सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ
सकल ब्राह्मण समाज,सीतामऊ द्वारा प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

सकल ब्राह्मण समाज,सीतामऊ द्वारा प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

अध्यक्ष धनश्याम शर्मा ने सम्मेलन के बारे में स्वागत भाषण दिया। सुश्री अर्चना व्यास ने महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी को सम्मेलन के बारे में परिचित करवाया! सम्मेलन के बारे में सभी का परिचय कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पधारे समाज के अध्यक्षों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस भवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने भी परिचय सम्मेलन के बारे में विचार व्यक्त कर कार्यक्रम की प्रशंसा की! परिचय सम्मेलन में आस पास एवं दूरदराज क्षेत्रों क म.प्र., राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आये अभिभावकों को बधाई दी। लगभग 55 गाँव / शहरों से 135 अविवाहित युवक -युवतियों 135 ने मंच पर उपस्थित होकर अपना परिचय दिया।