युवाओं के लिए 10वीं के बाद कृषि के क्षेत्र में भी है करियर – कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर. के. मेनारिया

युवाओं के लिए 10वीं के बाद कृषि के क्षेत्र में भी है करियर – कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर. के. मेनारिया
नीमच -किसी देश की आर्थिक व्यवस्था का आंकलन उस देश की खेती किसानी की स्थिति से होता है देश की 70% जनता तो रोजगार के क्षेत्र में खेती किसानी से ही जुड़ी हुई है ।श्री एग्रीकल्चर एकैडमी नीमच के डायरेक्टर एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर. के. मेनारिया ने बताया कि कृषि क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावना है नवीन तकनीकों का प्रसार भी कृषि के क्षेत्र में हुआ है जैसे की पोली हाउस, हाइड्रोपोनिक, पर्ल फार्मिंग इत्यादि इन सबके बावजूद भी आज इस क्षेत्र में युवा शक्ति की कमी है ।यानी युवाओं के लिए यहां करियर की अथाह संभावना है ।खास तौर से अध्ययन और स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष संभावना है अगर आप 10वीं पास है तो आप शासन द्वारा मान्यता प्राप्त (DAESI )कोर्स में एडमिशन लेकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं,जिसमें आप 1 वर्षीय कोर्स कर डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं एवं खाद,बीज और कीटनाशक की दुकान खोल अपने करियर की शुरुआत करके अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं । शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं एग्रीकल्चर डिप्लोमा का यह अंतिम वर्ष है ।यदि इस वर्ष के बाद किसी को खाद,बीज कीटनाशक की दुकान खोलनी होगी तो( बीएससी एग्रीकल्चर )जो की 4 वर्षीय पाठ्यक्रम होता है वह करना अनिवार्य होगा ।जिन विद्यार्थियों ने (बीएससी एग्रीकल्चर )नहीं कर रखा है यह जो विद्यार्थी 4 साल की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं वे श्री एग्रीकल्चर ऐकेडमी नीमच पर आकर परामर्श जरूर ले या मो .7828122201 ( डॉ. आर.के.मेनारिया (कृषि वैज्ञानिक ) से संपर्क भी कर सकते है ।