मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 अगस्त 2025 गुरुवार

राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में रतलाम जिले की टीम सम्मानित

सीईओ जिला पंचायत श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के करकमलों से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया

भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आज राज्य स्तरीय ‘‘संपूर्णता अभियान’’ समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय ‘‘संपूर्णता अभियान’’ सम्मान समारोह में कलेक्टर सहित रतलाम जिले की पूरी टीम को सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिनिधि के रूप में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव एवं टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। समारोह में टीम से सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी श्री बाल कृष्ण पाटीदार, सीईओ जनपद पंचायत बाजना श्री मनीष भंवर, बीएमओ बाजना डॉ हिमांशु राव एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बाजना सुश्री अंकिता पंड्या को भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले के बाजना विकासखंड में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम योजना अंतर्गत “संपूर्णता अभियान“ का संचालन 4 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक किया गया। इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल 6 प्रमुख संकेतकों पर सघन रूप से कार्य किया जा कर 5 संकेतक में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाकर सेचुरेशन की स्थिति प्राप्त की गई।स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तीन संकेतकों पर कार्य किया गया। पहली तिमाही के भीतर (एएनसी) हेतु पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या (30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) की तुलना में मधुमेह की जांच करवाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या (30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) की तुलना में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की जांच करवाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत पर कार्य किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य की तुलना में तैयार किए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का प्रतिशत, सामाजिक विकास विभाग  (एनआरएलएम) स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड प्राप्त होने का प्रतिशत के  संकेतकों पर कार्य किया।

इसी सतत, समन्वित एवं केंद्रित प्रयास का प्रतिफल यह रहा कि प्रथम पाँच संकेतकों पहली तिमाही के भीतर एएनसी हेतु पंजीकरण, मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया, जो विकासखंड बाजना की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

साथ ही 6 वे संकेतक एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी को रिवॉल्विंग फंड में भी 91.77 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। यह सफलता स्थानीय प्रशासन, विभिन्न विभागों के समन्वय और समर्पित मैदानी अमले की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

============

किसानों भाईयों को कीडे एवं बीमारियों की राकेथाम के लिए आवश्यक सलाह

रतलाम 20 अगस्त 2025/किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला रतलाम के सहायक संचालक श्री भीका वास्के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में रतलाम जिले में वर्षा होने के कारण खरीफ की प्रमुख फसलें जैसे सोयाबीन, मक्का एवं कपास की फसलें अच्छी स्थिति में लहलहा रही है। सोयाबीन फसल में पुरानी प्रजातियां जैसे जे.एस. 9560, जे.एस. 335 की बुआई की गई है। वहां पर धीरे-धीरे पीला मोजेक की समस्या हो रही है। पीला मोजेक जो सफेद मक्खी द्वारा फैलता है जिसका नियंत्रण करने से यह रोग नहीं फैलता हैं। सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए किसान भाई अपने खेत में 7-8 स्थानों पर पीला स्ट्रिकी टेप लगाये। इसके अलावा किसान भाईयों को यह सलाह दी जा रही है कि, बीटा सायफलाथिन + इमिडाक्लोरोप्रिड 500 मिली. या प्रोपेनोफास 500 मि.ली. या लेमडासायलोथ्रिन + थायोमेथाक्साम 125 मि.ली./हैक्टर छिडकाव करें।   मक्का फसल में फॉल आर्मी वार्म कीट का प्रकोप देखा गया है। 1.5 मि.ली. या इमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एस.जी. 220 ग्राम/हैक्टर या प्रोक्लेम एक्स्ट्रा 750 मि.ली. हैक्टर (इमामेक्टिन 5 प्रतिशत + लुफिनोरोन 40 प्रतिशत) का प्रयोग करें। किसान भाई दवाई विक्रेताओं से दवाई खरीदते समय पक्का बिल ले तथा दवाई के बोतल पर लिखे गये निर्देशों को पढ़कर ही कीटनाशक दवाईयों का उपयोग करें। दवाई छिड़कते समय मुंह पर कपडा या मास्क लगाकर छिडकाव करें।

