मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जुलाई 2025 रविवार

////////////////////////////////////

पशुपालक पशुधन बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें

मंदसौर 19 जुलाई 25/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के अंतर्गत पशुपालकों को कार्यशील पुंजी की आवश्यकता की पूर्ति हेतु पशुपालन गतिविधियों से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालक पशुधन बीमा योजना का लाभ लेकर अपने पशुधन हानि को रोक सकते हैं। एक पशुपालक द्वारा अधिकतम 10 पशुओं का बीमा कराया जा सकता है। पशुओं में होने वाली गलघोटू, एक टगीया, खूर पका, मुँह पका आदि बीमारियों की रोकथाम हेतु नजदीकी संस्था से संपर्क कर टीकाकरण का लाभ लें। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कृत्रिम गर्भाधान की सफलता के लिये गांव के समस्त निकृष्ट सांडों का बधियाकरण नजदीकी संस्था में करायें।

भारत शासन एवं राज्य शासन के सहयोग से जिले के पशुपालकों को घर पहुंच उपचार आदि की सेवायें देने हेतु चल पशु चिकित्सा इकाई 1962 कमशः मंदसौर, दलौदा, मल्हारगढ, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ, गरोठ एवं भानपुरा में संचालित है, पशुपालक 1962 कॉल सेन्टर पर कॉल कर सशुल्क 150 रू प्रति पशु सेवा का लाभ प्राप्त करें।

प्रगतिशील पशुपालक मादा बछिया (फिमेल कॉफ) की प्राप्ति हेतु गाय,भैंस के गर्मी (हीट) आने पर सेक्स सोर्टेड सीमन के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान करावें। समस्त पशुपालक विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में स्थानीय पशु चिकित्सक से संपर्क कर योजनाओं का लाभ उठावे।

=============

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध – कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर 19 जुलाई 25/ मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जिले में 16 जून से 15 अगस्‍त 2025 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध किया गया है।

इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि ने किसी प्रकार का मत्स्याखेट एवं परिवहन व विक्रय न करे एव ना ही इन कार्यों में सहयोग दे। नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

————–

गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण 31 जुलाई तक होगा

मंदसौर 19 जुलाई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( NADCP-FMD ) योजना के अंतर्गत जिले के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्यक्रम 31 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण किया जाएगा। खुरपका-मुँहपका बीमारी होने पर पशुओं के मुंह में छाले एवं पेरों में घाव हो जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पशु पलकों को आर्थिक नुकसान होता है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमांक बीमारी एक पशु में होने पर पूरे ग्राम के पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण ही है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्‍थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाएं।

===========

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 19 जुलाई 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

=========

शामगढ पुलिस द्वारा नवीन कानून के तहत फरार आरोपीगणो के विरुद्द की कार्यवाही

· थाना शामगढ के सनसनीखेज अपराध मे फरार ईनामी आरोपी य़शवन्त सिंह सौधिया राजपुत निवासी खाईखेडा व तरुण सिंह राजपुत निवासी खजुरीपंथ के विरुद्ध की गई भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 के तहत कार्यवाही माननीय न्यायालय द्वारा जारी उद्घोषणा आदेश के उपरान्त भी पेश नही हुए फरार ईनामी आरोपी भारतीय न्याय संहिता धारा 209 मे न्यायालीन उद्घोषणा के उपरान्त फरार आरोपीगणो के पेश ना होने पर सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है

फरार आरोपी- 01 यशवन्त सिंह उर्फ जसवन्त सिंह सौधिया राजपुत पिता कालुसिंह सौधिया राजपुत निवासी जुनाखेडा खाईखेडा थाना शामगढ जिला मंदसौर (म.प्र.)  02 तरुण सिंह पिता सज्जन सिंह चन्द्रावत निवासी खजुरीपंथ थाना शामगढ जिला मंदसौर (म.प्र.)

