श्रावण माह में शिव की भक्ति में डूबें भक्त, नगर गरोठ में सजे सभी शिव मंदिर

श्रावण माह में शिव की भक्ति में डूबें भक्त, नगर गरोठ में सजे सभी शिव मंदिर
गरोठ ।श्रावण माह भगवान आशुतोष के भक्तों के लिए एक विशेष महत्व रखता है पूरा महीने भोलेनाथ के भक्त अपनी भक्ति में लीन रहते हे। श्रावण माह में पूरे क्षेत्र में कावड़ यात्रा सहित अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे है जिसमे हजारो की संख्या में भक्त उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाते है। ऐसे में श्रावण माह के प्रारंभ में ही नगर गरोठ में सभी शिव मंदिरो को आकर्षक सजाया गया और बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया, इस माह मे भजन किर्तन, शिवपूराण, जैसे आयोजन हो रहे हे ऐसे में भक्तो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
श्रावण मे गरोठ नगर के मृत्युंजय महादेव, राजराजेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, औकिरेश्वर महादेव, निलकंठेश्वर महादेव त्रिवेणी महादेव, खाकीजी मंदिर विराजित महादेव, सभी शिवालयो पर प्रतिदीन बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया जा रहा हे और महाआरती के पश्चात् महाप्रसादी वितरीत की जा रही है।