
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
बरखेड़ी में चातुर्मास का समापन हुआ विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया
ढोढर। ग्राम बरखेड़ी में चल रहे चातुर्मास का समापन हुआ तथा विशाला भंडारे का भी आयोजन रखा गया चातुर्मास संत श्री चैतन्य नंद महाराज नर्मदा तट के द्वारा किया गया भगवान पशुपतिनाथ की स्थापना करने वाले स्वामी प्रतिक्षानंद महाराज की जन्मस्थली बरखेड़ी पर एक संत कुटीर बनाने की नींव रखी गई जिसमें समस्त ग्रामीण जनों का सहयोग प्राप्त हुआ है इस अवसर पर रूप नगर आश्रम के संत प्रहलाद दास, सुजापुर माताजी के संत तथा कालूखेड़ा आश्रम के संत ने भी इस आयोजन में पधारकर अपना आशीर्वाद दिया।
यह जानकारी देते हुए जितेंद्र सिंह चंद्रावत बरखेड़ी ने बताया कि अगले चातुर्मास के लिए भी सभी ग्रामीण जनों ने आग्रह किया है तथा गुरुदेव सभी को आस्वस्त किया। अगले वर्ष चातुर्मास अवश्य होगा तथा फोर लाइन से लगा बरखेड़ी फंटा पर प्रतिक्षानंद महाराज की जन्मस्थली पहुंच द्वारा का निर्माण किया जाएगा तथा एक प्रतिक्षानंद वाटिका का भी निर्माण करने का संकल्प लिया गया।