयुष कर्मचारियों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।
============
नीमच। थैलेसीमिया और स्किल सेल विषय पर आयोजित दो दिवसीय तीसरी राष्ट्रीय कार्यशाला में पी०जी० कालेज नीमच के प्राचार्य डा.प्रशात मिश्रा, 5 एम०पी० बटा. एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले. डा. महेन्द्र कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश कस्वाँ के नेतृत्व में कैडेटस और स्वयसेवकों द्वारा ‘इस कार्यशाला में भाग लेने वाले डेलीगेटस-थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों और उनके अभिभावको का पंजीयन करना आई डी कार्ड प्रदान करना , नर्सिंग स्टॉफ़ के साथ मिल कर जांच हेतु लिये जाने वाले लार और ब्लड सम्पलिंग में सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यशाला के समापन दिवस पर कैडेटस और स्वयसेवकों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों के प्रतिष्ठित अस्पतालों और शोध केन्द्रो से पधारे चिकित्सको को ओपीडी में दिखाने हेतु उपस्थित मरीजो के पंजीयन का कार्य करते हुए अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने के साथ साथ आम जन को जागरूक करने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चेतना रैली भी निकाली गई ।
थैलेसीमिया खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन, सामान्य से कम मात्रा में होता है।यह वंशानुगत रक्त विकार है जिसमें शरीर में सामान्य से कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) और कम लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं। इसमें थकान, कमज़ोरी, पीलापन और धीमी रफ़्तार से विकास जैसे लक्षण शामिल हैं हो सकता है कि सामान्य मामलों में इलाज की ज़रूरत ना हो। लेकिन गंभीर मामलों में खून चढ़ाने, या डोनेट की गईं स्टेम कोशिकाओं के प्रत्यारोपण (डोनर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट) की ज़रूरत हो सकती है।
म०प्र०थैलेसीमिया जनजागरण सोसायटी तथा अन्नपुर्णा न्यास के तत्वाधान में सम्पन्न इस कार्यशाला के मुख्य समन्वयक श्री सत्येन्द सिंह राठौर,श्री राकेश पप्पु जैन (पूर्व नपा अध्यक्ष नीमच) द्वारा पी०जी०कालेज नीमच, 5 एमपी एनसीसी बटालियन के प्रति इस अमूल्य सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए जीरन महाविद्यालय मे पदस्थ प्रो०आशीष सोनी जिला सचिव आरोग्य भारती ,जिला संगठक एनएसएस द्वारा बताया गया किया गया कि एनसीसी और एनएसएस राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सभी कार्यक्रमों में आवश्यक मदद हेतु सदैव अग्रिम पंक्ति के संगठन रहे है।