फरार ईनामी आरोपीगणो की तलाश एंव गिरप्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कूरील एवं SDOP सीतामउ श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे को माननीय न्यायालय द्वारा जारी उद्घोषणा के उपरान्त भी पेश नही होने पर फरार ईनामी आरोपीगण के विरुद्द कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया था।

=======

पिकअप चालक ने मारी दो बाइक को टक्कर, एक युवती की मौत, चार लोग घायल , धुंधड़का हादसे से मचा कोहराम

धुंधड़का/मंदसौर- शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , यह भीषण दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी , हादसे की भयावहता इतनी थी कि एक स्कूटी के दो टुकड़े हो गए और पिकअप वाहन भी खाई में जा गिरा_

कैसे हुआ हादसा

_प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार धुंधड़का और दलोदा के बीच एक तेज गति से आ रही पिकअप (MP 43 जी 3687) ने पहले सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी , स्कूटी पर दो सगी बहनें – भावना और अंकिता सोनी सवार थीं , टक्कर के कारण दोनों हवा में उछलकर नीचे गिरीं , पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी टकरा गई और पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा_

मृतका की पहचान

हादसे में गंभीर रूप से घायल अंकिता सोनी (22 वर्ष) निवासी शांतिकुंज कॉलोनी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई , अंकिता की बहन भावना अभी मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

=========

साई पब्लिक स्कूल दलौदा की बस दुर्घटना मामले में दोषियों पर कार्यवाही व अन्य स्कूल बसों की जांच हो
अ.भा.वि.प. ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर की मांग

मन्दसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंदसौर नगर इकाई के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन देकर साईं पब्लिक स्कूल दलौदा की बस दुर्घटना मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि 19 जुलाई को साईं पब्लिक स्कूल दलौदा की बस लदुसा मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन विद्यार्थी घायल हुए और अन्य छात्र-छात्राएं बाल-बाल बचे है। इस घटना ने विद्यालय प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर किया है।
जांच में सामने आया है कि विद्यालय के वाहन में निम्न आवश्यक सुरक्षा संसाधन नहीं थे, विद्यालय बस में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं है, फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक उपचार किट) का अभाव था। वाहन चालक की पृष्ठ भूमि लाइसेंस व मेडिकल, फिटनेस की जानकारी संदिग्ध है।’ बस की स्थिति जर्जर व असंतुलित है। बस में महिला अटेंडेंट, सहायक, सुरक्षा स्टाफ उपस्थित नहीं था। बस में छात्र-छात्रों की संख्या अधिक थी। जो सुरक्षा नियम को उल्लंघन को दर्शाता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मंदसौर नगर इकाई मांग की कि आज की दुर्घटना के लिए विद्यालय प्रबंधक पर कार्यवाही की जाए, सभी स्कूल बसों की यातायात नियमों के अनुसार जांच की जाएं,  जिन वाहनों के कैमरे फर्स्ट एड बॉक्स सहायक स्टाफ नहीं है उन्हे तत्काल जप्त की जाएं। वाहन चालकों के लाइसेंस पुलिस वेरिफिकेशन व मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य की जाएं,  भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए विद्यालय को सुरक्षा नीति लागू करने हेतु बाध्य किया जाएं।
ज्ञापन में कहा कि एक सप्ताह के अन्दर उचित कार्यवाही न होने पर और जिले में संचालित सभी विद्यालय बसों की जांच न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।
========
बैंकों का 56वां राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया

मंदसौर। शनिवार को मंदसौर नगर की केनरा बैंक की स्टेशन रोड़ शाखा में बैंकों का राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया। इस तारतम्य में मंदसौर नगर की विभिन्न बैंकों की शाखाओं से कर्मचारीगण व अधिकारीगण शामिल हुए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बैंक राष्ट्रीयकरण की महत्ता पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीयकरण से समाज के निम्न स्तर के वर्ग को भी लाभ हुआ है। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का क्रियान्वयन भी हुआ है।
उक्त कार्यक्रम में सभा को कॉमरेड रमेशचन्द्र जैन, अमित वर्मा, गजेन्द्र तिवारी, शिवरमण पाटीदार, शिव शास्ता, वीरेन्द्र कुमार भावसार, रवि कुमार गेहलोत, मंगलेश राठौर ने संबोधित किया। सभा में दीपक परमार, प्रकाश नायक, मुकेश सैनी, तरूण कुमार भी शामिल हुए। सभा का संचालन जिनेन्द्र कुमार राठौर ने किया व आभार मिथुन राठौर ने माना।
=======
म.प्र.विद्युत कंपनी कर्मचारी संघ फेडरेशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए

