धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ

मातृशक्ति ने किया हरतालिका तीज का वृत परायण, वहीं चौक चौराहे,घर घर विराजे गणराजा

भगवान के पास समर्पित भावना कि जमा पूंजी संकट में बीन मांगें मिल जाती हैं – पं. द्विवेदी

सीतामऊ। धर्म कि नगरी छोटी काशी में श्रावण मास में कावड़ यात्रा बाबा भोलेनाथ का अभिषेक पूजा अर्चना तथा कथा भागवत के साथ धर्ममय रहा वहीं भादवा मास में भी भक्तों का भगवान कि भक्ति का उत्साह देखने को मिल रहा है। भाद्रपद कृष्ण पंचमी को गोगा पंचमी व नवमी पर गोगा देव की छड़ी पूजा का आयोजन तथा भद्रपत्र कृष्ण अष्टमी को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव , भाद्रपद कृष्ण द्वादशी को गोवंश की पूजा त्रयोदशी को शिव चतुर्दशी तथा भाद्रपद शुक्ला द्वितीया तिथि को बाबा रामदेव जी के भक्तों द्वारा छड़ी पूजा शोभायात्रा से लेकर महा आरती का आयोजन किया गया। दूसरे दिन भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को हरतालिका तीज पर मातृशक्तियों द्वारा भगवान शिव पार्वती की रात्रिकालीन बेला में पूजा अर्चना कर परिवार के कुशल मंगल कि कामनाएं गई।

दूसरे दिन 27 अगस्त बुधवार को भगवान गणेश के 10 दिए जन्मोत्सव पर नगर के मोहल्लों चौक चौराहे के साथ ही भक्तों द्वारा घर-घर में भगवान गणेश जी की स्थापना के साथ 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया।

इस बार नगर के बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौराहा पर व्यापारीयों द्वारा गणेश जी कि मुर्तियों कि दुकानें 5-7 दिन पुर्व से सजाई गई। नगर में इस बार लगभग 25 से 27 छोटे बड़े मुख्य स्थानों पर गणेशोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से मंदसौर रोड़ पर राधा बावड़ी पर विशाल साज सजावट के साथ गणपति बप्पा अपने परिवार के साथ नाव में सवार और नाव को अंजनि लाल खैवय्या बैठे विराजमान है। दुसरे स्थान इंदू बालोद्यान पर भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पांडल कि आकर्षक साज सजावट कि गई। नगर के शिवाजी चौराहा पर भी भक्तों द्वारा 31 वें वर्ष में भगवान गणपति बप्पा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। नगर परिषद परिसर में गणेशोत्सव पर्व पर श्री गणपति स्थापना की गई। इस अवसर पर विधायक हरदीप सिंह डंग, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला अनिल पांडेय के द्वारा भगवान विघ्न विनाशक की प्रतिमा कि स्थापना कि गई तत्पश्चात अतिथि गणों सभी उपस्थित जनों के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र के कुशल मंगल कि कामना की।

वही नगर के प्राचीन स्थान मार्केट गली और गणपति चौक में भी मंदिर कि भव्य सजावट कि गई तथा गणपति चौक में प्रतिदिन भक्तों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा। नगर के रामद्वारा स्थिति तितरोद दरवाजा प्रांगण में क्षत्रिय खाती समाज द्वारा भव्य पांडाल में गणपति बप्पा कि प्रतिमा कि स्थापना कि गई। इसके अलावा नगर के पुराने स्कूल पोस्ट आफिस रोड़ पर बड़केश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भी भक्तों द्वारा विघ्नहर्ता मंगलमय भगवान कि स्थापना के साथ दस दिवसीय आराधना प्रारंभ हो गई। इसके अलावा नगर के मंदिरों मोहल्लों चौक और घरों में पर भी भक्तों द्वारा भगवान गणेश जी कि स्थापना के साथ दस दिवसीय जन्मोत्सव प्रारंभ हो गया है।

नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला एवं उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत ने कहा कि भगवान गणपति जी विघ्नहर्ता है। बप्पा से प्रार्थना है कि नगर के सभी नागरिक कि विघ्न बाधाओं को दूर करें। और सभी का मंगल करें।

समाजसेवी श्री निर्मल फरकिया एवं रमेश चंद्र मालवीया ने बताया कि संसार खेती के बिना अधुरा है। हमारे भगवान ने वर्षों पूर्व यह बता दिया था। भगवान श्रीकृष्ण गोपालक और भगवान बलराम ने हल धारण कर खेती कि शुरुआत कि थी इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण बलराम आराध्य हैं। वहीं आज से शुरू हुए सुख समृद्धि और हर घर में शुभ और लाभ प्रदान करने वाले गणेश जी के जन्मोत्सव कि आप सभी कि मंगलकामनाएं।

पंडित प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि समर्पित भाव से भगवान कि पुजा अर्चना करने से आशीर्वाद अवश्य मिलता है। यही नहीं भगवान के यहा जमा आपकी भावना रुपी पूजी सुरक्षित जमा रहती है जब जरुरत होती है। संकट में बीन मांगें परमात्मा दे देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}