मंदसौर जिलासीतामऊ
नशा मुक्ति अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना में शपथ भी दिलाई गई

नशा मुक्ति अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना में शपथ भी दिलाई गई
सीतामऊ/ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 15.07.25 को जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना स्कूल में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ थाना प्रभारी सीतामऊ, चौकी प्रभारी साताखेड़ी के निर्देशन में जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना के उप प्रिंसिपल श्री नकवी की उपस्थिती में स्कूल के बच्चों को “नशे से दूरी हैं जरूरी” के अंतर्गत नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया नशे के दुष्परिणामों से संबंधित शॉर्ट वीडियो क्लिप के द्वारा वह नशे से दूर कैसे रहा जाए बताया गया। सभी उपस्थित बच्चों व स्कूल स्टाफ को शपथ भी दिलाई गई।