========

“आदि कर्मयोगी अभियान“ का उद्देश्य प्रशासन को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं प्रभावशाली बनाना है- कलेक्टर “आदि कर्मयोगी अभियान“ के लिए मास्टर ट्रेनर्स हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

रतलाम 20 अगस्त 2025/ जिले में “आदि कर्मयोगी अभियान“ के अंतर्गत आज 20 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनजातीय वर्ग की योजनाओ की मूल अवधारणाओं, कार्यप्रणाली तथा क्रियान्वयन संबंधी जानकारियों का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण देना है।

अभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री रंजना सिंह द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में कलेक्टर श्री बाथम ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से विभन्न विभाग के जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमता संवर्धन पर बल दिया जा रहा है, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। “आदि कर्मयोगी अभियान“ का उद्देश्य शासन की लोक-सेवा वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं प्रभावशाली बनाना है तथा यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सहायक आयुक्त ने इस अभियान की आवश्यकता एवं इसकी प्रभावशीलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से मास्टर ट्रेनर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, जिसे वे आगे अपने विकासखंड स्तर पर जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने में प्रयोग कर सकेंगे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंडों को समाहित करता है एवं इसमें सहभागी मास्टर ट्रेनर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म, संचार कौशल, सेवा गुणवत्ता तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित सत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

==========

अश्रुओं के साथ , परिवर्तन के कदम बाल संप्रेषण गृह में मनाया गया विश्व मानवता दिवस

रतलाम 20 अगस्त 2025/आनंद विभाग रतलाम द्वारा 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस  बाल संप्रेषण गृह में आयोजित किया गया। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि एक मानवीय समाज के रूप में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास के लोगों की संकट में मदद करें और उन्हें सम्मानजनक जीवन की परिस्थिति में रहने के अधिकार को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाए। आनंदक विनीता ओझा द्वारा महर्षि अरविंद, महात्मा गांधी के जीवन की कहानियों के माध्यम से उनको सही राह पर चलने की प्रेरणा दी गई । सीमा अग्निहोत्री द्वारा शांत समय में माता-पिता का वर्तमान चेहरा जब वे यहां है और जब वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे तब का चेहरा देखने को कहा गया। उनके अश्रुओं ने बताया कि वे अपनी गलतियों का प्रायश्चित करना चाहते हैं।

मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया ने बालकों  से उनकी मां के नाम पूछकर, मां की ममता को महसूस करने के लिए आग्रह किया। बालकों ने बताया कि बाहर जाने के पश्चात परिवार को सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए वे मेहनत करेंगे। बालकों ने ड्राइवर ,खेती बाड़ी , कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, फास्ट फूड की शॉप, बिजनेस ,स्वयं का रेडीमेड कपड़ों की शॉप और मिठाई की दुकान के माध्यम से अच्छा व्यक्ति बनने की इच्छा जाहिर की। जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने नशे के दुष्परिणाम को एक सच्ची घटना के द्वारा बताया,और नशा मुक्ति हेतु संकल्प दिलाया।बालकों की रचनात्मकता हेतु पेंट कलर ब्रश दिए गए जिससे वे परिसर के अंदर की दीवारों, गमले और गणेश जी को अपनी क्रियात्मकता से रंग सके। आनंदम सहयोगी सुरेंद्र अग्निहोत्री और संजय ओझा के सहयोग से आनंदकों ने बालकों की मां के नाम पर बाल संप्रेषण गृह के बाहरी परिसर में नगर निगम रतलाम द्वारा उपलब्ध कराए गए 11 पेड़ का पौधारोपण किया।

=============

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 21.88 मि.मी. वर्षा दर्ज

रतलाम 20 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 21.88 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 24 मि.मी., जावरा में 27 मि.मी., ताल में 35 मि.मी., पिपलोदा में 23 मि.मी, बाजना में 3 मि.मी, रतलाम में 19 मि.मी., रावटी में 20 मि.मी और सैलाना में 24 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 691.63 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}