मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 जुलाई 2025 गुरुवार

////////////////////////

पौधारोपण कर वायुदूत एप के माध्यम से अंकुर पोर्टल पर फोटो/सेल्फी अपलोड करें

रतलाम 16 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य मे हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु को समृद्ध रखने के उद्देश्य से म.प्र. शासन पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देश से जनसहभागिता से व्यापक वृक्षारोपण अभियान अंकुर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रदेश के सभी नगरों एवं गांवों में पौधारोपण कर अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत रोपित समस्त पौधों को वायुदूत एप के माध्यम से अंकुर पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।सभी विभाग एवं आम जन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वायुदूत अंकुर एप गूगल प्ले स्टोर से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation डाउनलोड कर पंजीयन करते हुए प्रत्येक रोपित पौधो का फोटो सेल्फी के साथ अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।

============

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2025 में कृषकों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रतलाम 16 जुलाई 2025/ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों पर ऋणी/अऋणी/कालातीत (डिफॉल्टर) कृषकों की फसलों का बीमा कराने हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। जिन कृषकों के द्वारा किसी भी बैंक से केसीसी लोन नहीं लिया है वह कृषक अपना आवेदन भरकर आधार कार्ड, बचत बैंक पासबुक एवं बही(पावती) की छायाप्रति, बुवाई प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, फार्मर आईडी एवं खरीफ हेतु निर्धारित बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रति हेक्टर प्रीमियम के साथ (खरीफ सीजन हेतु सोयाबीन की 1040 रुपए प्रति हेक्टेयर, मक्का 800 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं कपास फसल की कीमत राशि का 5 प्रतिशत हेक्टर प्रीमियम 3150 रुपए) जमा कर फसल बीमा करवाए। आवेदन संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित या निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करा कर फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

==========

जन चेतना विद्यालय में दिव्यांगजनों के अभिभावकों स्वयंसेवी संस्थाओं तथा शिक्षकों हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 16 जुलाई 2025/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी भोपाल तथा जिला प्रशासन रतलाम के सहयोग से जन चेतना विद्यालय रतलाम में दिव्यांगजनों के अभिभावकों स्वयंसेवी संस्थाओं तथा शिक्षकों हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीआरसी भोपाल के पुनर्वास अधिकारी श्री कुतुबुद्दीन नियाजी द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात सीआरसी भोपाल के व्याख्याता विशेष शिक्षा श्री विशाल शर्मा द्वारा दिव्यंका की शीघ्र पहचान तथा हस्तक्षेप की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 150 लोग लाभान्वित हुए। अंत में आभार जन चेतना विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश तिवारी द्वारा किया गया।

=============

दिव्यांगजन एवं वृद्धजन नागरिकों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर 21 जुलाई से 26 जुलाई तक

रतलाम 16 जुलाई 2025/ जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रतलाम एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के आपसी सहयोग से एडिप योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण तथा वृद्धजनों को सहायक उपकरण जैसे बैटरी वाली साइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, एम आर किट, नकली दांत चश्मा आदि उपकरणों के चिन्हांकन प्रदाय किए जाने हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन 21 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है। शिविर 21 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट में, 22 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा में, 23 जुलाई को जनपद पंचायत पिपलौदा में, 24 जुलाई को जनपद पंचायत सैलाना में, 25 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में एवं 26 जुलाई को जनपद पंचायत बाजना में आयोजित होगा।

उपकरण चिन्हांकन शिविर में संबंधित दिव्यांग आय प्रमाण पत्र/ यू डी आई डी कार्ड, समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट आकार के दो फोटो लाना अनिवार्य है। शिविर में केवल वह हितग्राही ही पात्र होंगे जिन्होंने गत तीन वित्तीय वर्षों में किसी भी अन्य स्रोत से निःशुल्क कोई भी उपकरण प्राप्त नहीं किया हो।

=======

पीएम श्री कन्या शिक्षा परिसर , बिबडोद पर स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया गया

