28 किलोग्राम डोंडाचूरा के साथ तस्कर गांधीसागर पुलिस की गिरफ्त में प्रयुक्त वाहन कार भी जप्त

28 किलोग्राम डोंडाचूरा के साथ तस्कर गांधीसागर पुलिस की गिरफ्त में प्रयुक्त वाहन कार भी जप्त
गांधीसागर- पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीण के व्दारा आदेशित किया गया था जिसके पालन में अति.पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरिल व अनु.अधिकारी पुलिस गरोठ श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीसागर निरी. तरुणा भारद्वाज एवं टीम द्वारा एक मारुती स्विफ्ट कार से 28 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल मश्रुका कीमती 584000 रु का जप्त करने में सफलता हासिल की गई।
थाना गांधीसागर द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 28.08.2025 को नीमच भानपुरा रोड पर राजस्थान पासिंग स्विफ्ट कार क्रं. आरजे 08 सीए 4454 की तलाशी लेने पर उसमें दो काले कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया । एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर से आरोपी रामबिलास पिता रामचरण मीणा उम्र 40 साल निवासी रिछावा थाना अकलेरा जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया गया व डोडाचूरा लाने के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर रामपुरा जिला नीमच निवासी देवीलाल मेघवाल से डोडाचूरा लेना बताया । अवैध मादक पदार्थ 28 कि.ग्रा. डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार कुल मश्रुका कीमती 584000 रु का विधिवत जप्त किया गया व आरोपी रामबिलास पिता रामचरण मीणा निवासी रिछावा थाना अकलेरा जिला झालावाड व देवीलाल पिता रामसिंह मेघवाल निवासी गणेशपुरा थाना रामपुरा जिला नीमच के विरुद्ध थाना गांधीसागर में अप. धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबद्ध कर आरोपी देवीलाल मेघवाल को भी गिरफ्तार किया गया है, डोडाचूरा के स्त्रोत के संबंध में विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी – 1. रामबिलास पिता रामचरण मीणा उम्र 40 साल निवासी रिछावा थाना अकलेरा जिला झालावाड राजस्थान
2. देवीलाल पिता रामसिंह मेघवाल उम्र 38 साल निवासी गणेशपुरा थाना रामपुरा जिला नीमच
सराहनीय भूमिकाः– उक्त कार्यवाही में निरी.तरुणा भारद्वाज, सउनि दौलत सिंह पंवार, प्रआर.794 दुर्गाशंकर मीणा, प्रआर.401 विशाल यादव, आर.143 गोविंद थापा, आर.918 राहुल गरासिया, आर.533 राहुल परमार का सराहनीय योगदान रहा।