Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 14 सितंबर 2025 रविवार

रभावित हर खेत का सर्वे करवायें -प्रभारी मंत्री डॉ शाह अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के संबंध में जिले में प्रभारी मंत्री ने बैठक ली

जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जिले मे अतिवृष्टि एवं सोयाबीन फसल पर पीला मोजेक से हुई क्षति के संबंध में एवं जिले से संबंधित अन्य विशेष मुद्दों पर कलेक्टर, एस पी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव,नगर निगम कमिश्नर श्री अनिल भाना सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने निर्देश दिए कि जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक से हुई फसल क्षति का सर्वे करवायें। जिले के सभी गांव और सभी खेतों का सर्वे होना चाहिए । किसानों को राहत राशि भी नियमानुसार उपलब्ध करवाने की कार्यवाही करें । जिले के मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में आमजन को सरकार की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना शासन का दायित्व है, व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एडीएम /एस डी एम/ तहसीलदारो से सतत निरीक्षण करवायें । सभी कार्यालयों में शासकीय सेवकों को तनाव मुक्त, स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवायें जिससे शासकीय सेवक अच्छे से और मन लगा के काम कर सके।

बैठक में पुलिस को जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं थानो पर पुलिस जवानों के लिए तनाव मुक्त वातावरण में काम करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

========

नेशनल लोक अदालत में जिले में न्यायालय में 1060 लंबित प्रकरणों का निराकरण

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नईदिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आज 13 सितंबर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन ए.डी.आर. भवन, जिला न्यायालय रतलाम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

नेशनल लोक अदालत में सम्पूर्ण जिले में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य 1623 प्रकरणों मे से 1060 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 2474 व्यक्ति लाभान्वित हुए तथा कुल 76981523/ रूपये का अवार्ड पारित किया गया। उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रयास कर मोटर दुर्घटना दावा के 55 प्रकरणों का निराकरण कर 20693500/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया तथा 78 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

नेशनल लोक अदालत में प्री लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों में बैंकों/फायनेंस कं.  एवं बी.एस.एन.एल. के 22 प्रकरणों का निराकरण कर 1716856/- रूपये की राशि जमा करवाई गई। जिसमें 30 व्यक्ति लाभान्वित हुए।विद्युत विभाग रतलाम के 155 प्रकरणों का निराकरण कर 2867288/- रूपये की राशि जमा करवाई गई।नगर निगम रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार जलकर के 211 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 3999000/- राशि जमा कराई गई तथा सम्पत्ति कर के 272 प्रकरणो में 3567728/- राशि जमा करवाई गई।

इस प्रकार संपूर्ण जिले में विद्युत विभाग, जलकर, सपंत्तिकर, बी.एस.एन.एल. कुल 357 प्रि लिटिगेशन प्रकरणो का निराकरण किया गया तथा 8056258/- रूपये की राशि जमा करवाई गई। जिसमे कुल 549 व्यक्ति लाभान्वित हुए।नगर निगम की उद्यानिकी शाखा द्वारा समझौता करने वाले पक्षकारों को वितरण करने हेतु निःशुल्क पौधे प्रदाय किये गए। जिनको संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा पक्षकारो को वितरण किया गया।

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील (राजस्व) न्यायालयों में 582 फोजदारी प्रकरणों तथा 270 राजस्व (रेवेन्यू) प्रकरणों का निराकरण किया गया।

 कुटुम्ब न्यायालय द्वारा पति-पत्नी को सकुशल घर भेजा

पत्नी ‘एक्स‘ एवं पति ‘वाय‘ के मध्य अप्रैल 2022 मे ंविवाह होने के पश्चात् वैचारिक मतभेद होने से वे 23 अप्रैल 2024 से पृथक-पृथक निवास करने लगे और उनके द्वारा 6 अगस्त 2025 को सहमति से विवाह विच्छेद हेतु याचिका प्रस्तुत की गई थी। उभयपक्ष की एक पुत्री भी पैदा हुई थी। उभयपक्ष को उनके पृथक-पृथक निवास करने से उनकी पुत्री के भविष्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में समझाइश दी गई तथा साथ-साथ रहने पर उनके एवं पुत्री के भविष्य में क्या-क्या फायदा होंगे, इसके संबंध में भी उन्हें समझाइश दी गई जिस पर उनके द्वारा साथ निवास करना स्वीकार किया और नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर प्रकरण में कार्यवाही समाप्त कराने के उपरांत निवास करने हेतु साथ में चले गये।