मन्दसौर। म.प्र.वि. कंपनी कर्मचारी संघ फेडरेशन मंदसौर वृत्त के सभी पदाधिकारियों/कार्यकारिणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय श्रम शिविर में संपन्न हुई। बैठक के शुरुआत में विद्युत फेडरेशन के संस्थापक महामंत्री, पूर्व विधायक स्व. डी पी पाठक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री डी.एस. चंद्रावत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में विद्युत विभाग में संगठन कि जागरूकता और सक्रियता बहुत आवश्यक है। आने वाले समय में म. प्र. शासन ऊर्जा विभाग द्वारा नियमित पदों पर भर्ती किया जाना है इसमें संविदा कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियुक्त करवाने हेतु नीति निर्धारण करवाने हेतु कंपनी कर्मचारी संघ फेडरेशन लगातार प्रयास कर रहा है सभी सदस्यों से आह्वान किया गया है कि संगठन को मजबूत बनाने में तन, मन, धन से सहयोग करें।
कार्यक्रम को रीजनल सेक्रेट्री अरुण राठौर, मल्हारगढ़ डिविजन के अध्यक्ष जावेद हुसैन बाबर, आनंद राव जाधव, सुरेश श्रीवास्तव, डी.के. पाठक, मंदसौर के संवरक्षक राजेंद्र चाष्टा, जगदीश पाटीदार, गरोठ के अध्यक्ष महेंद्र सोनी, सीतामऊ के अध्यक्ष राजवीर सिंह शक्तावत ने भी संबोधित किया। सभी डिवीजन / वृत शाखा का पुनर्गठन करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
गरोठ डिविजन शाखा के संवरक्षक आर एस सेठिया, एन के गुप्ता, अध्यक्ष पद पर महेंद्र सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष जी आर मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष प्रवीण भावसार, रमेश मालवीय, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा सचिव सुभाष छालीवाल, सीतामऊ डिविजन शाखा के संवरक्षक के एस देवड़ा, के एस भट्ट, गणपत लाल बीलोदिया अध्यक्ष पद पर राजवीर सिंह शक्तावत, कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना खान मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कारूलाल बामनिया, उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडे, नंदकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश नारायण शर्मा, सचिव श्यामलाल चौधरी मंदसौर डिविजन शाखा के संवरक्षक एस एल पाटीदार, राजेंद्र चाष्टा, जगदीश पाटीदार, अध्यक्ष पद पर नरेंद्र राव नवले, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित कोचट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिवल्लभ डपकरा, उपाध्यक्ष महेश पाटीदार, प्रमोद शर्मा, प्रकाश मिमरोट, कारू लाल जाटव, कोषाध्यक्ष आर सी भट्ट, सचिव यश जमरा, कार्यालय सचिव अंकित मोड़, संगठन सचिव नरेंद्र आर्य, प्रचार सचिव वीरेंद्र हाड़ा सहसचिव विजेंद्र सिंह चौहान, मंदसौर वृत शाखा के अध्यक्ष पद पर दिलीप शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर खरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पटेल, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, तेजमल साधु, मनोज बबाना, सचिव दीपेंद्र सिंह चौहान प्रचार सचिव प्रकाश लोहार, महिला प्रतिनिधि नेहा सोमपुरा, पुष्पा धनोतिया, अलका पंवार कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश तनान, नारायण शर्मा, सुनील सोलंकी, राहुल चाष्टा, अरविंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह चंद्रावत, सुरेंद्र सिंह डोडिया, प्रकाश गिर, रमेश सुथार, कमलेश दायमा, शाहिद खान, अंबा लाल माली, महेंद्र सिंह चौहान, संदीप पाटीदार, विमल दामोदर, कोमल धाकड़, हेमंत मराठे, प्रवीण विजय, प्रदीप जोशी, मुकेश मीणा, ओमप्रकाश खिंचावत, मनीष गौर, मुकेश जाटव, भूपेंद्र गोस्वामी, सुरेश मालवीय शोभित श्रीवास्तव, एजाज एहमद, जगदीश राठौड़, विकास डीडवानिया, बंटी कुमावत, द्वारका प्रसाद को बनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रीजनल सेक्रेट्री अरुण राठौर ने किया और आभार अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}