सेंट्रल नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए

सेंट्रल नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए
आरोपी गूगल ऐप्स के जरिए अमेरिका के डेटा वेंडर्स से विदेशी नागरिकों का डाटा खरीदते थे। फिर X-Lite और IBM ऐप्स से इंटरनेट कॉल कर खुद को Microsoft टेक्निकल सपोर्ट बताकर बात करते।TeamViewer, UltraViewer जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाकर पीड़ित के सिस्टम पर नियंत्रण पा लेते। CMD Prompt खोलकर सिस्टम हैक और बैंक डिटेल्स लीक होने का डर दिखाकर ठगी करते। भुगतान क्रिप्टोकरेंसी या ऐप्स के जरिए वसूला जाता।
गिरफ्तार आरोपी -ध्रुव अरोड़ा, दिल्ली, आकाश तिवारी,फरीदाबाद तरुण, राजस्थान, मयूर नायक, राजस्थान गुरविंदर सिंह,लखीमपुर खीरी सौरभ चंद्रा, दिल्ली प्रत्युमन शर्मा हरियाणा गौरव जसरोटिया हिमाचल प्रदेश कुनाल राजवंशी देहरादून, दिव्यांश उत्तराखंड , अपूर्व, फेजुल, अस्मीत सिंह, हरमनप्रीत ,रितु राजपूत औरेया , सुकृति पंजाब
कुल गिरफ्तार:-18 आरोपी, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं
बरामद: 23 लैपटॉप, 25 हेडसेट, 17 मोबाइल, पेन ड्राइव, फर्जी ID कार्ड आदि।