माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

कार्यक्रम में मनु प्रिया यादव ने पर्यावरण की शुद्धता व गुणवत्ता बनाए रखने के लिए माटी से गणपति जी बना कर घर पर स्थापना करना चाहिए आप सभी अपने हाथों से गणपति जी बनाकर घर पर स्थापित करें।
कार्यक्रम में अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह, ग्राम उत्थान जन कल्याण समिति श्रीनगर, कर्मभूमि सेवा समिति सानडा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला व परिषद से जुड़े हुए परामर्शदाता अनिल कुमार बागड़ी, शिवाजी बंबोरिया, जगदीश जी मिश्रा, लोकेश कुमार जांगड़े, ललित जी प्रजापति उपस्थित थे।सी. एम.सी.सी. एल. डि.पी. विद्यार्थी ब्लॉक भानपुरा प्रस्फुटन पदाधिकारी नवांकुर सखा सखी और सेक्टर सहायक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया ने किया व आभार जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी द्वारा किया गया। अंत में मुख्य अतिथियों को मिट्टी द्वारा निर्मित गणपति जी की प्रतिमा भेंट की गई तत्पश्चात स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।