रतलाम 16 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, इस क्रम में आज शा.पी.एम श्री कन्या शिक्षा परिसर बिंबडोद रतलाम पर शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 440 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ. किरण गोस्वामी आरबीएसके चिकित्सक , सेक्टर कनेरी सुपरवाइजर श्री सुरेश पाठक , श्री विनोद गहलोत, गुल्फशा बी सी एच ओ, ए एन एम, तथा बिबडोद की समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।स्कूल स्वास्थ्य परीक्षण में छात्राओं की सिकल सेल एनिमिया, हीमोग्लोबिन, तथा अन्य स्वास्थ्य जांच और परीक्षण किया गया तथा एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयरन फोलिक एसिड की गोलिया भी प्रदाय की गई , स्वास्थ्य परीक्षण में अन्य बिमारीयों की, जाँच कर उपचार, दिया गया। गम्भीर बिमारी से पीड़ित छात्राओं को रेफर किया गया।

सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा उपस्थित स्टॉफ को बालिकाओं की प्रति मंगलवार के मध्याह्न भोजन पश्चात आयरन की नीली गोलियां खिलाने हेतु बताया गया। तथा स्कूल में ओ आर एस कार्नर बनवाने हेतु समझाइश दी गई।

==============

दुर्घटनाग्रस्त गंभीर मरीज को स्वास्थ्य उपचार लाभ मिला

रतलाम 16 जुलाई 2025/ सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मरीज को आवश्यक सर्जरी के उपरांत उपचार कर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। हाट रोड रतलाम निवासी मरीज अशफाक पिता हवीब खान उम्र 35 वर्ष का दिनांक 8 जुलाई को रात्रि 9:30 बजे तितरी मथुरी रोड पर पर एक्सीडेंट हुआ था, जिन्हें पुलिस द्वारा नजदीकी प्राइवेट अस्पताल मे प्रारंभिक इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।. मरीज होश में नहीं था। उनको चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई थी। बाद में परिजनों द्वारा दूसरे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, परन्तु वहां भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, एक दिन बाद परिजनों ने मरीज को जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती करवाया । सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. बी एल तापड़िया के द्वारा उनका इलाज किया गया ।. मेल सर्जिकल वार्ड में मरीज का इलाज डॉ बी एल तापड़िया के कुशल नेतृत्व मे, समस्त मेल सर्जिकल वार्ड के नर्सिंग स्टाफ द्वारा की गई स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल से आज 18 जुलाई 2025 को स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। मरीज के परिजनों के द्वारा डॉ तापड़िया एवं समस्त मेल सर्जिकल वार्ड के नर्सिंग स्टाफ आभार व्यक्त किया गया।

=============

नाप-तौल विभाग द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पंपों की जांच

रतलाम 16 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं नियंत्रक नाप-तौल म.प्र. भोपाल द्वारा दिए गए पेट्रोल एवं डीजल संस्थानों के निरीक्षण करने के आदेश के पालन में निरीक्षक/प्रभारी सहायक नियंत्रक नाप-तौल विभाग श्री भारत भूषण द्वारा रतलाम जिले के पेट्रोल एवं डीजल संस्थानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें संस्थानों पर स्थित पेट्रोल एंव डीजल पंपों से प्रदाय हो रहे पेट्रोल एवं डीजल की मात्रा का परिक्षण किया गया। परिक्षण में प्रदाय मात्रा नियमानुसार सही प्रदाय होना पाई गई साथ ही संस्थानों के बैंलनाकार भूमिगत भण्डारण टैंकों में भरे डीजल एवं पेट्रोल में पानी होने की भी जांच की गई जिसमें टैंकों में पानी की मात्रा होना नहीं पाया गया। इसी तारतम्य में संस्थान मेसर्स अंबिका बॉयोंफ्यूल, ग्राम धामनोंद, बासबाड़ा रोड, जिला रतलाम म.प्र. पर जांच की गई। जांच में संस्थान पर स्थित एक डिस्पेंसिंग पंप दो नोजल युक्त स्थित पाया गया। उक्त डिस्पेंसिंग पंप को नियमानुसार समयावधि में पुनः सत्यापन एवं मुद्राकंन नहीं कराना पाया गया, जो विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 सहपठित मध्य प्रदेश विधिक माप विज्ञान नियम 2011 क नियम 13 (6)/21 और 19(8)/21 का उल्लंघन और दण्डिनिय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। भविष्य जांच निरंतर जारी रहेगी।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}