भानपुरामंदसौर जिला

अजमेर राजस्थान में Ndps व अन्य प्रकरणों का अपराधी रणजीत सिंह सहित दो आरोपी कंटेनर से डोडा चूरा लें जाते भानपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अजमेर राजस्थान में Ndps व अन्य प्रकरणों का अपराधी रणजीत सिंह सहित दो आरोपी कंटेनर से डोडा चूरा लें जाते भानपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

भानपुरा ।पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा आदेशित किया गया । जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील, SDOP गरोठ श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के कुशल नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे थाना भानपुरा की टीम द्वारा एक कंटेनर से 1211 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त करने मे सफलता प्राप्त की ।

– थाना भानपुरा मे नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना क्षैत्र मे नशा के तश्करो के विरुध्द तलाशी व चैकिग अभियान के दौरान लगातार सूचनाए मिल रही थी कि 8 लेन सुपर एक्सप्रेस वे से बडी मात्रा मे वाहनो मे छुपा कर मादक पदार्थो की तश्करी हो रही है । शिकायतो की तश्दीक हेतु रेंडम वाहन चैकिग लगाई गई इसी दौरान दिनांक 16.08.2025 को थाना भानपुरा मे पदस्थ सउनि मेघराज आर्य व उनकी टीम व्दारा नीमच झालावाड़ रोड 8 लाईन नीमथुर से लेदी तरफ जाने वाले रोड पर वाहन चैकिंग के दोरान एक कंटेनर टाटा कम्पनी का जिस पर नम्बर प्लेट क्रमांक HR 38 U 1448 को लेदी तरफ जाते हमराह फोर्स की मदद से कन्टेनर को रोकने का प्रयास करते नहीं रुका व वाहन चालक द्वारा तेजी से वाहन को लेकर भगाने से शासकीय वाहन की मदद से ओव्हरटेक कर उक्त वाहन को रोका गया पश्चात कंटेनर वाहन के नजदीक जाकर देखने पर वाहन चालक से कन्टेनर के कागजात एवं विल्टी मांगते नही होना बताया जो हमराह पंचान के समक्ष कन्टेनर और चालक का नाम पता पुछते रणजीत सिह पिता दर्शन सिह सिख जाति मजबी सिख उम्र 45 साल निवासी मालवाड़ थाना मेहपुर जिला जालन्धर पंजाब व उसका साथी सन्नी पिता केवलराम सिख जाति मजबी सिख उम्र 36 साल निवासी गांव पिण्डफुलडीवाल थाना 07 नम्बर जिला जालन्धर पंजाब का होना बताया । बाद कन्टेनर चालक रणजीत एवं उसके साथी सन्नी से कन्टेनर ,लोडेड सामान एवं रुट के बारे मे पुछते संतुष्टी पुर्वक जबाब नही दे पाये लिहाजा वाहन चालक व उसके साथी से वैज्ञानिक तरिके से पुछताछ उपरांत एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए कंटेनर की बारिकी से तलाशी ली गई जिसमे नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम मिले जिनको उतरवाकर गिनते खाली 35 ड्रम होना पाये बाद कन्टेनर के अन्दर का स्पेस कम और बाहरी स्पेस ज्यादा पाया जाने से ड्राईवर केबीन की बारिकी से चैकिंग करते स्कीम से बनाई लकडी के फाटक को खोलकर देखते कन्टेनर की टीन कटा हुआ होकर उसके अन्दर काले रंग का प्लास्टिक कट्टे जिनमे डोडाचुरा मादक पदार्थ भरा होना पाया जिन्हे उतरवाकर गिनती करते कुल 60 कट्टे कुल वजन 1211 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा किमती 24 लाख रुपये पाया गया । प्रकरण मे अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया । जप्त शुदा अवैद मादक पदार्थ डोडाचुरा के लाने ले जाने के संबध मे पुछताछ करते उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत और खपत के बारे मे पुछताछ करने हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. रणजीत सिह पिता दर्शन सिह सिख जाति मजबी सिख उम्र 45 साल निवासी मालवाड़ थाना मेहपुर जिला जालन्धर पंजाब

2. सन्नी पिता केवलराम सिख जाति मजबी सिख उम्र 36 साल निवासी

गांव पिण्डफुलडीवाल थाना 07 नम्बर जिला जालन्धर पंजाब

जप्त मश्रुकाः- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 1211 किलोग्राम करीब,35 खाली ड्रम,02 एनड्राईड मोबाईल फोन,

एक कंटेनर HR 38 U 1448 कुल किमती 5000000/- रुपये

सराहनीय भूमिकाः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक आर.सी. दांगी ,उनि जोरसिंह डामोर,सउनि मेघराज आर्य, आर. 775 राकेश अभित,आर. 786 नेमाराम जाट, आर. 730 बनवारी ,आर. 297 धनराज गुर्जर, चालक 579 लक्ष्मणसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}