
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में उमंग दिवस मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में उमंग दिवस से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संपन्न करवाई गईं ।कक्षा नवी , दसवीं , ग्यारहवीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने सामाजिकता , संप्रेषण, अवसरों की उपलब्धता आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर लाल पाटीदार ने कहा कि छात्रों को सफल होना है तो अनुशासन और लक्ष्य का निर्धारण करना पड़ेगा। लक्ष्य छोटे होने चाहिए और समय पालन पर भी ध्यान देना चाहिए। उमंग के प्रभारी नोडल अधिकारी रमेश परमार ने उमंग के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। दिनेश शर्मा ने इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों एवं कक्षा मैसेंजर को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, शिक्षक मंजू बाला सूर्यवंशी, कारुलाल माली, भागीरथ मालवीय, राजेश शर्मा, सतीश गौड़ ,मड़िया परमार,मनीष शर्मा ,जितेंद्र राठौड़ ,राकेश जैन, ज्योति पाटीदार, अनिल राठौड़ ,मोहम्मद असलम, ताराचंद पाटीदार आदि शिक्षक उपस्थित थे।