
सवाई माधोपुर स्टेशन पर जलभराव के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
पश्चिम मध्य रेल ,कोटा मंडल के सवाई माधोपुर स्टेशन पर जलभराव की स्थिति के चलते दिनांक 23.08.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को जाएँगी—
1. गाड़ी संख्या 12956 जयपुर–मुंबई एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22981 कोटा–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा–चाँदेरिया–फुलेरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 04717 हिसार–तिरुपति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 09626 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा–चाँदेरिया–अजमेर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर–चाँदेरिया–फुलेरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व NTES अथवा रेलवे हेल्पलाइन 139 पर अद्यतन स्थिति अवश्य देखें।