इसी प्रकार पत्नी ‘एक्स‘ द्वारा स्वयं एवं पुत्र के भरण पोषण हेतु पति ‘वाय‘ के विरूद्ध याचिका प्रस्तुत की थी, जिसमें उसके द्वारा पति एवं उसके परिजनों के विरूद्ध दहेज के लिये प्रताड़ित किये जाने एवं खाने पीने का सामान छिपाकर रख देने के आक्षेप लगाये गये थे। उभयपक्ष का दिनांक 21.06.2022 को विवाह हुआ था, लेकिन लगभग 05 माह बाद ही वे प्रथक निवास करने लगे थे। उभयपक्ष को वैवाहिक महत्व के बारे में समझाया गया और साथ रहने के सुखद परिणाम तथा पृथक रहने के दुष्प्रभावों के संबंध में समझाइश दी गई। उभयपक्ष के अधिवक्तागण द्वारा भी पक्षकारों को समझाया गया, जिसके उपरांत उनके द्वारा नेशनल लोक अदालत में साथ रहने का निर्णय लिया गया और आज साथ रहने के लिये रवाना हो गये।

इसी प्रकार दो अन्य प्रकरण भी पत्नी द्वारा पति के विरूद्ध भरण पोषण दिलाये जाने हेतु पेश किये थे जिनमें भी उनको समझाइश दिये जाने के उपरांत वे साथ निवास करने हेतु सहमत हुए और उन्हें साथ में निवास करने हेतु न्यायालय से भेजा गया।

साथ जाने वाले पक्षकारों को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे, की ओर से सुखद भविष्य के लिये पौधे भी भेंट किये गये तथा उन्हें एवं उनके परिजनों को मिठाई खिलाई जाकर सुखद भविष्य की शुभकामनाएं देकर साथ रहने हेतु भेजा गया।

===========

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय ब्लॉक प्रोसेस लैब प्रशिक्षण सम्पन्न

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय ब्लॉक प्रोसेस लैब 12 सितंबर एवं 13 सितंबर को जिले के चार ब्लॉक सैलाना, बाजना, पिपलौदा एवं रतलाम ग्रामीण में आयोजित की गई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग रंजना सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय में शासन की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाना है। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग ,जनजातीय कार्य विभाग , सहकारिता विभाग , खाद्य सुरक्षा विभाग , कृषि विभाग , आपूर्ति विभाग, पशुपालन ,मत्स्यपालन, सीएसओ/एनजीओ आदि को प्रशिक्षण दिया गया।

===============

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा

अभियान की तैयारी के संबंध में विभागीय बैठक संपन्न

महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हमारे परिवारों समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है। इस परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय रतलाम में किया गया।

अभियान का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण व समन्वय से आयोजित किया जायेगा। अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश से 17 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। अभियान के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, रक्तदान शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन तथा स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियां शामिल होगी।

अभियान का उद्देश्य  महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना । मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना । गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप ,  मधुमेह , कैंसर , मुख , स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर जन आंदोलन के रूप में आयोजन किया जाना मुख्य है ।

============

मिलावट के विरुद्ध करवाई में आलोट स्थित दो दुकानों पर लाइसेंस नहीं पाए जाने पर कार्यवाही

कलेक्टर श्री  राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं ओषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध करवाई लगातार जारी है। शनिवार को भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा आलोट क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए ग्राम दुधिया में स्थित महाकाल मावा भट्टी से मावा के नमूने लिए गए।शंकरजी रोड़ आलोट स्थित धानगढ़ किराना से पोहा, तुवर दाल,चावल एवं पोरवाल किराना से डबल गुलाब चायपत्ती के नमूने लिए गए। इन दोनों ही किराना दुकानों के लाइसेंस नहीं पाए जाने पर बिना लाइसेंस का प्रकरण तैयार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा । लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

=============

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा

अभियान की तैयारी के संबंध में विभागीय बैठक संपन्न

महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हमारे परिवारों समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है। इस परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय रतलाम में किया गया।

अभियान का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण व समन्वय से आयोजित किया जायेगा। अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश से 17 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। अभियान के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, रक्तदान शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन तथा स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियां शामिल होगी।

अभियान का उद्देश्य  महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना । मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना । गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप ,  मधुमेह , कैंसर , मुख , स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर जन आंदोलन के रूप में आयोजन किया जाना मुख्य है ।

