
चौमहला /झालावाड़
शिव पुराण कथा का तीसरे दिन में प्रवेश ,शिव भजनों पर नृत्य में भाव विभोर हुई महिलाएं , गणमान्य जनों का किया सम्मान

संस्कार दर्शन न्यूज /रमेश मोदी
भोले बाबा नाम से ही भोले नहीं ,मन से भी बहुत भोले हे उनके समान दूसरा कोई दानी नहीं ,देवो व दानवों सहित सभी जीवों पर समान करुणा बरसाने वाले देवो के देव महादेव की कृपा भव सागर से तार देती हे ,सावन के पावन माह में उनकी कथा श्रवण करने वालो भक्तों की भोले बाबा हर मनो कामना पूरी करते हैं ,
श्री वनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय शिव पुराण कथा आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई हे , कथा की पूर्णाहुति व महाप्रसादी 4 अगस्त के साथ ही कथा विश्राम होगा
कथा वाचक विद्वान पंडित दुर्गेश तिवारी धारियां खेड़ी ने अपने तीसरे दिन की कथा में उपस्थित जन समुदाय के समक्ष भगवान शंकर की लीलाओं शिव भक्ति व शिक्षाप्रद प्रसंगों का वर्णन किया ,जिनका श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर श्रवण किया ,वही कथा में महिलाओं ने संगीतमय शिव भजनों पर जम कर आत्मविभोर होकर नृत्य किए ,कथा में आगामी दिनों में भगवान शिव द्वारा रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाने का प्रयास ,रावण अहंकार भंग त्रिपुरासुर वध,शिव तांडव की उत्पत्ति ,शिव तांडव जैसे कई प्रसंगों का वाचन किया जाएगा ,आज की कथा में भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता , पत्रकारगणों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया ,सभी ने आरती का लाभ लिया ,इस आयोजन में सामाजिक संगठनोंके पदाधिकारियों ,नगर के भी गणमान्य नागरिकों , व महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही ,जिन्होंने शिव महिमा पर आधारित भक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां दी वही आयोजक परिवार ने अंतिम चार दिनों की कथा में सावन माह का पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेने का अनुरोध किया ।