MP अफजलपुर थाना क्षेत्र का व्यक्ति पिस्टल व तीन जिन्दा कारतुस के साथ निम्बाहेड़ा पुलिस के हथे चढ़ा गिरफ्तार

MP अफजलपुर थाना क्षेत्र का व्यक्ति पिस्टल व तीन जिन्दा कारतुस के साथ निम्बाहेड़ा पुलिस के हथे चढ़ा गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 16 जुलाई। जिले के8 कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने हाईवे रोड जलिया पर नाकाबंदी के दौरान एमपी निवासी एक आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व तीन जिन्दा कारतुस जब्त किये हैं। मामले में एक कार को भी जब्त की गई हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर निगरानी रख कार्यवाही करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक राजस्थान ने नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कानि. हरविन्दर सिंह, कानि. शिशपाल. राकेश, रामकेश, सुमित कुमार व बहादुर सिह द्वारा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी एएसआई सूरज कुमार को जरिये मुखबीर सूचना मिली की नीमच की तरफ से एक मारूती सुजूकी फॉक्स कार आ रही हैं जिसमें चालक के पास अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतुस होने की पूर्ण सम्भावना हैं। सूचना अनुसार नीमच की तरफ से आई मारूती सुजूकी कार को नाकाबन्दी स्थल पर बेरियर लगाकर रोका गया। कार चालक 48 वर्षीय रमेश चन्द्र पाटीदार पुत्र टेकचन्द पाटीदार निवासी रठाना, थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर (म.प्र.) की तलाशी में एक अवैध पिस्टल व तीन जिन्दा कारतुस मिले।
उक्त पिस्टल व जिन्दा कारतुस व कार को जब्त कर आरोपी रमेश चंद्र पाटीदार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रमेश चन्द्र पाटीदार से पिस्टल व कारतुस की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
======