===========

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा

अभियान की तैयारी के संबंध में विभागीय बैठक संपन्न

महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हमारे परिवारों समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है। इस परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय रतलाम में किया गया।

अभियान का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण व समन्वय से आयोजित किया जायेगा। अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश से 17 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। अभियान के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, रक्तदान शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन तथा स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियां शामिल होगी।

अभियान का उद्देश्य  महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना । मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना । गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप ,  मधुमेह , कैंसर , मुख , स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर जन आंदोलन के रूप में आयोजन किया जाना मुख्य है ।

============

पुनरीक्षण मेपिंग कार्यशाला सम्पन्न

अनुविभागीय अधिकारी सैलाना श्री तरूण जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन पुनरीक्षण मेपिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र ’221- सैलाना’ के बी एल ओ उपस्थित थे।

==============

अनुविभागीय अधिकारी सैलाना श्री तरूण जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन पुनरीक्षण मेपिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र ’221- सैलाना’ के बी एल ओ उपस्थित थे।

=========

पुनरीक्षण मेपिंग कार्यशाला सम्पन्न

अनुविभागीय अधिकारी सैलाना श्री तरूण जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन पुनरीक्षण मेपिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र ’221- सैलाना’ के बी एल ओ उपस्थित थे।

=================

हाई रिस्क गर्भवती महिला की जान बचाई गई प्रसव के पूर्व 4.8 ग्राम हीमोग्लोबिन था रावटी के अस्पताल में सामान्य प्रसव हुआ स्वास्थ्य विभाग की सजगता से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है

जिले के जनजातीय बाहुल्य ब्लॉक बाजना के रावटी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम    भैंतीया में उच्च जोखिम वाली गर्भवती माता की जान बचाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।उच्च जोखिम गर्भवती माता गंभीर रक्त अल्पता से पीड़ित  महिला वैशा गुड्डी भूरिया निवासी भेतीया का टीकाकरण सत्र दौरान  सीएचओ ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा गर्भवती की तीसरी जाँच के दौरान परीक्षण किया गया था। परीक्षण में महिला मध्यम एनीमिया ग्रस्त पाई गई थी । जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर पुनः जाँच हेतु व संस्था आधारित जाँच हेतु भेजा गया, जहाँ ड्यूटी डॉ दिनेश कुमार चौधरी मेडिकल ऑफिसर रावटी द्वारा जाँच करवाकर आयरन सुक्रोस का पहला डोज़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर लगाया गया व शेष 4 डोज़ सीएचओ  ओमप्रकाश पाटीदार  द्वारा लगाए गए ।

19 अगस्त को पुनः उसका फ़ॉलोअप सी एच ओ द्वारा किया गया जिसमे महिला का हीमोग्लोबिन 4.8 ग्राम आया, जिसके कारण महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी भेजा गया,  जिसका ड्यूटी डॉक्टर दीपक मेहता द्वारा चेकअप कर उसका हीमोग्लोबिन कम आने पर एम सी एच अस्पताल रतलाम शासकीय वाहन से रेफर किया गया ।

20 अगस्त को वैशा पति गुड्डू भूरीया के लिए  सीएचओ ओमप्रकाश पाटीदार  द्वारा 2 यूनिट रक्त की व्यवस्था ब्लड बैंक  रतलाम से की गई तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन एमसीएच हॉस्पिटल में कराया गया ।  8 सितंबर को गुड्डी भूरिया  हाई रिस्क  होने  पर उसका  सामान्य प्रसव डॉ दीपक मेहता मेडिकल ऑफिसर रावटी व ड्यूटी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती पूजा धाकड़  द्वारा कराया गया। जिसमे उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया व छुट्टी होने पर माँ व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं  ।

प्रसव पश्चात सीएचओ ओमप्रकाश पाटीदार  द्वारा  गृह आधारित भेंट कर फ़ॉलोअप किया गया , जिसमे जच्चा बच्चा स्वस्थ पाए गए । बिना एक्सचेंज रक्त की व्यवस्था  व सामान्य प्रसव होने पर स्वास्थ्य विभाग को परिजनों ने धन्यवाद दिया , व शासन की सेवाओं से ख़ुश होकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व  सी एम एच ओ,खंड चिकित्सा अधिकारी व पूरी टीम का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}